-सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को घोषित कर रखा है महाअभियान इसलिए पूरा संसाधन एक तरफ लगाने की मुहिम
बठिंडा। आगामी 17 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाला तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान (पोलियो एनआईडी राउन्ड) स्थगित कर दिया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इम्युनाइजेशन डिवीजन के एडवाइजर (आरसीएच) डॉ प्रदीप हालदार द्वारा सभी राज्यों को लिखे पत्र में अपरिहार्य कारणों से इस अभियान के स्थगित करने की सूचना दी गयी है। यह अभियान कब चलेगा इस बारे में बाद में तय किया जायेगा। वही दूसरी तरफ बताया जा रही है कि सरकार अपना पूरा ध्यान 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैकसीनेशन मुहिम में लगाना चाहती है जबकि नेशनल पल्स पोलियो मुहिम 17 से 19 जनवरी तक चलाया जाना था। हालांकि 16 स देश भर में महाअभियान के तौर पर कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर राउड शुरू होने हैं इस स्थिति में सेहत विभाग के पास जो भी साधन व संसाधन है वह यहां लगेगा। पोलियो अभियान में 0 से 5 साल के तक की उम्र के 153055 बच्चों को यह बूंदें पिलाईं जानी है। इस राउंड दौरान बच्चों को कवर करने के लिए जिले के अंदर 699 बूथ, 32 ट्रांजिट टीमें, 29 मोबाइल टीमें, 1247 घर से घर जाने वाली टीमों का गठन किया गया था। फिलहाल सरकार का मानना है कि उक्त टीमे अपना पूरा ध्यान एक मुहिम की तरफ लगा सके इसके लिए जरूरी था कि पोलियो अभियान को कछ समय के लिए स्थिगित किया जाए।
दूसरी तरफ सेहत विभाग जनवरी में शुरु होने वाले पहले चरण में 4359 गवर्नमैंट और 4798 प्राईवेट कर्मियों को वैक्सीन लगाकर मुहिम में शामिल कर रहा है। सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा.तेजवंत सिंह के नेतृत्व में नेशनल पल्स पोलियो राउंड और कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर दफ़्तर डिप्टी कमिशनर बठिंडा में जिला टास्क फोर्स की मीटिंग गत बुधवार को आयोजित की गई थी। इस मीटिंग की अध्यक्षता डिप्टी कमिशनर बठिंडा बी. श्रीनिवासन की तरफ से गई थी। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए सेहत विभाग की तरफ से मुकम्मल तैयारियाँ कर ली गई हैं। टीकाकरण के साथ सम्बन्धित समूह आधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीं.सी.जी.आई.( ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया) की तरफ से दो वैक्सीन को एमरजैंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। आने वाले दिनों में जो भी गाईड लाइन सरकार की तरफ से प्राप्त होंगी उन हिदायतों की पालना करते हुए यह टीकाकरण मुहिम शुरू कर दी जाएगी। जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने जानकारी देते बताया कि पहले चरण में 4359 गवर्नमैंट और 4798 प्राईवेट लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में फरंट लाईन वर्कर और तीसरे कृपा में 50 साल की उम्र से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरन किया जायेगा और चौथे चरण में 50 साल से कम उम्र के जो (पहले किसी रोग से पीडित हैं) जिसमें शुगर, टी.बी., दिल के रोग, हाईपरटैनशन आदि बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह मुहिम काफी समय तक चलानी पड़ेगी व इस दौरान टीका लगाने के बाद मोनिट्रिंग की भी जरूरत होगी। इसमें सेहत विभाग को पूरी ताकत लगाने हिदायते दी गई है।