बठिंडा. जिले में रविवार को एक ओर कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। हरियाणा के डबवाली के गांव जोगिया वाला के रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति की गत दो जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद परिजनों की तरफ से इलाज के लिए बठिंडा के पावर हाउस रोड स्थित गोल्ड मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आठ दिन के इलाज के बाद रविवार सुबह कोरोना पाजिटिव मरीज की अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य मणिकरण शर्मा, जग्गा सहारा, पंकज कुमार ने मृतक का शव उसके गांव जोगिया वाला पहुंचा और वहां पर सहारा टीम ने पीपीई किटस पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी कोरोना रिपोर्ट में एक मरीज एसएएस नगर धर्मशाला वाली गली, माडल टाउन फेस वन, माडल टाउन फेस तीन, बेअंत नगर,बीड तलाब बस्ती व गांव चाउके से एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 33 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके है, जिसमें केवल बठिंडा जिले के 9248 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि 8000 मरीज ठीक होकर घर चले गए है। जिले में अब सिर्फ 175 केस एक्टिव है।
No comments:
Post a Comment