- महिला को बिना अनुमति के अंदर जाने से सुरक्षा गार्ड से रोका तो आगबबूला हुए आरपियों ने किया हथियारों से लैस होकर हमला
- चार अन्य हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापामारी
बठिंडा.बीती आठ जनवरी को एनएफएल टाउनशिप के सिक्योरिटी गार्ड
पर हथियारों से जानलेवा हमलाकर उसकी एक टांग तोड़ने वाले आधा दर्जन युवकों में से
दो आरोपित युवकों की पहचान हो गई है, जबकि पांच आरोपित अभी अज्ञात है, जिनकी पहचान करने के
लिए पुलिस प्रयास कर रही है। फिलहाल थाना थर्मल पुलिस ने आरोपित काला सिंह निवासी
कोठे अमरपुरा बठिंडा व रोहित निवासी एनएफएल कालोनी बठिंडा के खिलाफ विभिन्न धाराओं
के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों
आरोपित अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गौर हो कि
भुच्चो खुर्द निवासी हरविंदर सिंह ने बताया कि वह एनएफएल टाउनशिप में बतौर
सिक्योरिटी गार्ड तैनात है। गत आठ जनवरी को वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उस दिन
आरोपित काला सिंह की भाभी कर्मजीत कौर एनएफएल के स्टोर से राशन लेने के लिए जा रही
थी। उनके पास एनएफएल टाउनशिप के अंदर जाने की किसी भी अधिकारी की परमिशन नहीं थी
और उसने अपनी ड्यूटी समझते हुए उसे गेट पर रोक दिया और अपने अधिकारियों से बातचीत
करने के बाद ही अंदर जाने दिया। इसी बात को लेकर आरोपित काला सिंह व रोहित के साथ
पांच अज्ञात युवक गेट पर आएं और लोहे की राड और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस
दौरान हमलावारों ने ईंट पत्थर भी सिक्योरिटी गार्ड पर बरसाएं। इस हमले में उसकी एक
टांग टूट गई, वहीं वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना गेट पर लगे
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह हमलावर आएं
और हमलाकर मौके से फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी हवलदार प्रीतम सिंह ने बताया
कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दो आरोपितों की पहचान कर ली गई है, जबकि पांच की पहचान
होनी अभी बाकी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है, जल्द ही आरोपितों को
गिरफ्तार कर अन्य आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment