बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रबधू Neha Jindal की शिखर पर लोकप्रियता, विरोधी भी परेशान


बठिंडा.
 शहर के प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है। दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले सबसे पहले तेज प्रचार करने वाली नेहा जिंदल को इलाके के हर वर्ग से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। महिला शक्ति के तौर पर उभरी नेहा जिंदल को गणेशा बस्ती, आजाद नगर व प्रजापत कालोनी व नामदेव रोड में महिलाओं ने जबरदस्त हुंकारा दिया है। यही नहीं हर वर्ग के लोग उनकी वाक्यशैली से प्रभावित होकर पसंद कर रहे हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खुद नेहा को उत्साहित करते कहा कि वह चुनाव प्रचार में सबसे आगे हैं व उनकी जीत निश्चित है। इलाके के लोग उन्हें भावी डिप्टी मेयर के तौर पर देख रहे हैं। उनका कहना है कि नगर निगम में पहुंचने के बाद उनकी लंबे समय से लटकी आ रही समस्याओं को हल करवाने में वह सक्षम है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने लाकडाउन के दौरान इलाके के हर वर्ग की दिन रात एक कर जिस तरह से सेवा की उससे भी इलाके केे लोग काफी प्रभावित है व उन्हें विश्वास है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नेहा जिंदल उनके दुख सुख में खड़ी होकर उनके इलाके की समस्याओं को हर करेंगे। 

मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल ने वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस  टिकट पर नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारी हासिल कर अपना चुनाव प्रचार तेज कर रखा है। वही पिछले दो माह में वह हर घर में दो से तीन बार जाकर उन्हें मिल चुकी है। वही चुनाव आचार सहिता लगने से पहले उन्होंने इलाके की दर्जनों समस्याओं को वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व वरिष्ठ कांग्रेस जयजीत सिंह जौहल के सहयोग से हल भी करवाया है। गत मंगलवार को नेहा जिंदल ने अपने समर्थकों के साथ जिला चुनाव अधिकारी के सामने अपने नामजदगी पत्र दाखिल किए।इस दौरान नेहा जिंदल ने कहा कि कांग्रेस के विकास के आधार पर चुनाव लड़ने का असर शहर के हर वार्ड में देखने को मिल रहा है इस बार वह भारी मतों के साथ विजय होंगे।इस मौके पर इलाके के सैकड़ों समर्थकों ने जनसभा में नेहा जिंदल के पक्ष में इकट्ठा होकर उनका समर्थन किया। नेहा जिंदल ने कहा कि इलाके का हर पक्ष से विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्हें विश्वास है कि लोग उन्हें चुनावों में भारी मतों से जीत दिलाएंगे। नेहा जिंदल को इलाके के लोगों ने अपना समर्थन देकर उनकी मुहिम को बल दिया है। गली मुहल्ले में दूसरे दलों के उम्मीदवार अभी चुनाव प्रचार की शुरूआत कर रहे हैं लेकिन नेहा जिंदल ने पूरे इलाके में तीन बार अपना चुनाव प्रचार पूरा कर लिया है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने कहा कि शहर में कांग्रेस के चार साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। ओवरब्रिज, रिंग रोड, स्लैज कैरियर का काम, हर गली मुहल्ले में स्पाट सड़के, सीवरेज व एलईडी लाइटे लगाई गई। वही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को फोन भी दिए ताकि वह आनलाइन पढ़ाई कर सके। इसमें पहले आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को सहायता दी वही जिले के हर स्कूल की कायापलट की गई इसके लिए करोड़ों रुपए का फंड जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेहा जिंदल घर-घर जाकर वोट मांग रही है व इस दौरान केवल चुनाव प्रचार ही नहीं कर रहे बल्कि लोगों की समस्याओं को भी हल करवाने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आचार सहिंता लागू होने से पहले समाज सेवी मनोज जिंदल ने गली मुहल्लों की तमाम समस्याओं को हल करवाने के लिए दिन रात एक किया।इस दौरान नेहा जिंदल के पक्ष में विभिन्न इलाकों में टीमों का गठन कर चुनाव प्रचार तेज कर रखा है। इसमें प्रमुख तौर पर गणेशा बस्ती में धर्मपाल, अमर सिंह ठाकुर, अश्वनी कुमार, केवल कृष्ण, सिकंदर ठाकुर, गौरव मंगला, सुखदेव सिंह, विजय कुमार, करण सिंह, गगन कुमार,  गुलशन करियाणा, राम प्रापर्टी, कांसल चक्की वाला , वही आजाद नगर से बिंदर टैंट रजीव मेडिकल, प्रजापत कालोनी में श्री राम, डा. गुरमीत, हीरा लाल, पिंकी कुमार, सतपाल एचपी और नामदेव रोड से मेजर सिंह, दर्शन सिंह, गुरमीत जस्सल, मान सर्विस स्टेशन वाले अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।  

वार्ड नंबर 24 में कांग्रेसी उम्मीदवार श्याम लाल जैन के पक्ष में किया वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने चुनाव प्रचार, नगर निगम चुनाव में विकास के आधार पर जीत का विश्वास जताया


बठिंडा।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नगर निगम चुनावों के मद्देनजर शहर के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के उम्मीदवार श्याम लाल जैन के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित किया। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि श्याम लाल जैन इलाके के पुराने चेहरे ही नहीं बल्कि एक विश्वनसीय राजनेता है जो लोगों के बीच हर समय रहते हैं व उनके दुख सुख में हमेशा साथ खड़े रहे हैं। कांग्रेस नगर निगम चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है व शहर का विकास की उनकी प्राथमिकता है। पिछले चार साल में लोगों की हर समस्या का हल किया। 


लोगों को सबसे बड़ी दिक्कत लाइन पार इलाके में जाने की होती थी पटियाला फाटक के पास रेलवे क्रांसिग के कारण लोग घंटे खडे रहते थे लेकिन कांग्रेस ने आते ही इस क्षेत्र को शहर के साथ जोड़ने की योजना बनाई व रेलवे से अनुमति हासिल करने के साथ पुल के लिए बनती राशि जमा करवाकर काम शुरू करवाया। वही इलाके में सड़क, पानी, सीवरेज की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाया। वर्तमान में चुनाव के दौरान घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुनी व इसे चुनाव के बाद पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। श्याम लाल जैन ने कहा कि इलाके का विकास उनकी पहल रहेगी। इसके लिए वह दिन रात एक कर देंगे व लोगों से जो वायदा चुनाव के दौरान उन्होंने किया है उसे पूरा करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से लोगों समर्थन उन्हें मिल रहा है उससे उनकी जीत निश्चित है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने इलाके में वार्ड नंबर 17 में सिमरन विसवाल पत्नी पार्षद संजय विसवाल व संतोष महंत के पक्ष में भी चुनाव प्रचार किया।  



ਕਾਂਗਰਸੀਆਂ ਵੱਲੋ ਪਾਰਟੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਤੇ ਕੀਤੇ ਹਮਲਾ ਮੰਦਭਾਗੀ ਘਟਨਾ-ਸਿਕੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ


ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਕਾਨੂੰਨੀ ਵਿਵਸਥਾ ਮੁਕੰਮਲ ਖਰਾਬ-ਸਿੰਗਲਾ

ਬਠਿੰਡਾ . ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਪਾਰਟੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਅੱਜ ਜਲਾਲਾਬਾਦ ਤਹਿਸੀਲ ਕੰਮਲੈਕਸ ਵਿੱਚ ਨਗਰ ਕੌਸਲ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਨਾਂਮਜਦਗੀਆਂ ਦਾਖਲ ਕਰਨ ਮੌਕੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਵਰਕਰਾਂ ਵੱਲੋ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸ੍ਰ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਸਾਬਕਾ ਉਪ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਸ੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਪਾਰਟੀ ਵਰਕਰਾਂ ਤੇ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਮਲੇ ਦੀ ਨਿਖੇਧੀ ਕਰਦਿਆਂ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਸ੍ਰ ਸਿਕੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਕਿਸਾਨ ਵਿੰਗ ਸ੍ਰੋਮਣੀ  ਅਕਾਲੀ ਦਲ, ਜਨਮੇਜਾ ਸਿੰਘ ਸੇਖੋ ਸਾਬਕਾ ਮੰਤਰੀ,ਸ੍ਰੀ ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਸਾਬਕਾ ਮੁੱਖ ਸੰਸਦੀ ਸਕੱਤਰ,ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨਕੱਈ ਸਾਬਕਾ ਮੁੱਖ ਸੰਸਦੀ ਸਕੱਤਰ,ਜੀਤ ਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ , ਦਰਸਨ ਸਿੰਘ ਕੋਟਫੱਤਾ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ,ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਸਾਬਕਾ ਚੇਅਰਮੈਨ ਜਿਲਾ ਪ੍ਰੀFਦ,ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਜਿਲਾ ਪ੍ਰਧਾਨ,ਬਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬੀੜ ਬਹਿਮਣ, ਬਲਵੰਤ ਰਾਏ ਨਾਥ ਸਾਬਕਾ ਮੇਅਰ,ਰਾਜਬਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਬੀਬੀ ਜੋਗਿੰਦਰ ਕੌਰ, ਡਾ. ਓਮ ਪ੍ਰਕਾਸ ਸਰਮਾਂ ਜਿਲਾ ਪ੍ਰੈਸੱ ਸਕੱਤਰ ਸ੍ਰੋਮਣੀ  ਅਕਾਲੀ ਦਲ, ਆਦਿ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਸਖ਼ਤ ਸ਼ਬਦਾਂ ਵਿੱਚ ਨਿਖੇਧੀ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਅਮਨ ਕਾਨੂੰਨ ਵਿਵਸਥਾ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਬਿਲਕੁਲ ਬੇਕਾਬੂ ਹੁੰਦੀ ਨਜਰ ਆ ਰਹੀ ਹੈ ।ਇਹਨਾਂ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਆਪਣੀ ਹਾਰ ਨੂੰ ਦੇਖਦਿਆਂ ਅਕਾਲੀ ਆਗੂਆਂ ਅਤੇ ਵਰਕਰਾਂ ਨਾਲ ਧੱਕੇਸਾਹੀ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ।ਸਾਰੇ ਹੀ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਜਲਾਲਾਬਾਦ ਵਿੱਚ ਵਾਪਰੇ ਘਟਨਾਂ ਕ੍ਰਮ ਦੀ ਸਖਤ ਸਬਦਾਂ ਵਿੱਚ ਨਿਿਦੰਆਂ ਕੀਤੀ ।ਪ੍ਰੈਸੱ ਨੂੰ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਾ ਓਮ ਪ੍ਰਕਾਸ ਸਰਮਾਂ ਵੱਲੋ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ।


वार्ड नंबर 42 से आप के उम्मीदवार डा. सुखचरण सिंह बराड़ की चुनावी मुहिम, हर घर में रोजगार कांग्रेस ने नही दिया पर अब आप करेंगी इस सपने को पूरा


बठिंडा।
वार्ड नंबर 42 से आप के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ ने अपनी चुनाव मुहिम को तेज करते घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नगर निगम बठिंडा के चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है व लोग अकाली दल, कांग्रेस को छोड़कर अब आप को सत्ता की चांबी देना चाहती है। नगर निगम बठिंडा में आप का मेयर बनने जा रही है। इस दौरान डा. बराड ने
 घर-घर जाकर लोगों को अपनी योजनाओं व सोच के बारे में जागरुक किया। उन्होंने कहा कि बठिंडा के नागरिकों के नजरिये और जरुरत को समझने के लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, स्वच्छता, रोजगार, परिवहन, सामाजिक न्याय, महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दों पर लोगों से डायलॉग के तहत चर्चा कर रहे हैं। बठिंडा को विकसित नगर निगम बनाने  के लिए हो रही चर्चा के दौरान कई ऐसे मुद्दे भी उठे जो लोगों के जीवन स्तर को बदले। आम आदमी पार्टी ऐसे मुद्दों का भी नेतृत्व करेगी और अपनी पूरी नैतिक और राजनीतिक अधिकार के साथ इन मुद्दों का समाधान लोगों के समक्ष लाने की कोशिश करेगी।

उनका उद्देश्य बठिंडा नगर निगम व वार्ड के विकास के लिए ऐसा खाका तैयार करना है जो वार्ड के सभी क्षेत्रों के लोगों के हितों व आकांक्षाओं को पूरा करेगा। आम आदमी पार्टी की नजर में बठिंडा की परिकल्पना व सोच है कि सबके लिए रोजगार , सबके लिए उच्च स्तरीय शिक्षा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं,  महिलाओं की सुरक्षा, आबादी के हिसाब से सड़कें, वाहन और परिवहन सुविधाएं, बिजली सस्ती और सबके लिए मुफ्त पीने का पानी, नागरिकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं,  स्वच्छता और सौंदर्यीकरण,  सभी धर्म और समुदाय के बीच परस्पर प्रेम,  प्रदूषण मुक्त बठिंडा, शासन व विकास में आम जनता की भागीदारी बढ़ाना, आधुनिक और प्रगतिशील बठिंडा बनाकर हर नौजवान को रोजगार, हर बुजुर्ग व विधवा को बिना किसी भेदभाव में पेंशन व राशन देना है। यह सभी वायदे बठिंडा नगर निगम में आप का मेयर बनते ही पूरे किए जाएंगे।



डा. सुखचरण सिंह बराड ने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगम में ऐसी व्यवस्था लेकर आएगी जो पारदर्शिता सहाभागिता और परस्पर संवाद की पक्षधर होगी और बठिंडा में अपने 70 सूत्री कार्य योजना को पूरा करने की दिशा में काम करेगी।

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 42 को अभी तक सत्ता का सुख भोगने वाली अकाली दल व कांग्रेस ने अछूत समझा जिसके चलते इलाके की समस्या पहली की तरह आज भी बरकरार है। इलाके के विकास के लिए जरूरी है कि यहां का स्थानीय व्यक्ति पार्षद बने व हर समय उनके बीच में रहे ताकि लोगों को जो भी समस्या हो उसे हल करवा सके। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार से साबित कर दिया  है कि आम लोगों व दबे हुए लोगों की आवाज आम आदमी पार्टी ही बन सकती है। पंजाब में आज बिजली के बिल 10 रुपए यूनीट तक पहुंच रहे हैं लोगों को पानी व सीवरेज के हजारों रुपए के बिल भेजे जा रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने मध्यम वर्ग को राहत देते जहां बिजली पानी व सीवरेज की सुविधा सस्ती दरों में उपलब्ध करवाई है वही हर गली मुहल्ले का विकास हुआ व सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर सुविधा दी है। राज्य में साल 2022 में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएंगी व नगर निगम चुनाव में आप सभी सीटों पर जीत हासिल कर अपना मेयर बनाने जा रही है। बठिंडा को मार्डन सिटी बनाने के साथ हर वार्ड में कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल, पार्क जैसी मूलभूत सुविधा दी जाएगी। वही जरूरतमंदों को फ्री राशन के साथ जरुरतमंदो को फ्री में बेहतर स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने नगर निगम चुनावों में आप के उम्मीदारों को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आगे आने की अपील की। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया व अपने लिए वोट मांगे।  उनकी चुनाव मुहिम को मिल रहे भारी समर्थन के चलते विरोधी दलों के लिए नई चुनौती खड़ी कर रहे हैं।  डा. सुखचरण सिंह बराड़ वार्ड नंबर 42 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम चुनावों में डा. बराड के पक्ष में सैकड़ों नौजवान व महिलाएं घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है। 

बठिंडा सिविल अस्पताल में वूमेन एंड चिल्ड्रन अस्पताल में मेमोग्राफी मशीन शुरू,कैंसर का टेस्ट करवाने के लिए अब मरीजों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

 


बठिंडा।
 शहीद भाई मनी सिंह सरकारी अस्पताल स्थित वूमेन एंड चिल्ड्रन अस्पताल में अब ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए एक्सरे विभाग में मेमोग्राफी मशीन में स्थापित की गई है। जिले में मशीन की कमी की वजह से महिलाओं को बीमारी की जांच कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों में मेमोग्राफी से जांच के लिए मरीज को 2500 से 3000 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे थे।

वहीं सरकारी अस्पताल में उक्त सुविधा मात्र 250 रुपए में ही शुरू की गई है। मशीन से अब तक 20 से ज्यादा महिलाओं की जांच हो चुकी है। आने वाले दिनों में यह काफी लाभप्रद साबित होगी। एम्स में रोजाना 10 कैंसर मरीज चेकअप करवाने आ रहे हैं।अस्पताल के माहिर डाक्टरों के अनुसार अगर महिलाओं के स्तन में गांठें पड़ना शुरू हो जाए तो 35 साल के बाद महिलाओं को लगातार जांच करवाते रहना चाहिए। रिसर्च में पाया गया है कि 35 से 50 साल की आयु के दौरान महिलाएं स्तन कैंसर की शिकार हो रही हैं। इसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है।

35 वर्ष के बाद महिलाओं को हर साल मैमोग्राफी टेस्ट करवाना चाहिए। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं के स्तनों में गांठ का बनना, स्तनों से पीक निकलना आदि कई बीमारियां है जिसका मेमोग्राफी से आसानी से पता लगाया जा सकता है। एसएमअाे सुखजिंदर सिंह गिल ने कहा कि अस्पताल में मशीन इंस्टाल हाेने से मरीजाें काे बेहतर सुविधा मिल सकेगी और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

सिविल अस्पताल बठिंडा में ओपीडी की पर्ची कटवाने वाले सभी मरीजों का लिखा जा रहा है एक ही मोबाइल नंबर-9000000000


बठिडा :
सिविल अस्पताल की ओपीडी में अपना इलाज करवाने के लिए आने वाले सभी मरीजों का एक ही मोबाइल नंबर 9000000000 दिया जाता है। सुनने में यह अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है।

