-अब तक 41 वार्डों में उम्मीदवारों की कर चुकी है भाजपा घोषणा, रहते 9 वार्डों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम बठिंडा के चुनाव के लिए दूसरे चरण में 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है। हालांकि आज जारी लिस्ट में 8 लोगों के नाम है लेकिन इसमे दो उम्मीदवारों को तबदील किया गया है। तबदील किए उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 12 व 14 शामिल है। भाजपा ने पहले वार्ड नंबर 12 से अरुण कुमार को उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब उन्हें तबदील कर तुलसी कुमार को टिकट दी गई है। वही वार्ड नंबर 14 से पहले मेजर पीपी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन अब उनकी जगह पर एडवोकेट बीर सिंह क उम्मीदवार बनाया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम समय में उम्मीदवारों की तबदीली के कारणों का पता नहीं चल सका है। वही छह अन्य उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 19 से गुरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 20 से मंनदीप सिंह, वार्ड नंबर 24 से राजपाल, वार्ड नंबर 28 से विशाल शंभू, वार्ड नंबर 38 से निशा शर्मा, वार्ड नंबर 40 से रवि मोर्या को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में 35 उम्मीदवारोंकी घोषणा की थी। इस तरह से भाजपा नगर निगम के 50 वार्डों में से 41 में अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि रहते 9 वार्ड में लिस्ट कब जारी होगी अभी तय नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें