फिरोजपुर। कोरोना वायरस के चलते करीब 10 महीनों से बंद पड़े अदालती केसों की फिजिकल सुनवाई संबंधी चर्चा करने के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा राज्य की बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने लॉ भवन चंडीगढ़ में मीटिंग की।
इस संबंधी जानकारी देते हुए स्थानीय बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट कुलजिन्द्र सिंह संधू ने बताया कि मीटिंग में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की बार एसोसिएशनों में से 15 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसकी आगे एक मीटिंग पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्री रवि शंकर झा के साथ हुई, जिसमें चीफ जस्टिस श्री झा ने कमेटी को आश्वासन दिया कि जल्द ही अदालतों में सारी श्रेणी के मामलों की फिजिकल सुनवाई शुरू होगी।
श्री संधू ने बताया कि करीब 10 माह से बंद पड़ी अदालतों के चलते उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिनके अदालतों में चेक, परनोट और खर्चे संबंधी केस चल रहे हैं। श्री संधू ने कहा कि इस मीटिंग के बाद अब अदालतों में मामलों संबधी सुनवाई होने की उम्मीद जगी है।
No comments:
Post a Comment