बठिंडा. कनाल पुलिस ने पैसे दुगने करने का झांसा देकर 20 लाख रुपए की ठगी मारने वाले पति-पत्नी पर मामला दर्ज किया है। मामले में कनाल पुलिस के पास नरेश कुमार वासी रामपुरा फूल ने शिकायत दर्ज करवाई कि बालकृष्ण व उसकी पत्नी विरोनिका पूजा वासी सुरखपीर रोड गली नंबर 29 के साथ उनकी जान पहचान थी। इस दौरान उसकी पत्नी विरोनिका पूजा ने उसे बताया कि उसकी पति बाल कृष्ण मैगाफाइन कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करता है व जिले का इंचार्ज है। इसमें वह विभिन्न कंपनियों में पैसे लगवाते हैं व कुछ समय के बाद उक्त राशि डबल हो जाती है। उक्त लोगों पर विश्वास कर उसने करीब 20 लाख रुपए की राशि उन्हें विभिन्न स्कीमों में लगा दिए। इसमें समय सीमा बितने के बाद जब उक्त लोगों ने राशि वापिस मांगी तो उन्होंने कंपनी डूबने की बात कर पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत जिला पुलिस के पास की गई जिसमें आपराधिक शाखा की तरफ से जांच करने के बाद दोनों आरोपियों पर जालसाजी व ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अवैध हथियार के साथ माडल टाउन में एक व्यक्ति किया गिरफ्तार
बठिंडा. सिविल लाइन पुलिस ने अवैध हथियारों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गुरमुख सिंह वासी गांव मोहर सिंह वाला जिला मानसा संदिग्ध अवस्था में हथियार लेकर घूम रहा है जिससे कानून व्यवस्था को खतरा पैदा हो रहा है। इसी के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी गुरमुख सिंह को 32 बोर की देशी रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस के साथ टी प्वाइंट नजदीक एचपी पैट्रोल पंप माडल टाउन फेस दो बठिंडा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध हथियार लेकर किस घटना को अंजाम देने जा रहा था।
आल्टो कार चालक ने तेजरफ्तार कार से मारी स्कूटी में टक्कर, एक घायल
बठिंडा. गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा के पास से जा रहे एक व्यक्ति को आल्टो कार चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में थाना थर्मल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अरुणप्रीत सिंह ने थर्मल पुलिस के पास शिकायत दी कि मैं अपने स्कूटर पर गली नंबर 10-14 गुरु गोबिंद सिंह नगर के पास से जा रहा था इसी दौरान एक तेज रफ्तार आल्टो कार चालक उनी तरफ आया व स्कूटी पर टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौ महीने पहले हुए झगड़े में नहियावाला पुलिस ने दर्ज किया दो लोगों पर केस
बठिंडा. करीब नौ माह पहले आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में नहियावाला पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नौ माह बाद केस दर्ज करने के संबंध में पुलिस का तर्क है कि इस बाबत मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे। नहियावाला पुलिस के पास 15 मई 2020 को छिंदर कौर वासी गांव नहियावाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि गांव में हरजिंदर सिंह, अमनदीप कौर के साथ उनका पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोग शराब पीने के आदी होने के कारण गालिया निकालते थे। इसमें रोकने पर दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हरियाणा मार्का शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा. संगत पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि सुखमंदर सिंह वासी गांव फुल्लो मिट्ठी को पथराला के पास 24 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment