बठिंडा. जिला पुलिस ने गत शनिवार को विभिन्न जगहों से 3 हजार नशीली गोलियां, 3 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 110 लीटर लाहन व 20 लीटर अवैध शराब बरामद कर पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गांव कालझरानी के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार जसपाल सिंह निवासी गगड़ जिला श्री मुक्तसर साहिब को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से तीन हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना नंगदढ़ में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआइ निर्मल सिंह ने गश्त के दौरान आरोपित इकबाल सिंह निवासी गहरी देवी नगर बठिंडा को तीन किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार गया। वहीं थाना नंदगढ़ के हवलदार गुरमीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जंगीराणा में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ परमजीत सिंह ने गांव भाई बख्तौर में छापेमारी कर 10 लीटर लाहन व 3 बोतल अवैध शराब बरामद कर आरोपित गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के हवलदार कुलविंदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव बीड़ बहमण रोड से आरोपित महिंदर सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती को 20 लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नथाना के हवलदार हरमिंदर सिंह ने गांव नथाना में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित दलबीर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
दहेज प्रताड़ना के मामले में पति पर दर्ज करवाया महिला ने केस
बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में हरियाणा निवासी एक पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, आरोपित पति की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता विवाहिता की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच करने के बाद की है। पुलिस को शिकायत देकर रजनी बतरा निवासी माडल टाउन ने बताया कि उसकी शादी हरियाणा के यमुनानगर निवासी अनुराग छलिया के साथ हुई थी। उसके परिजनों ने अपनी हैसयित अनुसार उसकी शादी में दहेज का सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसका पति उसे ओर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और उसे तंग परेशान करने लगा। इतना ही नहीं आरोपित ने उसके दहेज का सारा सामान खुर्द-बुर्द कर भी कर दिया। अपने पति के रोज के प्रताड़ना से परेशान होकर वह अपने मायके रहने लगी और मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति अनुराग छलिया पर केस दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment