बठिंडा. हेरोइन, लाहन, अवैध शराब व भुक्की की तस्करी के आरोप में जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में पांच मामलों में सात लोगों को नामजद किया है। इसमें पुलिस ने मौके पर सभी को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन लोगों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। जानकारी अनुसार सदर थाना बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार राजपाल सिंह ने बताया कि हरमिंदर सिंह वासी पुहला, जसबीर सिंह वासी पुहला पत्ती कौरा थाना नथाना को 58 ग्राम हेरोइन के साथ हाईटैक मुक्तसर रोड बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। नथाना पुलिस के पास एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह ने बताया कि मनजिंदर सिंह वासी लहरा सोधा को 40 लीटर शराब के साथ लहरा सोधा से गिरफ्तार किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के होलदार जसविंदर सिंह ने बताया कि दीपक कुमार वासी राधास्वामी कालोनी रामपुरा मंडी को सवा पांच बोतल अवैध शराब के साथ रामपुरा मंडी से गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। वही सदर रामपुरा पुलिस के हवलदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि मनजीत सिंह वासी गंगानगर, अनिल कुमार वासी गंगानगगर को 24 बोतल शराब तस्करी के आरोप में रामपुरा से गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। नंदगढ़ पुलिस के होलदार गुरमीत सिंह ने बताया कि प्यारा सिंह वासी घुद्दा को 12 किलोग्राम भुक्की के साथ गांव घुद्दा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
6 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें