बठिंडा। वित्त मंत्री व बठिंडा शहरी इलाके से कांग्रेस के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने अपनी चुनाव मुहिम तेज करते विभिन्न वार्डों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने मनप्रीत बादल का भव्य स्वागत करते उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। शहर में मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से करवाए गए अभूतपूर्व विकास को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। मनप्रीत बादल ने बठिंडा के बसंत बिहार, भागू रोड, लाल सिंह नगर, प्रताप नगर में बैठकों को संबोधित किया। वही इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 30,31,32 में भी आयोजित सभाओं में लोगों को आश्वासन दिया कि उनके इलाके के विकास के लिए उनकी तरफ से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में इलाके के पार्षदों ने जो पेडिंग काम वार्डों में करवाने के लिए उन्हें कहा उन्होंने बिना किसी देरी के वह काम करवाएं। लोगों को स्वच्छ पेयजल सुविधा प्रदान करने के साथ सीवरेज व सड़कों को दुरुसत किया। वही लाइन पार इलाके के दो प्रमुख सरकारी स्कूल शहीद संदीप सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर व लाल सिंह नगर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल को माडल स्कूल बनाने के साथ स्मार्ट टैक्लाजी के साथ जोड़ा गया। आज इस इलाके में स्थित सभी सरकारी स्कूलों की काया पलट की गई जबकि पिछली अकाली दल की सरकारों में इन स्कूलों की दशा सुधारने के लिए कोई भी काम नहीं हो सका। संजय बस्ती, लाल सिंह नगर, सहित दो दर्जन से अधिक इलाके रेलवे क्रांसिग के चलते परेशान थे व उन्हें घंटो शहर जाने के लिए रेलवे फाटकों पर खड़ा रहना पड़ता था। उन्होंने पहल कदमी करते ओवरब्रिज का काम शुरू करवाया जो प्रगति पर चल रहा है व जल्द ही लोगों को इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने शहर के विकास व तरक्की के लिए फिर से उन्हें पंच साल देने के लिए अपील की ताकि शहर में रहते प्रोजेक्टों को भी जल्द पूरा किया जा सके। इस दौरान उनके साथ स्थानीय पार्षद व कांग्रेस की आला लीडरशीप भी हाजिर रही।
No comments:
Post a Comment