मनप्रीत बादल ने किया लोगों से वायदा-पंजाब के साथ शहर में नए प्रोजेक्ट लाने की सोच के साथ करेंगे काम
बठिंडा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहर के विभिन्न वार्डों में जहां जनसभाओं को संबोधित किया वही लोगों को घरों में जाकर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान शहर की कांग्रेस लीडरशीप के नेता उनके साथ रहे। वित्त मंत्री व विधानसभा चुनाव में बठिंडा शहरी क्षेत्र से उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि बठिंडा व पंजाब के लिए मेरे पास एक अलग सोच है। वह पंजाब व बठिंडा को विकास के नए रास्ते में लेकर जाना चाहते हैं। इसमें शहर में नए प्रोजेक्ट लाने के साथ लोगों की जिंदगी को सुगम बनाने के लिए योजनाए लागू करने का काम उन्होंने पांच साल में किया है। अभी भी कई काम अधूरे हैं जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें लोगों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह वायदा करते हैं कि वह पंजाब व बठिंडा केलिए बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएंगे जिससे नौजवानों को जहां रोजगार मिलेगा वही शहर देश के विकसित शहरों में गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि बठिंडा के लोग सीवरेज व बरसाती पानी की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन पूर्व सरकारों ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन उन्होंने सबसे पहले शहर के ड्रेन सिस्टम को सुधारने का काम किया व अब बरसात के कुछ मिनट बाद ही पानी की निकासी संभव हो रही है। वही शहर में पार्किंग की समस्या विकराल हो रही थी। पिछली सरकारे योजना बनाती रही लेकिन उनकी सरकार में मल्टी पार्किंग का काम शुरू हुआ व जल्द ही धोबी बाजार से लेकर आसपास के दर्जनो बाजारों में लोगों को वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सकेगी। शहर की सब्जी मंडी को मार्डन बनाने से लेकर लाइन पार इलाके को ओवरब्रिजों से जोड़ने का काम उनके कार्यकाल में शुरू हुआ व अब शहर व्यापारिक नजरिये से आगे बढ़ेगा। शहर के बाजारों को खुला करने के साथ प्रमुख बाजारों की नुहार बदली गई है। वही लोगों के लिए बिजली बिलों की समस्या थी जिसे आधा कर दिया गया व कोरोना काल के बिल माफ किए गए। पानी सीवरेज के हजारों रुपए बकाया थे जो लोग भरने में असमर्थ हो रहे थे लेकिन उनकी सरकार ने उसे माफ कर लोगों को राहत देने का काम किया है। लोगों के हितों के लिए जो काम हो सकते थे वह उन्हें पूरे करवाए व आगामी पांच साल में रहती योजनाओं को भी पूरा किया जाएगा। मनप्रीत सिंह बादल ने शहर के विभिन्न वार्डों में जनसभाओं को भी संबोधित किया व लोगों को कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।
No comments:
Post a Comment