-पंजाब को मदारी की जरूरत नहीं, भाजपा व सहयोगी पार्टियों की सरकार जरूरी: राज नंबरदार
--मनप्रीत बादल तथा पूरे मंत्रिमंडल ने कैप्टन से किया दगा, बठिंडा से मनप्रीत को भगाने की जरूरत
--बठिंडा निवासियों को मनप्रीत ने लूटने का किया काम, चुनाव में भुगतने होंगे अंजाम
--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं पंजाब के हितैषी, गठबंधन के तहत राज नंबरदार की जीत पर भाजपा लगाएगी मोहर: विनोद बिंटा
बठिंडा। "ना भय, ना भ्रष्टाचार, इस बार बठिंडा से राज नंबरदार" का नारा शहर की हर गली मुहल्लों में गूजने लगा है। इस नारे से विरोधियों की नींद उड़ा रखी है। भाजपा गठजोड़ के उम्मीदवार राज नंबरदार की चुनाव मुहिम तेज होते ही गली मुहल्लों में कमल का फूल दिखाई देने लगा है। भ्रष्टाचार व भय से मुक्ति का वायदा कर नारा बुलंद करते हुए राज नंबरदार ने जहां नामांकन पत्र दाखिल किया वही जिला भाजपा टीम द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के तहत सहयोगी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के बठिंडा शहरी से उम्मीदवार राज नंबरदार की जीत का आगाज एकजुट होकर कर दिया गया। राज नंबरदार के पक्ष में भाजपा ही नहीं बल्कि शहर के प्रमुख व्यापारी भी मैदान में उतरकर उन्हें विजयी बनाने के लिए काम कर रहे हैं। विनोद बिंटा जिला प्रधान भाजपा, मोहन लाल गर्ग, सुखपाल सरां व अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि आज राज नंबरदार की जीत की नींव बठिंडा शहर से भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल द्वारा रख दी गई है और पंजाब में भाजपा की अगुवाई वाली डबल इंजन गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवार राज नंबरदार के हक में प्रचार शुरू कर दिया गया और इसका आगाज विशाल बैठक दौरान भाजपा व सहयोगी पार्टियों के वर्करों को राज नंबरदार द्वारा संबोधित करके किया गया। इस दौरान भाजपा के जिला प्रधान विनोद बिंटा, मोहनलाल गर्ग, प्रदेश सचिव सुखपाल सरां, सुनील सिंगला, एडवोकेट नवीन सिंगला, अशोक बालियांवाली, शामलाल बांसल, नरिंदर मित्तल, राजेश नोनी, आशुतोष तिवाड़ी, संदीप अग्रवाल, एडवोकेट बबीता गुप्ता, परमिंदर कौर, संयुक्त अकाली दल के लीगल एडवाइजर छिंद्रपाल सिंह बराड़ के अलावा भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल के समस्त पदाधिकारी तथा वर्कर उपस्थित थे। इस दौरान विनोद बिंटा ने कहा कि पंजाब में डर और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार जरूरी है तथा भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल द्वारा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ते हुए नया पंजाब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहरी सीट से सहयोगी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस द्वारा राज नंबरदार को मैदान में उतारा गया है और समस्त भारतीय जनता पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है व राज नंबरदार की जीत के लिए एकजुट होकर आम जनता से वोटों की मांग करती है। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों द्वारा एकजुट होकर प्रचार के लिए दिन-रात एक कर दिया गया है और पंजाब में कमल खिलने की तैयारी हो चुकी है। इस दौरान राज नंबरदार ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब का हमेशा ही भला सोचा और मोदी सरकार की पंजाब पक्षीय नीतियों को देखते हुए ही यह समझौता किया गया है। उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल पर तंज कसते हुए कहा कि मनप्रीत बादल ने कांग्रेस पार्टी ही खत्म कर दी और बठिंडा तो क्या पूरे पंजाब में लूटपाट व दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बठिंडा नंबर वन की तरफ जा रहा था, जिसको मनप्रीत बादल ने बिल्कुल खत्म करने के कगार पर पहुंचा दिया और यही कारण रहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह व उन्होंने कांग्रेस से किनारा किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किए गए प्रत्येक वादे को पूरा किया गया था, परंतु कुछ ऐसी स्कीमें थीं, जिनके लिए मनप्रीत बादल ने खजाना खाली होने का बहाना बनाकर एक रूपया भी खजाने में से नहीं दिया और कैप्टन साहब के सीएम पद से हटते ही चन्नी को 33 हजार करोड़ रुपए जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल व पूरा मंत्रिमंडल, एक साजिश के तहत कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाना चाहते थे, ताकि पंजाब को पूरी तरह लूटा जा सके। राज नंबरदार ने कहा कि कांग्रेस में बठिंडा के किसी भी कांग्रेसी की पूछ पड़ताल नहीं है, यहां तक की चुने हुए पार्षदों की भी प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि उनका सपना बठिंडा को नंबर वन बनाना तथा बठिंडा के नौजवानों को रोजगार युक्त बनाना है और यह सपना पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा तथा संयुक्त अकाली दल की गठबंधन सरकार द्वारा ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि मदारी को पंजाब के निवासी कभी भी सीएम की कुर्सी नहीं सौंपेंगे और आम आदमी पार्टी का पंजाब में कोई आधार नहीं है, वहीं कांग्रेस पार्टी को मनप्रीत बादल तथा मंत्रिमंडल ने पंजाब से खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि बठिंडा निवासियों से वह वोटों की मांग बठिंडा को नंबर वन बनाने के लिए कर रहे हैं और बठिंडा निवासी उन्हें इस बार मौका जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि बठिंडा के लिए किसी तरह का कोई अलग मेनिफेस्टो तैयार नहीं किया जाएगा, बल्कि बठिंडा के विजन को उनके द्वारा मेनिफेस्टो में ही दर्ज करवा दिया गया है और जल्द ही पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा तथा संयुक्त अकाली दल द्वारा मेनिफेस्टो का ऐलान कर दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बठिंडा के लिए अलग मेनिफेस्टो जारी करना मनप्रीत बादल की ड्रामेबाजी थी, परंतु पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा व संयुक्त अकाली दल द्वारा किसी तरह की कोई ड्रामेबाजी नहीं की जाएगी तथा अगर मेनिफेस्टो में किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ तो वह इस्तीफा देकर घर आ जाएंगे।
No comments:
Post a Comment