पंजाब के नवांशहर में एक ही स्कूल में 14 बच्चे और 3 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल को बंद कर दिया गया है। पॉजिटिव आने वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घरों में ही आईसोलेट करके उनका इलाज शुरू कर दिया। अभी किसी भी विद्यार्थी व अध्यापक में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
सोमवार को नवांशहर जिले के गांव सलोह में स्थित सरकारी हाई स्कूल की प्रधान अध्यापिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद सोमवार को स्कूल के बच्चों और अध्यापकों के सेंपल लिए गए थे। मंगलवार को इसमें से 14 बच्चों और 2 अध्यापकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को प्राइमरी व हाई स्कूल के स्कूल आए सभी 110 बच्चों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं। यह अलग बात है कि अभी किसी भी विद्यार्थी और अध्यापक में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के खौफ से निपटने के लिए देशभर में 9 महीने स्कूलों में तालाबंदी रही तो वहीं पंजाब में भी जनवरी में स्कूल खोल दिए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में अब तक कोरोनावायरस कोविड-19 से 173470 लोग प्रभावित हैं। 173470 में से 165753 रिकवर कर चुके हैं। अफसोस की बात है कि पंजाब में कोरोनावायरस के कारण 5616 मरीजों की मौत हुई है। 2101 मरीज अभी भी अस्पताल में हैं।
स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई
जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उन्हें जैसे ही कोरोना पॉजिटिव केसों के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना डिप्टी कमिश्नर डा.शेना अग्रवाल दी। इसके बाद स्कूल में स्वास्थय विभाग की टीम को भेजा गया व स्कूल को अगले निर्देशों तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।
एक बड़ा खतरा यह भी
भले ही इस स्कूल को अगले निर्देशों तक बंद कर दिया गया है, लेकिन एक और बड़ा खतरा यह है कि इसी स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र और प्राइमरी स्कूल भी चल रहा है। एक फरवरी से सरकारी स्कूलों में पहली और दूसरी कक्षा तक के बच्चों को भी स्कूलों में बुलाने के आदेश पंजाब सरकार ने दिए थे। अब देखना होगा कि प्रशासन इनसे संबंधित व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लेता है या नहीं।
No comments:
Post a Comment