बठिंडा/पटियाला। पंजाब के जलालाबाद में शिराेमणि अकाली दल (शिअद) सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर हुए हमले के बाद राज्यभर में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। बुधवार काे बठिंडा में भी नगर काैंसिल चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के साथ आने वाले समर्थकाें को रोकने के लिए सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट को बंद कर बेरिकेडिंग कर मुलाजिम तैनात कर दिए हैं।
इसके साथ द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आने वाले उम्मीदवारों के साथ सिर्फ तीन लोगों को ही जाने दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि काैंसिल चुनाव लड़ रहे उम्मीदवाराें की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा पटियाला में भी आज भाजपा उम्मीदवाराें काे किसानाें के विराेध का सामना करना पड़ा। किसानाें ने एसडीएम आफिस के बाहर धरना दिया।
सुखबीर के काफिले पर हुआ था हमला
इससे पहले मंगलवार काे जलालाबाद में हुए हमले में सुखबीर बादल की गाड़ी काे कुछ लाेगाें ने ताेड़ दिया था। इसके साथ ही यहां पर फायरिंग भी हुई थी। इसके बाद अकाली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई और करीब 10 राउंड फायर किए गए थे। गोली लगने से तीन अकाली कार्यकर्ता घायल हो गए थे।
No comments:
Post a Comment