बठिडा : शिक्षा विभाग में की जाने वाली टीचरों की भर्ती को लेकर ली जा रही मास्टर कैडर की परीक्षा के तहत रविवार को साइंस विषय की परीक्षा ली गई। शहर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूल में बनाएं गए केंद्रों में 1178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 106 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इस दौरान स्थानीय कैनाल कालोनी में स्थित सरकारी आदर्श स्कूल में पेपर लीक होने की अफवाह से परीक्षा केंद्र में खलबली मच गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि पेपर लीक होने की जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है, वह सिर्फ एक अफवाह ही थी। उनका कहना है कि परीक्षा खत्म होने के साथ ही सभी पेपर अमृतसर के लिए भेज दिए हैं। इसके चलते तय समय पर परीक्षा हुई। इस बार सिर्फ पांच केंद्रों में परीक्षा ली गई। जिसमें कैनाल कालोनी आदर्श स्कूल, माल रोड सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एमएचआर स्कूल, कमला नेहरु गुरु नानक स्कूल, गुरकाशी स्कूल शामिल थे।
पेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षा
पेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षापेपर लीक की अफवाह के बीच मास्टर कैडर की भर्ती के लिए हुई साइंस की परीक्षा
शिक्षा विभाग में की जाने वाली टीचरों की भर्ती को लेकर ली जा रही मास्टर कैडर की परीक्षा के तहत रविवार को साइंस विषय की परीक्षा ली गई। शहर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूल में बनाएं गए केंद्रों में 1178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 106 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।
रविवार को सिर्फ एक परीक्षा ली गई थी। बाजार वाले केंद्र जैसे की एसएसडी लड़कों का स्कूल, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास परीक्षा खत्म होते ही ट्रैफिक जाम हो गया था। हालांकि शनिवार की तरह इस बार जाम काफी लंबा नहीं रहा। हमें कोई जानकारी नहीं है
पेपर लीक होता तो, उस समय ही पूरे राज्य में परीक्षा रद कर दी जाती। परीक्षा के समय पर ही शिक्षा विभाग द्वारा फ्लाइंग की टीमें पहले तैयार कर दी जाती हैं। अगर ऐसा कोई केस होता तो हमारे ध्यान में जरूर आता। इस बारे में हमें कोई जानकारी ही नहीं है।
--इकबाल सिंह बुट्टर, उपजिला शिक्षा अधिकारी
No comments:
Post a Comment