बठिंडा. पंजाब सरकार के डायरेक्टर सेहत सेवा विभाग की तरफ से पिछले लंबे समय से लंबित स्टाफ नर्सों की भर्ती को मंजूरी देते राज्य के विभिन्न जिलों में 12 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइंस फरीदकोट की तरफ से 21 अप्रैल 2017 को रज्य में करीब 986 स्टाफ नर्स को विभिन्न सरकारी हैल्थ सेंटरों में नियुक्त करने की सिफारिश की थी व इस बाबत 21 अप्रैल 2017 व 27 फरवरी 2019 को सरकार से 673 व बाद में 96 नर्सों को नियुक्ति की मंजूरी मिली इस तरह से 769 नर्सों को नियुक्त करने संबंधी मंजूरी दी गई। इसके बाद अब हाल में खाली हुई करीब 12 पोस्टों में नई नियुक्ति के लिए चुनाव कमेटी ने मंजूरी दे दी। इसमें नियुक्त स्टाफ नर्स को 19 हजार 30 रुपए का पेयस्केल दिया जाएगा व उनकी नियुक्ति दो साल के प्रोबोशनल पीरियड के लिए की गई है। फिलहाल नियुक्त स्टाफ नर्स में सर्वाधिक तीन कर्मी गुरदासपुर में , दो बठिंडा में, एक-एक पटियाला, फरीदकोट, तरनतारन, होशियारपुर व संगरुर में की गई है जबकि दो स्टाफ नर्स जालंधर में रखी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य भर में रखी गए 93 मल्टीहैल्थ वर्कर फिमेल को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में टिप्पणी के बाद हटाने के निर्देश दिए थे। इन कर्मियों को हटाने के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालो में रोजमर्जा के सेहत संबंधी काम प्रभावित हो रहे थे। फिलहाल स्टाफ नर्सों की नियुक्ति से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें