बठिंडा। शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठजोड़ के उम्मीदवार सरुपचंद सिंगला ने बठिंडा शहरी विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस दौरान उनके पक्ष में जहां अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने गत दिवस जनसभा को संबोधित किया वही सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा के विभिन्न वार्डों में जनसभा को संबोधित करते कहा कि बठिंडा शहर के विकास के लिए उनकी सरकार में सर्वाधिक काम किए गए। बठिंडा में एम्स अस्पताल, कैंसर अस्पताल, हवाई सेवा, रिंग रोड, फोरलैन जैसे प्रोजेक्टों को उनके समय में शुरू करवाकर पूरा करवाया गया। किसी समय रेत के टीलों के तौर पर पहचान बनाने वाले बठिंडा को पंजाब के सबसे विकसित शहरों में शामिल करवाया गया। वही पिछले पांच साल में कांग्रेस ने शहर के लोगों के लिए एक भी प्रोजेक्ट नहीं लगाया। मनप्रीत सिंह बादल चुनावके दौरान दावा कर रहे हैं कि वह बठिंडा में इंडस्ट्री लेकर आएंगे व नौजवानों को रोजगार देंगे लेकिन पांच साल में उन्होंने बठिंडा के लिए क्या किया इसका जवाब उनके पास नहीं है। उन्होंने शहर के लोगों को इस बार पंजाब में अकाली-बसपा गठजोड़ की सरकार बनाने के लिए आगे आने की अपील की वही बठिंडा शहरी सीट से सरुप चंद सिंगला को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने घोषणा की है कि सरुपचंद सिंगला को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेंगे तो उन्हें अकाली दल गठजोड़ की सरकार बनने पर एक्साइज व टैक्सटेशन मंत्री बनाया जाएगा। इससे शहर में इतना विकास होगा कि पंजाब ही नहीं बल्कि देश के नामवर शहरों में शामिल होगा। वही सरुपचंद सिंगला कहा कि वह लोगों की सेवा में दो दशक से राजनीतिक तौर पर हाजिर रहे व आज भी खड़े हैं। बठिंडा में कानून व्यवस्था का राज लाने व विकास का फिर से दौर शुरू करवाने के लिए अकाली दल को वोट डाले व उन्हें विजयी बनाए ताकि वह शहर के विकास को गति दे सके। इस दौरान रवि कुमार धोबियाना ने कांग्रेस को अलविदा कहकर अकाली दल में घर वापसी की। वही सरुपचंद सिंगला ने संजय नगर स्थित गोरखनाथ आश्रम में जाकर संतों का आशिर्वाद लिया। हरसिमरत कौर बादल की तरफ से अमरपुरा बस्ती में कांग्रेस व आप को छोड़कर अकाली दल में शामिल होने वाले वर्करों का भी स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें