पटियाला। रविवार को पटियाला के बनूड़ में थाने से डेढ़ किलोमीटर दूर पैलेस में चलने वाले कसीनो जैसा जुए के अड्डे में शराब पिलाने और जिस्मफरोशी के धंधे के मामले में पुलिस बड़े स्तर पर जांच में जुट गई है। ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) के अनुसार इसमें बड़े नाम सामने आ सकते हैं। एसपी ओकू जसकीरत सिंह ने बातचीत में बताया कि मामले की जांच चल रही है। फिलहाल, बाइनेम आठ लोगों समेत कुल 76 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि एक शिवसेना नेता और दो कांग्रेसी नेताओं समेत एक व्यापारी का नाम सामने आया है।
जांच में बड़े खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि बनूड़ के पास पकड़े गए पैलेस में ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) ने रविवार को रेड कर कार्रवाई की थी। पुलिस ने यहां से 10 महिलाओं समेत 70 आरोपियों को पकड़ा था। पुलिस के अनुसार पकड़ी महिलाएं रूस, नागालैंड और नेपाल की बताई जा रही हैं। यहां जुआ खेलने पंजाब या बाहरी राज्यों से लोग आते थे।
यहां पीने के लिए शराब और खाने के लिए मनपसंद भोजन के अलावा लड़कियां लाने का काम आराेपी पैसेल मालिक करता था। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पता लगेगा कि पकड़े गए व्यक्तियों के संबंध और किन राजनीतिक पार्टियों से हैं। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
बनूड़ के पैलेस में डेढ़ से 2 महीने से धंधा चला रहे थे आरोपी
- पता चला है कि पकड़े गए लोगों का सियासी संबंध भी है।
एसपी - जी हां, तीन से चार लोगों का सीधे तौर पर किसी न किसी सियासी पार्टी से संबंध है। इसमें एक समराला से शिवसेना नेता रमन शर्मा, दूसरे पटियाला से कांग्रेसी विनोद अरोड़ा व कांग्रेसी अश्विनी कपूर और व्यापारी विजय मल्होत्रा का नाम हैं
-इनके तार कहां तक जुड़े है
एसपी - पता चला है कि इनके ऑपरेटर पूरे नॉर्थ इंडिया तक यह कारोबार चला रहे थे।
- कितनी रिकवरी हुई है?
एसपी - करीब ₹9 लाख की हुई है, लेकिन यहां जुआ रोज डेढ़ से पौने दो करोड़ तक चलता था। यह धंधा चिप सिस्टम से चलाते थे जिसमें कैश पेमेंट की जरूरत नहीं होती, ताकि पुलिस रेड भी पड़े तो पैसे की कोई बरामदगी न हो।
-फंडिंग कहां से हो रही थी?
एसपी- इस पर इन्वेस्टिगेट कर रहे।
- अधिकारियों की मामले में कितनी शमूलियत लगती है?
एसपी - इतना बड़ा अड्डा थाने के पास चल रहा हो तो कुछ न कुछ तो शमूलियत लगती ही है। जांच में थाना मुखी की भूमिका सामने आती है तो कार्रवाई करेंगे।
-सियासी संबंधों की जांच कैसे करेंगे?
एसपी-इतने बड़े क्राइम में हम किसी को नहीं बख्शेंगे, वह चाहे कोई भी हो, जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
-धंधा कब से चल रहा था?
एसपी - जांच मे पता चला कि ये इलाका चेंज करते रहते थे ताकि एक्शन से बचे रहें। कभी राजपुरा तो कभी जीरकपुर चले जाते थे। मौजूदा जगह यह लोग करीब डेढ़ से 2 महीने से कारोबार कर रहे थे।
- जिस होटल में धंधा चला रहा था क्या उसे सील करेंगे?
एसपी - इसके बारे में पटियाला के डीसी को लिखकर भेज रहे हैं।
No comments:
Post a Comment