बठिडा की रामा मंडी में आरपीएफ मुलाजिम ने की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश

बठिंडा. आरपीएफ चौकी रामा में हवलदार पद पर तैनात मुलाजिम सुदेश कुमार ने नशे की हालत में एक नाबालिग बच्चे से अपने रिहायशी सरकारी क्वार्टर में कुकर्म करने की कोशिश की। आरोपित पुलिस मुलाजिम को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभगीय कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि पीड़ित नाबालिग बच्चे के स्वजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपित मुलाजिम के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग बिहार हाल आबाद रामा मंडी ने बताया कि मंगलवार सुबह वह स्टेशन के सामने बने लोडिंग यारड से गुजरकर बाजार की तरफ अपने भाई के पास जा रहा था। इस दौरान आरपीएफ मुलाजिम ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती अपने क्वार्टर ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसने अपने कपड़े व शौचालय की सफाई करवाई। नाबालिग के मुताबिक जब उसने घर जाने के लिए उसकी मिन्नत की, तो उसके बाद आरोपित आरपीएफ मुलाजिम ने उसकी पेंट उतरकर उसके साथ बदफैली करने की कोशिश की। जब नाबालिग ने शोर मचाया, तो उसकी आवाज सुनकर पास से गुजर रहे उसका भाई घटनास्थल पर पहुंचा और उसे आरोपित मुलाजिम की चुंगल से छुड़वाया, जबकि आरोपित आरपीएफ मुलाजिम माैके से फरार हो गया। आरपीएफ चौकी के एएसआइ रामकिशान ने बताया कि नाबालिग के साथ बदफैली करने की कोशिश करने वाले मुलाजिम सुदेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और उसके खिलाफ विभगीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखकर भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।
Popular Posts
-
- पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआ...
-
-
Bathinda Leading NewsPaper
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें