समाज सेवी कुलदीप सिंह टोनी की पत्नी है राजपाल कौर, इलाके के रुके विकास कार्यो के पूर करवाना पहला मकसद
प्रमुख राजनीतिक दलों के
उम्मीदवारों को दे रही है कडी टक्कर, इलाके के लोग दे रहे हैं
पूरा सहयोग
बठिंडा. बठिंडा में नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 31 से समाज सेवी कुलदीप सिंह टोनी की पत्नी बीबा राजपाल कौर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने मंगलवार को इलाके के विभिन्न इलाकों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। पिछले लंबे समय से इलाके में लोगों के बीच रहकर समाज सेवा के साथ हर व्यक्ति के दुख सुख में खड़े रहने वाली राजपाल कौर को इलाके के लोगों का भरी समर्थन मिल रहा है। आज चंजसर नगर और बसंत बिहार में उन्होंने चुनाव प्रचार किया। वही उनके पति व समाज सेवी कुलदीप सिंह टोनी ने लोगों को अपील की कि उन्होंने दस साल में कांग्रेस और अकाली दल को चुना पर उनके वायदे आज तक पूरे नहीं हुए इसलिए इस बार वह बीबा राजपाल कौर पर विश्वास कर उन्हें विजयी बनाए। चुनाव जीतने के बाद वह नगर निगम में उनके इलाकों की समस्या को पहल के आधार पर हल करवाएंगी।
बीवा राजपाल कौर ने कहा कि इलाके के विकास के लिए जरूरी है कि वह झूठे वायदे करने वाली राजनीतिक दलों से सचेत रहे व उनके झांसे में नही आए। अकाली दल और कांग्रेस ने राज्य में राज करते हुए लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए लेकिन उनके साथ जो वायदे किए वह कभी भी पूरे नहीं किए। यही कारण है कि वार्ड की पुरानी समस्या वही खड़ी है। उन्होंने लोगों से वायदा किया कि वह चुनाव जीतने के बाद इलाके की सभी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगे व उनके साथ जो वायदे किए है उन्हें पूरा किया जाएगा।
इससे पहले राजपाल कौर ने इलाके में सराभा नगर, बसंत बिहार व अग्रवाल कालोनी में डोर टू डोर मुहिम चलाई थी वही मंलवार को घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुनी वही चुनाव में उन्हें वोट देने के लिए कहा। इस दौरान इलाके के गणमान्य लोग उनकी मुहिम के साथ जुड़े व उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। आजाद उम्मीदवार राजपाल कौर ने कहा कि उनका मुख्य एजेंडा इलाके के लोगों की समस्याओं को हल करवाना व क्षेत्र क लंबित विकास कार्यों को पूरा करवाना है। इलाके में पार्कों, सड़कों से लेकर दूसरी मूल सुविधाओं को हल करवाने में सभी राजनीतिक दल फेल साबित हुए है। चुनाव के दौरान किए वायदों को कोई भी पूरा नहीं कर रहा है। इससे लोगों में राजनीतिक दलों के प्रति गुस्सा है। डोर टू डोर मुहिम के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिला है। इस दौरान डा. हरविंदर सिंह, बिट्टू, सुरजीत सिंह बादल, रेशम सिंह, गुलजार सिंह, बोहड़ सिंह, कुलदीप सिंह बब्बू खालसा, कुलदीप सिंह कीका, रोशन सिंह, विजय सिंह, बंगी सिंह, सोनू सब्जी वाला, मेवा सिंह, हिम्मत कुमार, संजीव कुमार शिंदा, अजय कुमार डोगरा सहित इलाके के लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है।
फोटो -अग्रवाल कालोनी व आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर वोट मागती बीबा राजपाल
कौर वही उनके पति व समाज सेवी कुलदीप सिंह टोनी लोगों से समर्थन की अपील करते।
No comments:
Post a Comment