फिराेजपुर/तरनतारन। पंजाब के जलालाबाद में अकालियों पर हुए हमले के बाद राजनीति गरमा गई है। बुधवार को अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर शहर की मार्केट कमेटी में बने नामांकन केंद्र के बाहर वर्करों के साथ बैठ गए। सुखबीर ने कहा कि जब तक अकाली दल के 33 उम्मीदवारों के नामांकन नहीं हो जाते तब तक वह यहां से जाने वाले नहीं हैं।
सुखबीर ने चुनाव आयोग से 14 फरवरी को होने वाले निकाय चुनावों में पैरा मिलिट्री फोर्स लगाने की मांग की है । उन्हाेंने कहा कि इन दिनों पुलिस और सिविल प्रशासन कांग्रेस सरकार के हाथों की कथित ताैर पर कठपुतली बन चुके हैं। एक लीडिंग पार्टी के प्रधान व सांसद पर जिस तरह से कांग्रेस के वर्कराें ने हमला किया है। यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि चुनाव वाले दिन हर बूथ पर अकाली वर्कर खड़े होंगे ताकि कांग्रेसियों को गुंडागर्दी का नाच ना करने दिया जाए। सुखबीर का आराेप है कि राज्य में सरकार की शह पर गुंडा तत्वों का बोलबाला हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के उमीदवारों के नामांकन पत्र फाड़ने वालो खिलाफ करवाई की मांग की गयी है| बलजिंदर कौर ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार चार साल में अपना यकीं खो चुकी है और स्थानीय निकाय चुनाव में होने वाली हार से बौखलाकर धक्का करने में कसर नहीं छोड़ी जा रही। नगर पंचायत भिखीविंड से पट्टी रोड पर जाने वाली सड़क पर आम जनता की आवाजाही बंद करके इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
तरनतारन में पुलिस की नींद खुली, सुरक्षा कड़ी
नगर पंचायत भिखीविंड के चुनाव दौरान नामजदगी पत्र दाखिल करवाने मौके हुए विवाद के बाद पुलिस की नींद आखिर खुल ही गई | नगर पंचायत कार्यालय के बाहर पुलिस ने जहा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी वहीं आम आदमी पार्टी के उमीदवारो के नामांकन पत्र दाखिल करवाने लिए पार्टी के विधायक जय सिंह रोड़ी और बलजिंदर कौर बुधवार को भिखीविंड पहुंचे।
मंगलवार को जलालाबाद में शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर हुए हमले में घायल सोनू को देखने के लिए बुधवार शाम फरीदकोट मेडिकल कालेज पहुंचे। सुखबीर ने सोनू से मिलकर हालचाल उसका हालचाल जाना।
No comments:
Post a Comment