--शहर निवासियों के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए लड़ रहा हूं चुनाव: राज नंबरदार
--एक एक वोट जाएगा मोदी सरकार को, पंजाब में बनेगी डबल इंजन सरकार: नरिंदर मित्तल
बठिंडा, 2 फरवरी ()। अपने भावी विधायक राज नंबरदार का बठिंडा शहर के विभिन्न बाजारों में आम जनता द्वारा भव्य स्वागत करते हुए उन्हें जगह-जगह फूलों के हार पहनाए गए। जगह-जगह बठिंडा निवासियों द्वारा कमल के फूलों की बरसात करते हुए राज नंबरदार को विधानसभा भेजने का प्रण लिया गया। जगह-जगह रखी गई नुक्कड़ बैठकें विशाल रैलियों का रूप धारण करती हुई नजर आई, जिससे साफ हो गया कि बठिंडा की फिजा से इस बार समाज सेवक राज नंबरदार जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे। इस दौरान राज नंबरदार ने कहा कि वह बठिंडा शहर निवासियों के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद हर घर में खुशियों का माहौल होगा। उन्होंने कहा कि बठिंडा निवासियों के एक एक वोट की कीमत है और भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन को पड़ने वाला प्रत्येक वोट मोदी के खाते में जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों को विश्वास दिलाया कि वह जीत के बाद सबसे पहले नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए प्रयास करेंगे, उसके बाद शिक्षा, सेहत और रोजगार से बठिंडा को युक्त किया जाएगा। इस दौरान नरिंदर मित्तल ने कहा कि एक एक वोट कमल को जाने का मतलब है, बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाना और यह तभी संभव है, जब पंजाब में भाजपा गठबंधन वाली डबल इंजन सरकार बने और राज नंबरदार को भारी मतों से विजय बनाएं। इस दौरान उनके साथ नरेश जैन, बीबी गुरविंदर कौर मांगट, शामलाल बांसल, नवीन सिंगला, छिंदर पाल बराड़, उमेश शर्मा, विजय सिंगला, अशोक बालियांवाली, राजेश नोनी, नरेश मेहता, जयंत शर्मा, वरिंदर शर्मा, मदन लाल, आशुतोष तिवाड़ी, वीनू गोयल, बबीता गुप्ता, हैप्पी भुच्चो, के अलावा भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल के समस्त पदाधिकारी व वर्कर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment