बठिंडा. शहर के मैहणा चौक में पिछले कई दिनों से सीवरेज बंद होने से बाजार में गंदा पानी फैला हुआ है। इसे लेकर इलाके के दुकानदारों में भारी रोष है। मैहणा चौक शहर का मध्य क्षेत्र है जहां विभिन्न बाजारों को रास्ता निकलता है। जहां हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। यह सड़क प्रमुख किला मुबारक साहिब के साथ आसपास के दर्जनों धार्मिक स्थानों को जोड़ती है जिससे श्रद्धालुओं को भी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या का सार्थक हल नहीं निकले पर इलाके के दुकानदारों में भारी रोष है जिसे लेकर मंगलवार को दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की।
इसमें संदीप अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार जहां शहर में शत प्रतिशत सीवरेज डालने की बात करती है वही इस इलाके में आए दिन सीवरेज जाम हो जाता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर नगर निगम अधिकारियों को जानकारी दी जाती है तो अस्थायी तौर पर पानी की निकासी प्रबंध कर देते हैं लेकिन कुछ समय बाद फिर से सीवरेज जाम हो जाता है। उन्होंने उक्त समस्या का जल्द हल निकालने की मांग की।
फोटो -मैहणा चौक में जाम सीवरेज के कारण फैला गंदा पानी वही सीवरेज जाम होने पर प्रदर्शन करते इलाके के दुकनदार।
No comments:
Post a Comment