ओपीडी सेक्शन के कंप्यूटर आपरेटरों की तरफ मरीजों की बनाई जा रही कंप्यूटराइज पर्ची पर मरीज का पूरा पता या सही मोबाइल नंबर लिखने की बजाए एक ही फोन नंबर 9000000000 दर्ज किया जा रहा है। पर्ची काटने के लिए बैठे कंप्यूटर आप्रेटर मरीज से केवल उनका नाम और उम्र पूछते हैं। इसके अलावा न तो उनका फोन नंबर पूछा जाता है और नहीं उनका पूरा पता। इसके चलते आधी अधूरी पर्ची बनाकर खानापूर्ति की जा रही है।

करीब एक साल पहले सेहत विभाग ने प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर सिविल अस्पताल को भी डिजिटल करने की शुरुआत की थी। इसमें अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को कंप्यूटर आधारित ओपीडी स्लिप बनाने का काम शुरू किया गया था। इसका मकसद था कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों के नाम, नंबर और घर का पता एक बार कंप्यूटर पर अपलोड कर उसका रिकार्ड रखा जा सके, लेकिन इस नए सिस्टम का कोई फायदा असल में हो नहीं रहा है। सिविल अस्पताल में मोबाइल नंबर और एड्रेस पूरा न भरना पड़े। इसके लिए कंप्यूटर आप्ररेटरों द्वारा अपनी मर्जी से ही मोबाइल व फोन नंबर भर दिए जाते हैं। यहां तक कि स्पेलिग की गलती के साथ ही एड्रेस भी अधूरे ही रहते हैं। अब तो सभी मरीजों का एक ही नंबर भरा जा रहा है।

पहले रजिस्टर में लिखे जाते थे नाम

पहले रजिस्टर में सारे रिकार्ड लिखे जाते थे। इसमें कई बार जिन मरीजों ने नहीं भी दिखाया उनके भी नाम लिख दिए जाते थे या फिर कई बार नाम लिखे ही नहीं जाते थे। यूं ही स्लिप काट दी जाती थी। इसी धांधली को रोकने के लिए आनलाइन ओपीडी स्लिप का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन उसमें भी अधूरी जानकारी दी जाती है। 

हेल्प के लिए कोई उपलब्ध नहीं

सिविल अस्पताल में अच्छी पहल शुरु करते हुए मरीजों को अस्पताल संबंधी हर तरह की जानकारी देने के लिए 'मे आई हेल्प यू' कार्नर खोला गया। इसमें कई तरह की अनाउंसमेंट भी करवाई जानी हैं, फ्लू कार्नर, नोवल कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी बताया गया। फ्लू कार्नर में दो माह पहले कुछ दिन अनाउंसमेंट द्वारा कोविड मरीजों का नाम पुकारा गया, लेकिन अचानक बंद हो गया। इन दिनों अस्पताल में किसी भी जगह हेल्प के लिए एक भी कर्मचारी दिखाई नहीं दे रहा। ओपीडी में हेल्प डेस्क पर कोई भी उपलब्ध नहीं रहता। 

रिकार्ड मेंटेन होना जरूरी, दी जाएगी सख्त हिदायत : एसएमओ

सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. मनिदर पाल सिंह ने कहा कि रिकार्ड मेंटेन होना जरूरी है। अगर स्टाफ द्वारा इस तरह से किया जा रहा है तो उनको सख्त हिदायत दी जाएगी कि मरीजों से जुड़ी सारी जानकारी सही तरीके से अपलोड करें। ताकि बाद में मरीजों को समस्या का सामना न करना पड़े। हेल्प डेस्क के कॉर्नर का मकसद ही मरीजों की मदद करना है। बाकायदा रोस्टर भी बनाए हैं। अगर किसी समय में मौके पर कोई मौजूद नहीं था तो उन्हें भी सख्त हिदायत दी जाएगी कि अपनी चेयर को छोड़ कर न जाएं। ताकि लोगों को परेशानी न हो।

नगर निगम चुनाव प्रचार:अकाली दल की उम्मीदवार ने पुलिस पर लगाए परेशान करने के आरोप

 


बठिंडा। अकाली दल की उम्मीदवार कंवलजीत कौर ने चुनाव प्रचार में पुलिस की ओर से परेशान करने के आरोप लगाए हैं। कंवलजीत कौर ने बताया कि उनके पति नरिंदरपाल पर थाना कोतवाली में एक मामला दर्ज किया गया था जो कि झूठा है। जिसकी उसके पति की ओर से पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत देकर जांच की मांग की थी, जिसकी जांच चल रही है, लेकिन इस दौरान पुलिस उनके घर आकर सर्च कर रही है। गत रात्रि चार-पांच पुलिस की गाड़ियां उनके घर आई व उनके पति के बारे में पूछने लगी, लेकिन उनके पति घर नहीं थे। अकाली दल की उम्मीदवार कंवलजीत कौर ने कहा कि ये सब विरोधी पार्टी की शह पर हो रहा है।

बठिंडा नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन: 3 दिन में बठिंडा निगम चुनाव के लिए 306, जिले में 886 ने भरा नामांकन, आज आखिरी दिन 400 से ज्यादा नामांकन दाखिल होने की संभावना


बठिंडा। नामांकन भरने के तीसरे दिन तक मंगलवार को जिले में 886 उम्मीदवारों ने नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर कौंसिल चुनाव के लिए नामांकन भरे। इनमें से अकेले बठिंडा नगर निगम की 50 सीटों के लिए 306 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं जबकि 3 फरवरी को आखिरी दिन सभी 17 रिटर्निंग अफसरों के पास 400 से ज्यादा नामांकन दाखिल होने की संभावना है।

पहले दिन 30 जनवरी को 52, 1 फरवरी को 218 जबकि 2 फरवरी को 616 नामजदगी पत्र भरे गए। तीसरे दिन निगम चुनाव के लिए 164 उम्मीदवार जबकि कोठागुरु के लिए 36, भगता के लिए 27, मलूका के लिए 20, भाईरूपा के लिए 46, मौड़ के लिए 39, रामा के लिए 73, भुच्चो के लिए 22, नथाना के लिए 41, गोनियाना के लिए 59, संगत के लिए 27, कोटशमीर के लिए 34 तथा कोटफत्ता के लिए 26 उम्मीदवारों ने नामजदगी पत्र दाखिल करवाए। इसके अलावा महराज व लहरा मुहब्बत में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं कराया।


4 को पड़ताल, 5 को नाम वापसी : नामांकन पत्रों की पड़ताल 4 फरवरी की जाएगी जबकि 5 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे तथा इसी दिन ही उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। चुनाव प्रचार 12 फरवरी को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा जबकि 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 17 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी।



वार्ड 43 में सबसे अधिक 11 महिला उम्मीदवार भिड़ेंगी
महिला आरक्षित वार्ड नंबर 43 में एक साथ 11 महिलाएं आमने-सामने हैं। इनमें विभिन्न 5 राजनीतिक दलों के अलावा 6 आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है और सभी ने अपने नामांकन दाखिल करवाकर मुहिम तेज कर दी है। इस वार्ड में 3582 वोटें हैं जिनमें से 1639 महिलाएं जबकि 1886 पुरुष हैं। निगम का शायद ही कोई ऐसा वार्ड होगा जिसमें 11 उम्मीदवारों और वो भी महिलाएं चुनाव लड़ रही हों।

यहां कांटे की टक्कर रहेगी। वार्ड में कांग्रेस की अनीता गोयल, भाजपा की शकुंतला देवी, अकाली दल की कर्मजीत कौर गुरथड़ी, आम आदमी पार्टी की अमरपाल कौर, बहुजन समाज पार्टी से राज रानी के अलावा 6 आजाद उम्मीदवार हैं जिनमें नीतू ठाकुर, शमां रानी, पायल रानी, मोनिका शर्मा, निर्मला देवी सचदेवा, रेणु बाला मसौण शामिल हैं।


चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए

बठिडा : स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए चुनाव आब्जर्वर विपुल उज्जवल व अमरबीर कौर भुल्लर ने चुनावी स्टाफ के साथ बैठक की। इस दौरान आरओ व एआरओ को चुनाव प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करने के लिए आदेश दिए गए।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अगर कोई हिदायतों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा कोरोना के नियमों को भी सही ढंग से पालन करने के लिए हिदायतें जारी की गई। इस मौके पर डीसी बी श्रीनिवासन, एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क, एडीसी डी परमवीर सिंह, एसपी सुरिद्रपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

भाजपा ने दो प्रत्याशी बदले, पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें आठ लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें दो प्रत्याशियों को बदला गया है। एक प्रत्याशी का वार्ड बदला गया है। भाजपा के जिला महासचिव उमेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम को कोर कमेटी की बैठक हुई । इसमें विचार विमर्श के बाद यह सूची जारी गई है। पहले जारी की गई सूची में वार्ड नंबर 12 व 14 के प्रत्याशियों को बदल दिया गया है। अब वार्ड नंबर 12 से तुलसी कुमार तथा वार्ड नंबर 14 से एडवोकेट बीर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह पहले जारी की गई सूची में 36 नंबर वार्ड से प्रत्याशी बनाए गए रवि मौर्या को वहां से बदलकर वार्ड नंबर 40 से मैदान में उतारा गया है। 36 नंबर वार्ड के प्रत्याशी का निर्णय बुधवार को लिया जाएगा। इसके अलावा वार्ड नंबर 19 से गुरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 20 से मनदीप सिंह, वार्ड नंबर 24 से राजपाल, वार्ड नंबर 28 से विशाल साबू तथा वार्ड नंबर 38 से निशा शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। भाजपा अब तक कुल 40 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। उमेश शर्मा ने कहा कि बाकी 10 प्रत्याशियों की सूची बुधवार दोपहर तक जारी कर दी जाएगी।

कांग्रेस, भाजपा व आप ने पूरे उम्मीदवारों का नहीं किया एलान, लेकिन नामांकन सभी वार्डों से भरा

बठिडा : जिले में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन भी उम्मीदवारों ने अपने पार्टियों के नेताओं के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने को लेकर कोरोना को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन दफ्तरों में हालात तो यह हैं कि यहां पर किसी भी ऐसे नियम को ध्यान में नहीं रखा जा रहा। मास्क लगाना तो हर किसी के लिए अनिवार्य किया गया है। मगर दफ्तरों में आने वाले अधिकतर उम्मीदवार मास्क लगाकर ही नहीं आ रहे हैं। दफ्तरों में सैनिटाइजर की कमी भी देखने को मिल रही है।

नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन मंगलवार को भी कांग्रेस, अकाली, भाजपा व आप पार्टी के नेताओं के साथ आजाद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। दूसरी तरफ नगर निगम बठिडा के होने वाले चुनावों को लेकर अकाली दल ने तो सभी वार्डों से अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने अभी 14, भाजपा ने 15 व आप ने 1 वार्ड से उम्मीदवार का एलान तो नहीं किया। मगर उनके द्वारा अब नामांकन पत्रों को दाखिल किया जा रहा है। हालांकि इन पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने अपने वार्ड से नामांकन तो भर दिए, जबकि उनकी लिस्ट का हर कोई इंतजार करता रहा। वहीं अब तो पांच फरवरी के बाद फाइनल होने वाली लिस्ट के बाद ही पता लगेगा कि किस वार्ड से कौन से उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है।

चुनावों को लेकर नामांकन लेने का बुधवार को आखिरी दिन है। इसके बाद चार फरवरी को कागजों की पड़ताल की जाएगी तो पांच फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान भी अलाट किए जाएंगे। इसके बाद 14 फरवरी को होने वाले चुनावों से पहले 12 फरवरी की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा। 17 फरवरी को चुनावों का नतीजा आएगा। जबकि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन ही ज्यादातर उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करते हैं। शनिवार को पहले दिन जिले में 52 तो सोमवार को दूसरे दिन जिले में 218 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

