बठिंडा। नगर निगम बठिंडा क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार पंकज महेश्वरी राजनीति के लिए नया चेहरा नहीं है बल्कि लंबे समय से समाज में दबे कुचले व जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहे हैं। पंकज महेश्वरी पढ़े लिखे और इमानदार व्यापारी है जिन्होंने समय-समय पर लोगों की समस्याओं को प्रशासन के सामने उठाया व उन्हें हर करवाया। यही कारण है कि वार्ड नंबर 34 में वह दूसरे दल के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। लोग उन्हें सिर आंखों पर बिठाकर अपना समर्थन दे रहे हैं। पंकज महेश्वरी का कहना है कि वह अपने वार्ड के लोगों की जीवन शैली में तबदीली लाना चाहते हैं उन्हें साफ पानी की सुविधा प्रदान करना, सीवरेज व्यवस्था का दुरुस्त करना, नीचला इलाका होने के कारण पानी भरने की दिक्कत को हल करने के लिए वह दिन रात एक करेंगे।
पंकज महेश्वरी का कहना है कि इलाके के लोगों को अपनी समस्या हल करवाने के लिए दूर दराज के सुविधा सेंटरों में जाना पड़ता है। इस स्थिति में वह चुनाव जीतने के बाद वार्ड में एक सुविधा सेंटर लेकर आएंगे ताकि बुजुर्ग, महिलाओं व बीमार लोगों को दूरदराज के इलाकों में जाकर समस्या का सामना न करना पड़े। उनका सपना है कि उनका वार्ड शहर का सबसे विकसित व समस्या से रहित इलाका बने। इसके लिए वह डोर टू डोर डाकर लोगों से आशिर्वाद ले रहे हैं व लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग व प्यार मिल रहा है।
विपक्ष पर हमला करते अकाली दल के उम्मीदवार पंकज महेश्वरी ने कहा कि बेशक पांच साल नगर निगम में अकाली दल का मेयर रहा लेकिन साल 2017 में राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन्होंने सभी तरह के फंड बंद कर दिए वही जो फंड दिए वह अपने चेहतों के वार्ड में काम करवाने में लगाए व नगर निगम की जगह नगर सुधार ट्रस्ट को फंड जारी किए जिससे शहर के अधिकतर वार्डों में किसी भी तरह का विकास काम कांग्रेस ने नहीं होेने दिया। वर्तमान में साल 2022 में राज्य की जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर अकाली दल की सरकार बनाने जा रही है। वही नगर निगम में भी सभी सीटों पर अकाली दल का उम्मीदवार जीत हासिल करेगें व फिर से उनका मेयर बनेगा। इसके बाद विभिन्न वार्डों में रहते विकास काम व कांग्रेस के समय में लंबित किए प्रोजेक्टों को फिर से शुरू करवाया जाएगा व बठिंडा को देश का सबसे मार्डन शहर बनाने का कांम किय़ा जाएगा।
पंकज महेश्वरी ने कहा कि उनके वार्ड के लोगों के साथ कांग्रेस ने पक्षपात किया है। इलाके में पीने वाले पानी के साथ सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आता है जिस समस्या को कांग्रेस सरकार आज तक हल नहीं करवा सकी है वही इलाका नीचा होने के कारण बरसात के दिनों में पानी भर जाता है वही सीवरेज जाम होने से हर समय गलियों में गंदा पानी भरता है। इन समस्याओं को लेकर इलाके के लोग कांग्रेस सरकार के पास कई बार गुहार लगा चुके लेकिन हल नहीं निकाला जा सका है। अब समय आ गया है कि लोग कांग्रेस के बहकावे में न आए व इलाके के विकास के लिए अकाली दल के चुनाव चिन्ह तगड़ी पर मोहर लगाकर उनके उम्मीदवार को विजयी बनाए।
No comments:
Post a Comment