बठिंडा : बठिंडा जिले के छह विधानसभा सीटों में अभी तक आए रुझानों में आम आदमी प्रत्याशियों ने पांच सीटों पर लीड बनाई हुई है तो रामपुरा की सीट पर शिअद ने तीसरे राऊंड में बढ़त बना ली हैं बठिंडा शहरी के आठ राउंड खुल चुके हैं, जहा पर आम आदमी पार्टी के जगरूप सिंह 32906 वोट से आगे हैं तो तलवंडी सबो से चार राउंड में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बलजिंदर कौर 2877 वोट से आगे चल रही है। इसके अलावा बठिंडा देहाती के भी पाच राउंड खुल चुके हैं, जहा पर आम आदमी पार्टी के अमित रतन 12346 वोट से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार भुचो मंडी के पाच राउंड से आप के मास्टर जगसीर सिंह 13216 में वोट से आगे चल रहे हैं। मौड़ मंडी से आप के पाच राउण्ड में सुखबीर सिंह 10496 वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि रामपुरा में अभी तक चार को राउंड खोला है, जहा पर पहले दो राउंड में आप के बलकार सिंह सिद्धू 890 वोट से आगे चल रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड में शिअद के सिकन्दर सिंह मलूका ने बढ़त बना ली है। अब तक यहा पर चार राउंड में मलूका 868 वोट से आगे हो गए हैं।
पंजाब में नई सरकार के लिए जनता का
फैसला वीरवार शाम तक सबके सामने होगा। जिला बठिंडा में 8.33 लाख मतदाताओं ने
किसके हक में फैसला सुनाया है, उसकी तस्वीर भी साफ
हो जाएगी। जिले में 20
फरवरी को कुल 78.19 प्रतिशत मतदान के
बाद जिले की छह सीटों पर 69 उम्मीदवारों की
किस्मत ईवीएम में बंद है और कुछ ही समय में ईवीएम खोली जाएंगी। रामपुरा से आप के
बलकार सिद्धू, भुचो से आप के मास्टर जगसीर सिंह आगे
बठिंडा जिले की 6 विधानसभा सीटों में
से 5 सीटों पर पहले राउंड के नतीजे आ चुके
हैं। इसमें सभी जगह पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। रामपुरा से आप
के बलकार सिद्धू, भुचो से आप के मास्टर जगसीर सिंह, बठिंडा शहरी से आप
के जगरूप सिंह, बठिंडा देहाती देहाती से आप के अमित
रतन व मोड मंडी से आपके सुखबीर सिंह माईसर खन्ना ने बढ़त बनाई हुई है। अभी तक
तलवंडी सबो की सीट से कोई रुझान नहीं आया हैबठिंडा जिले की 6 विधानसभा सीटों में
से 5 सीटों पर पहले राउंड के नतीजे आ चुके
हैं। इसमें सभी जगह पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। रामपुरा से आप
के बलकार सिद्धू, भुचो से आप के मास्टर जगसीर सिंह, बठिंडा शहरी से आप
के जगरूप सिंह, बठिंडा देहाती देहाती से आप के अमित
रतन व मोड मंडी से आपके सुखबीर सिंह माईसर खन्ना ने बढ़त बनाई हुई है। अभी तक
तलवंडी सबो की सीट से कोई रुझान नहीं आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें