बठिंडा. गुरु गोबिद सिंह तेल रिफायनरी फुल्लोखारी में कंपनी के अधीन काम करने वाले एक वर्कर की मौत को बाद वहां काम करने वाले वर्करों ने जमकर हंगामा किया व तोड़फोड़ की। इस मामले में रामा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है व तोड़फोड़ व हंगामा करने वाले लोगों की पहचान करना शुरू कर दी है। मामले में रिफायनरी के प्रबंधन श्रीधर नटराजन वासी रामा रिफायनरी बिला नंबर 534 ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी कि गत दिवस रिफायनरी में कंपनी के एक वर्कर की मौत हो गई थी। इसके बाद वहं काम करने वाले सैकड़ों वर्कर एक स्थान पर इकट्ठा हो गए व उन्होंने लोहे की राड, पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। वही रिफायनरी के कई हिस्सों में मशीनरी व दफ्तरों के साथ तोड़फोड़ कर भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया लेकिन इस दौरान हमलावर वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति व सास पर केस दर्ज, गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. पति व ससुरालियों की प्रताड़ना से दुखी होकर लगातार पुलिस थानों व अफसरों के पास इंसाफ के लिए चक्कर लगाने वाली 30 साल की निशा ने गत दिवस फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस के पास रजेश कुमार वासी गंगा राम वाली गली किला रोड बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि संदीप कुमार व विमला देवी वासी शहीद भगत सिंह नगर बठिंडा उसकी बहन को मानसिक तौर पर परेशान करते थे। आरोपी संदीप कुमार से उसकी बहन निशा रानी विवाह हुआ था जो पहले अपनी माता विमला देवी से अलग किराये पर रह रहे थे। सात माह पहले निशा रानी अपनी बड़ी बहन गीता रानी के घर किला रोड बठिंडा में रहने लगी थी। वही उसका पति अपनी माता के घर जाकर रहने लगा। इसमें निशा रानी ने अपने पति संदीप कुमार से कहा कि वह उसके साथ रहे या फिर बच्चों को अपने पास रखकर पालन पोषण करे। इसके बाद उसके पति व सास ने उसे बेइज्जत कर घर से निकाल दिया। 32 साल की निशा रानी इसी बात को लेकर मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी व इंसाफ के लिए पुलिस के पास गुहार लगा रही थी। निशा वही महिला है जो चार महीने पहले ससुरालियों की प्रताड़ना में इंसाफ के लिए एसएसपी दफ्तर पहुंची थीं। जहां उसकी सुनवाई न होने पर उसने हंगामा करते हुए एसएसपी दफ्तर के बाहर जमीन पर माथा तक पटका था। इंसाफ के लिए पिछले कई महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रही निशा ने रविवार देर रात किला रोड पर स्थित एक किराए के मकान पर खुदकुशी कर ली। मृतका के शव को सहारा जनसेवा ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां कोतवाली पुलिस ने मृतका के भाई के बयानों पर आराेपी पति संदीप कुमार व सास बिमला के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका अपने पीछे एक आठ साल व एक ढाई साल के दो बेटों को छोड़ गई।
19 किलो गांजा व एक किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में 19 किलोग्राम गांजा व एक किलोग्राम अफीम सहित दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि अमन सिंह वासी आवा बस्ती बठिंडा को कपास मंडी बठिंडा में संदिग्ध अवस्था में घूमते रोका व तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास 19 किलोग्राम गांजा व एक गट्टा बरामद किया गया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। वही संगत मंडी पुलिस के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह वासी भगवानगढ़ को एक स्कूटी में घूमते गांव पथराला के पास रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर आरोपी व्यक्ति के पास से एक किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। आरोपी राजस्थान से अफीम लाकर उसे आगे मंहगे दामों में बेचने का धंधा करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मंडी में जुआ खेलते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बठिंडा. सिटी रामपुरा पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 350 रुपए की नगदी बरामद की है। होलदार जगदेव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पवन कुमार वासी गुरु नानकपुरा मुहल्ला मौड़ चौक रामपुरा मंडी में दड्डा सट्टा लगाने का काम करता था। इस गैरकानूनी धंधे के खिलाफ चलाई मुहिम में आरोपी को गिरफ्तार कर 350 रुपए की नगदी बरामद की गई है। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।