प्रचार के लिए भी 10 को अनुमति

कोरोना के चलते स्थानीय निकाय चुनावों का प्रचार करने के लिए उम्मीदवार भी अपने साथ ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों को साथ लेकर जा सकते हैं। इस संबंध में एसओपी भी जारी की गई है, जिसके तहत उम्मीदवार अगर डोर टू डोर प्रचार कर रहा है तो वह अपने साथ 10 लोगों को ही लेकर जा सकता है। हालांकि मास्क पहनना सभी के लिए जरूरी है। वहीं पूरी चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अलग अलग गतिविधियों के लिए अलग अलग एसओपी जारी की गई है।

नथाना : 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

संवाद सूत्र, नथाना : पंजाब में हो रहे नगर पंचायत के चुनाव की कड़ी में नथाना नगर पंचायत के उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस मौके पर रिटर्निंग अफसर बीडीपीओ गगनदीप कौर ने बताया कि मंगलवार को कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें शिरोमणि अकाली दल बादल के 16, कांग्रेस पार्टी के 15, आप पार्टी के 4 व 6 आजाद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।



लाल किले में हिंसा का मामला:आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम घोषित, उपद्रवियों के फोटो भी जारी


नई दिल्ली।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 70वां दिन है। इस बीच दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन में है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि दीप सिद्धू (पंजाबी एक्टर) और दूसरे आरोपियों जुगराज सिंह, गुरजंट सिंह के बारे में जानकारी देने वालों को 1-1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

इसके साथ ही जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। ये सभी लाल किले में हुई हिंसा के आरोपी हैं और फरार हैं। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को 12 फोटो भी जारी किए। इनमें लाल किले में तोड़फोड़ करने वाले नजर आ रहे हैं।


दीप सिद्धू ने सिंघु बॉर्डर से आधे घंटे की दूरी पर होने का दावा किया
एक तरफ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दूसरी तरफ आरोपी दीप सिद्धू (पंजाबी एक्टर) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उन्होंने बुधवार को भी एक वीडियो रिलीज किया। इसमें उन्होंने अपने खिलाफ बोलने वालों को देख लेने की धमकी दी है। साथ ही खुद के हरियाणा में होने का दावा करते हुए कहा कि सिंघु बॉर्डर से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर बैठे हैं।

जींद में आज किसान महापंचायत
एक तरफ पुलिस एक्शन में है तो दूसरी तरफ किसान भी आंदोलन को मजबूत करने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में आज किसान महापंचायत बुलाई गई है। इसमें 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानीं तो देशभर में ऐसी पंचायतें की जाएंगी।

इससे पहले टिकैत ने मंगलवार को कहा, 'हमने सरकार को अक्टूबर तक की टाइमलाइन दी है। बात नहीं बनी तो देशभर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, जिसमें 40 लाख ट्रैक्टरों के शामिल होने का अनुमान है। इस बीच आंदोलन भी चलता रहेगा।'

जेल में बंद आंदोलनकारियों की मदद के लिए लीगल टीम बनाई
26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से जो लोग नहीं मिल रहे या गिरफ्तार हैं, उनकी मदद के लिए संयुक्त मोर्चा ने लीगल टीम बनाई है। टीम के सदस्यों ने बताया कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे। वहां से उन्हें जानकारी मिली है कि 115 लोग तिहाड़ जेल में बंद हैं। कांग्रेस की लीगल सेल ने हिंसा मामले में किसानों को मदद देने का ऑफर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि एक लीगल टीम किसान नेताओं से मिलेगी।

6 फरवरी को चक्काजाम करेंगे किसान
किसान संगठनों ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वे 6 फरवरी को नेशनल और स्टेट हाईवेज को जाम करेंगे। भारतीय किसान मोर्चा (आर) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा। उधर, किसानों के रुख को देखते हुए पुलिस भी बैरिकेडिंग मजबूत करने में जुटी है। टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को पहले 4 फीट मोटी सीमेंट की दीवार बनाकर 4 लेयर में बैरिकेडिंग की गई, फिर सड़क खोदकर उसमें नुकीले सरिए लगा दिए गए। सड़क पर रोडरोलर भी खड़े किए गए हैं।

हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी
26 जनवरी को दिल्ली में और फिर 29 जनवरी को सिंघु बॉर्डर हुई हिंसा के बाद दिल्ली और हरियाणा में इंटरनेट सर्विसेज पर रोक शुरू हो गई थी। हरियाणा सरकार ने 7 जिलों कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर में वॉइस कॉल को छोड़ इंटरनेट सर्विसेज, SMS और मोबाइल पर दी जाने वाली डोंगल सर्विस पर रोक बुधवार शाम 5 बजे तक बढ़ा दी है।

आंदोलन के सिलसिले में ग्लोबल सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं

  • इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किया है। एक रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए रिहाना ने इंटरनेट बैन किए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- कोई भी इस पर बात क्यों नहीं करता?
  • रिहाना के कमेंट पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि वे किसान नहीं आतंकी हैं। वे देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं ताकि चीन इसका फायदा उठाकर अपना अधिकार जमा ले, जैसा उसने अमेरिका में किया। आप बेवकूफ हैं, इसलिए चुप बैठिए। हम आपकी तरह अपने देश को नहीं बेच रहे।
  • स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता और नोबेल प्राइज विजेता ग्रेटा थनबर्ग ने सोशल मीडिया पर कहा कि हम किसानों के साथ हैं।


मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

गुरदासपुर में एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, ब्यास दरिया के किनारे से 65 हजार लीटर लाहन व 70 लीटर शराब बरामद


बटाला (गुरदासपुर)।
ब्यास दरिया के पास बसे गांव बुड्ढ़ा नाला, फतेह कुला, कीरती में जमीन के अंदर छिपा रखी 65 हजार लीटर लाहन तथा 70 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। आबकारी विभाग ने दावा किया है कि यह अब तक सबसे अधिक मात्रा में अवैध लाहन है। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह दस बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक चला। विभागीय टीम के इंस्पेक्टर गुरजार मसीह, जसपिंदर सिंह बाजवा ने पकड़ी गई लाहण तथा अवैध शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस बात की पुष्टि विभाग की गुरदासपुर रेंज सहायक आबकारी कमिश्नर रजिंदर कौर बाजवा तथा गुरदासपुर कमिश्नर तनवर रजिंदर ने किया।

उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर अवैध लाहन पकड़कर नष्ट करने का आंकड़ा डेढ़ लाख तक पहुंच गया। मंगलवार की रेड विभाग की बहुत बड़ी सफलता रही। उन्होंने रेड करने वाली टीम को बधाई दी। दरअसल, आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुलजार मसीह को सूचना मिली थी कि ब्यास दरिया के पास स्थित गांव के किनारे पर किसी अज्ञात तस्करों ने भारी मात्रा में जमीन में लाहन तथा शराब छिपा रखी है। टीम ने सुबह दस बजे वहां पर रेड की। जमीन खोदने पर तिरपाल में छिपाई लाहन तथा अवैध शराब बरामद हुई। टीम ने मौके पर ही अवैध लाहन तथा शराब को नष्ट कर दिया। टीम ने सारी रिपोर्ट बनाकर अपने आलाधिकारियों को दे दी। इतनी भारी मात्रा में लाहन तथा शराब किस नेटवर्क की थी। इस बारे जानकारी जुटाने में विभाग जुट गया। विभाग ने दावा किया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।

पूरे पंजाब में होनी थी सप्लाई

विभाग के मुताबिक इतनी भारी मात्रा में तैयार की गई लाहन तथा शराब को पूरे पंजाब में सप्लाई किया जाना था। रात को इसे तैयार किया गया था। किसी को शक न हो, इसलिए जमीन में छिपा दी गई। मगर विभाग को सूचना मिलने के बाद इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 

गुड़ व पानी बरामद

टीम को रेड दौरान गुड़ तथा पानी भी हासिल हुआ है। जिसके द्वारा यह लाहन तथा शराब तैयार की जा रही थी। टीम ने पानी तथा गुड़ को अपने कब्जे में लेकर , उसके कुछ हिस्सा जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है, ताकि पता लगाया जा सके कि इन पदार्थों के इस्तेमाल से लाहन तथा शराब कितनी मनुष्य के शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।

गिरफ्तारी के मामले में विभाग नाकाम

चाहे विभाग हर बार भारी मात्रा में लाहन तथा शराब बरामद कर लेता है। मगर गिरफ्तारी के मामले में हर बार जीरो साबित होता है। इस बाबत विभाग का तर्क है कि इसे तस्कर लोग रात को तैयार करते है, जबकि विभाग की टीम रात को इतनी सक्रिय नहीं होती है। काम करने के बाद , वहां से इधर-उधर हो जाते है, जिस कारँण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाती है।

सुखबीर पर हमले के बाद बोलीं हरसिमरत- पंजाब में गुंडाराज, कैप्‍टन काे सीएम पद पर रहने का अधिकार नहीं


चंडीगढ़।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) की वरिष्‍ठ नेता हरसिमरत कौर बादल ने जलालाबाद में अपने पति व शिअद अध्‍यक्ष सुखबीर बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्‍यवस्‍था की हालत बहुत बुरी है और ऐसे में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को मुख्‍यमंत्री पद पर बने रहन का अधिकार नहीं है। राज्‍य में गुंडाराज चल रहा है।

हरसिमरत कौर बादल ने म‍ीडिया से बातचीत में पंजाब सरकार और मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमले किए। उन्‍होंने जलालाबाद में सुखबीर सिंह बादल पर हमले की घटना का चिंताजनक बताया। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में गुंडराज चल रहा है। कांग्रेस के गुंडे दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। उन्‍होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। 

ह‍रसिमरत कौर बादल ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा राज्‍यभर में शिराेमणि अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। राज्‍य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बच गई है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया और कैप्‍टन अमरिंदर से इस्‍तीफे की मांग की। उन्‍होंने कहा कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह मुख्‍यमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं और उनको तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्‍यवस्‍था की हालत का इस बात से पता चल जाता है कि राज्‍य में जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्‍त व्‍यक्ति पर भी हमला हो गया और पुलिस मुकदर्शक बनी रही। पंजाब को वास्‍तव में गैंगस्‍टर चला रहे हैं और राज्‍य में पूरी तरह 'गुंडाराज' ह‍ै।

दिल्‍ली मे चल रहे किसान आंदाेलन की चर्चा करते हुए करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि किसानों के साथ जैसा बर्ताव किया जा रहा है वह बेहद शर्मनाक है। मैं इससे चकित हूं। सरकार ने किसानों के धरना स्‍थल को किले में तब्‍दील कर दिया है। उसे चारों ओर से बेरिकेट्स लगाकर घेर दिया गया है। ऐसा लगता है जैसे यहां पाकिस्‍तानी बैठे हैं। मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि ये आपके ही लोग हैं, आपके ही किसान हूं। उनके साथ ऐसा करना शर्मनाक है।

Punjab /सर्वदलीय बैठक में अमरिंदर ने कहा- कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में दोबारा बिल लाएगी पंजाब सरकार


सर्वदलीय बैठक में अमरिंदर ने कहा- कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में दोबारा बिल लाएगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़। All Party Meeting in punjab पंजाब में केंद्रीय कृषि कानूनों पर सर्व दलीय बैठक में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्‍य विधानसभा में इन कानूनों के खिलाफ दोबारा बिल लाया जाएगा। यह बिल संशोधित रूप में होगा।केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर पंजाब के सर्वदलीय बैठक में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने बड़ी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार iपंजाब विधानसभा में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ एक बार फिर से संशोधित विधेयक (Bill) लाएगी। राज्यपाल ने विधानसभा में पहले पारित विधेयकों को राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा है। बैठक में कैप्‍टन अमरिंदर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्‍ली में हुई हिंसा के बाद पंजाब के 89 लोग लापता थे। इनमें से 84 लाेगों का पता लग गया है।

कैप्‍टन बोले- गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा के बाद दिल्‍ली से पंजाब क‍े लापता 89 लोगों में 84 का पता चला

उन्होंने कहा कि हम यह बिल फिर से लाने जा रहे हैं क्योंकि संविधान में प्रावधान है कि यदि विधानसभा दो बार बिल को पास कर देती है तो राज्यपाल को इसे राष्ट्रपति को भेजना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास संविधान की धारा 254 दो में यह पावर है कि वह केंद्रीय कानूनों में अपनी जरूरत के अनुसार संशोधन कर सकती है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ने पंजाब के नेताओं से मिलने से इस बात पर इन्‍कार कर दिया था कि पंजाब विधानसभा द्वारा पारित बिल उनके पास अभी नहीं आए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक पार्टियों को इस बात से अवगत करवाया की वह राष्ट्रपति से एक बार फिर से समय मांग रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के दिल्‍ली में आंदोलन को लेकर वह केंद्रीय गृह मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं।

बैठक में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने बताया अब तक दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुई घटना के बाद से पंजाब के 89 लाेगाें के लापता हाेने की रिपोर्ट थी। इनमें से 70 लाेग दिल्‍ली की जेलों में हैं और 14 लोग अन्‍य स्‍थानों पर मिले हैं, लेकिन पंजाब के पांच लोग अब भी लापता हैं। उनका पता लगाने की को‍शिश की जा रही है।

दिल्ली में हुई हिंसा को प्रायोजित बताते हुए सर्वदलीय बैठक में फैसला किया कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जाएगी। इसके अलावा किसान संगठनों के अन्य मामलों को भी उनके समक्ष उठाया जाएगा। सभी दलों ने दिल्‍ली में किसानों की ट्रैक्‍टर परेड के दौरान हुई घटनाओं के मामले में न्यायिक जांच की भी मांग की। नेताओं ने कहा कि हिंसा के लिए जो भी लोग  दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बैठक का भारतीय जनता पार्टी ने बहिष्कार किया था।

आप ने दिल्‍ली में किसानों की सुरक्षा में पंजाब पुलिस की तैनाती की मांग की

बैठक में आम आदमी पार्टी ने पंजाब पुलिस को दिल्ली में सुरक्षा के लिए लगाने की मांग की। मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा  हम राज्यों को अधिक अधिकार देने की मांग करते हुए फेडरल सिस्टम लागू करने को कह रहे हैं। ऐसे में वह कैसे अपनी पुलिस फोर्स को दूसरे राज्य में भेज सकते हैं । उन्होंने कहा कि कल को हिमाचल प्रदेश या हरियाणा सरकार भी अपनी पुलिस को पंजाब में भेज सकती है, तब  क्या करेंगे।

उन्होंने आप के नेताओं से कहा कि वह दिल्‍ली में अपनी पार्टी मुख्यमंत्री के जरिये केंद्रीय गृहमंत्री से वहां सुरक्षा कर्मी तैनात करने की मांग कर सकते हैं लेकिन हम वहां अपने पुलिसकर्मी नहीं लगा सकते। इससे नाराज होकर आप के नेताओं ने बैठक से वाकआउट कर दिया। मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन को ऐतिहासिक और लासानी बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इसे खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। लाल किले की उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों से बचने की जरूरत है। सर्वदलीय बैठक में एक प्रस्ताव पारित करते हुए केंद्र सरकार से कहा कि किसानों ,खेतिहर मजदूरों और पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए केसों को तुरंत वापस लिया जाए और जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन सभी को छोड़ा जाए। इसके अलावा 100 से ज्यादा लापता युवाओं का भी तुरंत पता लगाए जाने की मांग की गई। एक अन्य प्रस्ताव पास करके सर्वदलीय बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता देने की भी मांग की गई। यह भी कहा गया कि भारत सरकार एफडीआई के जरिए खाद्यान्नों की खरीद को सुनिश्चित बनाएं।

शिक्षा पर फिर महामारी का असर: नवांशहर के सरकारी स्कूल में 3 टीचर और 14 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले, स्कूल बंद; ऑनलाइन होगी पढ़ाई


पंजाब
के नवांशहर में एक ही स्कूल में 14 बच्चे और 3 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल को बंद कर दिया गया है। पॉजिटिव आने वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घरों में ही आईसोलेट करके उनका इलाज शुरू कर दिया। अभी किसी भी विद्यार्थी व अध्यापक में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।

सोमवार को नवांशहर जिले के गांव सलोह में स्थित सरकारी हाई स्कूल की प्रधान अध्यापिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद सोमवार को स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के सेंपल लिए गए थे। मंगलवार को इसमें से 14 बच्चों और 2 अध्यापकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को प्राइमरी व हाई स्कूल के स्कूल आए सभी 110 बच्चों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं। यह अलग बात है कि अभी किसी भी विद्यार्थी और अध्यापक में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के खौफ से निपटने के लिए देशभर में 9 महीने स्कूलों में तालाबंदी रही तो वहीं पंजाब में भी जनवरी में स्कूल खोल दिए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में अब तक कोरोनावायरस कोविड-19 से 173470 लोग प्रभावित हैं। 173470 में से 165753 रिकवर कर चुके हैं। अफसोस की बात है कि पंजाब में कोरोनावायरस के कारण 5616 मरीजों की मौत हुई है। 2101 मरीज अभी भी अस्पताल में हैं।

स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उन्हें जैसे ही कोरोना पॉजिटिव केसों के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना डिप्टी कमिश्नर डा.शेना अग्रवाल दी। इसके बाद स्कूल में स्वास्थय विभाग की टीम को भेजा गया व स्कूल को अगले निर्देशों तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।

एक बड़ा खतरा यह भी

भले ही इस स्कूल को अगले निर्देशों तक बंद कर दिया गया है, लेकिन एक और बड़ा खतरा यह है कि इसी स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र और प्राइमरी स्कूल भी चल रहा है। एक फरवरी से सरकारी स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षा तक के बच्चों को भी स्कूलों में बुलाने के आदेश पंजाब सरकार ने दिए थे। अब देखना होगा कि प्रशासन इनसे संबंधित व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लेता है या नहीं।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE