बठिंडा। आम आदमा पार्टी के बठिंडा शहरी क्षेत्र से उम्मीदवार जगरुप सिंह गिल ने सिरकी बाजार में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते पंजाब की कांग्रेस सरकार व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पांच साल पर कांग्रेस का चुनाव मैनिफेस्टों बनाया। इसमें कहा कि नशे के जड़ से समाप्त कर देंगे लेकिन आज भी पंजाब में नशा हर घर में बिक रहा है। उन्होंने कहा था कि हर घर में एक व्यक्ति को रोजगार देंगे लेकिन पांच साल हो गए एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला। पंजाब सरकार शगुम स्कीम 5100 रुपए व 5 मरले का प्लाट गरीबों को देने की बात कही लेकिन आज तक नहीं दिया। वही धोबियाना बस्ती जैसे इलाकों में लोंगो के घर तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया। बठिंडा के लोग कांग्रेस से खुश नहीं है, अब लोग जागरुक हो चुके है इसका जबाव वह चुनाव में मनप्रीत सिंह बादल से मांग रहे हैं। जहाज व मोटरसाइकिलों व साइकिलों के कारखाने लगाने का दावा किया बठिंडा में वह कारखाना तो लाए नहीं पर एक जाहज का माडल चौक में खड़ा कर दिया। कन्हैया चौक में जहाज खड़े करने से नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता। अब किस मुंह से लोगों से वोट मांग रहे हैं। मनप्रीत बादल व उनकी टीम लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जिसके चलते लोग अब मनप्रीत बादल का साथ नहीं दे रहे हैं। जगरूप गिल ने कहा कि लोगों का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है। आप के पास साल 2027 तक रोड मैप है वह लोगों को बढिया शिक्षा, फ्री बिजली, एक हजार रुपए गरंटी राशि देने के साथ कई नई योजना देने का वायदा कर रहे हैं व इन वायदों को सरकार बनने पर हर हाल में पूरा किया जाएगा।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें