बठिंडा। शहर के प्रमुख समाज सेवी मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल ने वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस टिकट पर नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारी हासिल की है। मंगलवार को नेहा जिंदल ने अपने समर्थकों के साथ जिला चुनाव अधिकारी के सामने अपने नामजदगी पत्र दाखिल किए।इस दौरान नेहा जिंदल ने कहा कि कांग्रेस के विकास के आधार पर चुनाव लड़ने का असर शहर के हर वार्ड में देखने को मिल रहा है इस बार वह भारी मतों के साथ विजय होंगे।इस मौके पर इलाके के सैकड़ों समर्थकों ने जनसभा में नेहा जिंदल के पक्ष में इकट्ठा होकर उनका समर्थन किया। नेहा जिंदल ने कहा कि इलाके का हर पक्ष से विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्हें विश्वास है कि लोग उन्हें चुनावों में भारी मतों से जीत दिलाएंगे। नेहा जिंदल को इलाके के लोगों ने अपना समर्थन देकर उनकी मुहिम को बल दिया है। गली मुहल्ले में दूसरे दलों के उम्मीदवार अभी चुनाव प्रचार की शुरूआत कर रहे हैं लेकिन नेहा जिंदल ने पूरे इलाके में तीन बार अपना चुनाव प्रचार पूरा कर लिया है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने कहा कि शहर में कांग्रेस के चार साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। ओवरब्रिज, रिंग रोड, स्लैज कैरियर का काम, हर गली मुहल्ले में स्पाट सड़के, सीवरेज व एलईडी लाइटे लगाई गई। वही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को फोन भी दिए ताकि वह आनलाइन पढ़ाई कर सके। इसमें पहले आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को सहायता दी वही जिले के हर स्कूल की कायापलट की गई इसके लिए करोड़ों रुपए का फंड जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेहा जिंदल घर-घर जाकर वोट मांग रही है व इस दौरान केवल चुनाव प्रचार ही नहीं कर रहे बल्कि लोगों की समस्याओं को भी हल करवाने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आचार सहिंता लागू होने से पहले समाज सेवी मनोज जिंदल ने गली मुहल्लों की तमाम समस्याओं को हल करवाने के लिए दिन रात एक किया।
No comments:
Post a Comment