बठिंडा। नगर निगम बठिंडा के चुनाव की सर्गमियां तेज हो गई वही वार्ड नंबर 7 से अकाली दल की उम्मीदवार शैरी गोयल ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान उनके साथ अकाली दल के वरिष्ठ सदस्य इकबााल सिंह बबली ढिल्लो हाजिर रहे। शैरी गोयल इससे पहले नगर निगम पार्षद है व लंबे समय से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय होकर काम कर रही है। शैरी गोयल ने कहा कि वार्ड नंबर सात में लंबित विकास कार्यों को पूरा करवाना उनका मुख्य मकसद है। नगर निगम में सत्तासीन रहे अकाली दल के कार्यकाल में उन्होंने अपने वार्ड की काया पलटने का काम किया लंबित रहे अधिकतर कार्यों को पहल के आधार पर पूरा करवाया वर्तमान में चुनाव के दौरान जो वायदे उन्होंने लोगों के साथ किए उन्हें पूरा करने के लिए काम करेगी। शैरी गोयल ने कहा कि अकाली दल के कार्यकाल में शहर का जिस तरह से विकास हुआ उसे लेकर लोगों में उत्साह है व फिर से नगर निगम में अकाली दल का मेयर बनाने के लिए लोग उत्सुक है। निगम चुनावों में सभी वार्डों में अकाली दल के उम्मीदवार भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगे। इकबाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि वार्ड नंबर सात में शैरी गोयल की स्थिति काफी मजबूत है जिससे विरोधी दल बोखलाहट में है। उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क कर उनकी समस्या सुनी व चुनाव जीतने के बाद सभी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से चुनाव में तगड़ी का बटन दबाकर शैरी गोयल को विजयी बनाने की अपील भी की।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें