बठिंडा। वार्ड नंबर 42 से आप के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ ने अपनी चुनाव मुहिम को तेज करते घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नगर निगम बठिंडा के चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है व लोग अकाली दल, कांग्रेस को छोड़कर अब आप को सत्ता की चांबी देना चाहती है। नगर निगम बठिंडा में आप का मेयर बनने जा रही है। इस दौरान डा. बराड ने घर-घर जाकर लोगों को अपनी योजनाओं व सोच के बारे में जागरुक किया। उन्होंने कहा कि बठिंडा के नागरिकों के नजरिये और जरुरत को समझने के लिए बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, स्वच्छता, रोजगार, परिवहन, सामाजिक न्याय, महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दों पर लोगों से डायलॉग के तहत चर्चा कर रहे हैं। बठिंडा को विकसित नगर निगम बनाने के लिए हो रही चर्चा के दौरान कई ऐसे मुद्दे भी उठे जो लोगों के जीवन स्तर को बदले। आम आदमी पार्टी ऐसे मुद्दों का भी नेतृत्व करेगी और अपनी पूरी नैतिक और राजनीतिक अधिकार के साथ इन मुद्दों का समाधान लोगों के समक्ष लाने की कोशिश करेगी।
उनका उद्देश्य बठिंडा नगर निगम व वार्ड के विकास के लिए ऐसा खाका तैयार करना है जो वार्ड के सभी क्षेत्रों के लोगों के हितों व आकांक्षाओं को पूरा करेगा। आम आदमी पार्टी की नजर में बठिंडा की परिकल्पना व सोच है कि सबके लिए रोजगार , सबके लिए उच्च स्तरीय शिक्षा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं, महिलाओं की सुरक्षा, आबादी के हिसाब से सड़कें, वाहन और परिवहन सुविधाएं, बिजली सस्ती और सबके लिए मुफ्त पीने का पानी, नागरिकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण, सभी धर्म और समुदाय के बीच परस्पर प्रेम, प्रदूषण मुक्त बठिंडा, शासन व विकास में आम जनता की भागीदारी बढ़ाना, आधुनिक और प्रगतिशील बठिंडा बनाकर हर नौजवान को रोजगार, हर बुजुर्ग व विधवा को बिना किसी भेदभाव में पेंशन व राशन देना है। यह सभी वायदे बठिंडा नगर निगम में आप का मेयर बनते ही पूरे किए जाएंगे।
डा. सुखचरण सिंह बराड ने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगम में ऐसी व्यवस्था लेकर आएगी जो पारदर्शिता सहाभागिता और परस्पर संवाद की पक्षधर होगी और बठिंडा में अपने 70 सूत्री कार्य योजना को पूरा करने की दिशा में काम करेगी।
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 42 को अभी तक सत्ता का सुख भोगने वाली अकाली दल व कांग्रेस ने अछूत समझा जिसके चलते इलाके की समस्या पहली की तरह आज भी बरकरार है। इलाके के विकास के लिए जरूरी है कि यहां का स्थानीय व्यक्ति पार्षद बने व हर समय उनके बीच में रहे ताकि लोगों को जो भी समस्या हो उसे हल करवा सके। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार से साबित कर दिया है कि आम लोगों व दबे हुए लोगों की आवाज आम आदमी पार्टी ही बन सकती है। पंजाब में आज बिजली के बिल 10 रुपए यूनीट तक पहुंच रहे हैं लोगों को पानी व सीवरेज के हजारों रुपए के बिल भेजे जा रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने मध्यम वर्ग को राहत देते जहां बिजली पानी व सीवरेज की सुविधा सस्ती दरों में उपलब्ध करवाई है वही हर गली मुहल्ले का विकास हुआ व सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर सुविधा दी है। राज्य में साल 2022 में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएंगी व नगर निगम चुनाव में आप सभी सीटों पर जीत हासिल कर अपना मेयर बनाने जा रही है। बठिंडा को मार्डन सिटी बनाने के साथ हर वार्ड में कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल, पार्क जैसी मूलभूत सुविधा दी जाएगी। वही जरूरतमंदों को फ्री राशन के साथ जरुरतमंदो को फ्री में बेहतर स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने नगर निगम चुनावों में आप के उम्मीदारों को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आगे आने की अपील की। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया व अपने लिए वोट मांगे। उनकी चुनाव मुहिम को मिल रहे भारी समर्थन के चलते विरोधी दलों के लिए नई चुनौती खड़ी कर रहे हैं। डा. सुखचरण सिंह बराड़ वार्ड नंबर 42 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम चुनावों में डा. बराड के पक्ष में सैकड़ों नौजवान व महिलाएं घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है।
No comments:
Post a Comment