चंडीगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) की वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर बादल ने जलालाबाद में अपने पति व शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत बहुत बुरी है और ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद पर बने रहन का अधिकार नहीं है। राज्य में गुंडाराज चल रहा है।
हरसिमरत कौर बादल ने मीडिया से बातचीत में पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमले किए। उन्होंने जलालाबाद में सुखबीर सिंह बादल पर हमले की घटना का चिंताजनक बताया। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में गुंडराज चल रहा है। कांग्रेस के गुंडे दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा राज्यभर में शिराेमणि अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बच गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया और कैप्टन अमरिंदर से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं और उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत का इस बात से पता चल जाता है कि राज्य में जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति पर भी हमला हो गया और पुलिस मुकदर्शक बनी रही। पंजाब को वास्तव में गैंगस्टर चला रहे हैं और राज्य में पूरी तरह 'गुंडाराज' है।
दिल्ली मे चल रहे किसान आंदाेलन की चर्चा करते हुए करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि किसानों के साथ जैसा बर्ताव किया जा रहा है वह बेहद शर्मनाक है। मैं इससे चकित हूं। सरकार ने किसानों के धरना स्थल को किले में तब्दील कर दिया है। उसे चारों ओर से बेरिकेट्स लगाकर घेर दिया गया है। ऐसा लगता है जैसे यहां पाकिस्तानी बैठे हैं। मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि ये आपके ही लोग हैं, आपके ही किसान हूं। उनके साथ ऐसा करना शर्मनाक है।
No comments:
Post a Comment