बठिंडा। नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिला कांग्रेस के पूर्व शहरी प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक प्रधान ने वार्ड नंबर 37 में सैकड़ों समर्थकों के साथ जहां शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों के लिए परेशानी खड़ी की वही मंगलवार को जिला चुनाव रिटर्निंग अफसर के सामने अपने नामजदगी पत्र दाखिल किए। पिछले कई दशक से कांग्रेस में रहकर सेवा कर रहे अशोक प्रधान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लंबे समय तक जिला कांग्रेस कमेटी में विभिन्न पदों पर जिम्मेवारी निभाने के साथ उन्होंने पार्षद रहकर अपने इलाके का विकास करवाया। इमानदार नेता के तौर पर पहचान बनाने वाले अशोक कुमार प्रधान ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस विकास के आधार पर चुनाव लड़ रहीहै व सभी वार्डों में उनके उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल कर नगर निगम बठिंडा में अपना मेयर बनाने जा रहे हैं। इलाके के साथ शहर का विकास उनकी प्राथमिकता का हिस्सा है। इलाके के लोगों ने जो विश्वास उन पर जताया है व चुनाव प्रचार में भारी समर्थन दे रहे हैं उससे उनकी जीत सुनिश्चत होगी। वही जीत के बाद वह इलाके में रहते सभी कार्यो को पूरा करेंगे वही जो वायदे लोगों के साथ किए है उन्हें पहल के आधार पर पूरा करेंगे। उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व जयजीत सिंह जौहल की तरफ से उन्हें दिए सहयोग के लिए अभार जताया। वही कहा कि शहर में दस साल में जो विकास अकाली दल नहीं करवा सका व जिन योजनाओं को लेकर लोग सोचते थे कि यह कभी पूरी नहीं होगी उन्हें कांग्रेस ने पूरा किया है। लाइन पार इलाके में ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है। वही रिंग रोड का प्रोजेक्ट जिसे अकाली दल ने कभी पूराा नहीं होने दिया उसका काम भी कांग्रेस के काल में मनप्रीत सिंह बादल ने शुरू करवाया है।
No comments:
Post a Comment