बठिंडा। शहर के प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल की बठिंडा नगर निगम के वार्ड नंबर 33 से चुनाव मुहिम तेज हो गई है। उनकी मुहिम को लोगों का भारी समर्इथन मिल रहा है। गत दिवस वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व विणू बादल ने उनके वार्ड में जनसभाओं को संबोधित कर लोगों से उनके पक्ष मेें मतदान करने की अपील की थी। वही इलाके में लंबे समय से लंबित सड़क, नालियों, स्ट्रीट लाइट व सीवरेज को काम पिछले कुछ समय से तेजी से पूरे किए गए है। वही कई ऐसी समस्याएं है जो काफी समय से लटक रही थी लेकिन मनोज जिंदल व नेहा जिंदल के प्रयासों से इन कार्यों को वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व जयजीत सिंह जौहल को कहकर पूरा करवाया जिससे लोगों के अंदर नया विश्वास पैदा हुआ है कि उनकी समस्याओं को कांग्रेस हल करवाएंगी व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने जो वायदे किए उन्हें पूरा किया जाएगा।
नेहा जिंदल की तरफ से आयोजित की जा रही चुनावी जनसभा में इलाके की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया व नेहा जिंदल को विजयी बनाने का आश्वासन दिया। गत दिवस विणु बादल ने चुनावी सभा में कहा कि नेहा जिंदल के पक्ष में जिस तरह से इलाके के लोगों ें उत्साह है वह उनकी जीत को पक्का करती है। इस जनसभा में इलाके के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। विणू गोयल ने कहा कि नेहा जिंदल पढ़ी लिखी व नौजवान वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है वही उनका व्यवहार व कार्यशैली सभी को प्रभावित करती है। इससे लोग उनकी तरफ से किए गए वायदों पर विश्वास करते हैं। विणु गोयल ने कहा वह इलाके के लोगों को आश्वस्त करती है कि जो वायदे इलाके के लोगों के साथ कांग्रेस ने किए है उन्हें पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। नेहा जिंदल को विभिन्न गलियों में सम्मानित करने व लड्डुओं से तोलने का सिलसिला भी तेज हो गया है। दूसरों के मुकाबले इस समय नेहा जिंदल चुनाव प्रचार में आगे चल रही है व उन्हें लोगों का समर्थन भी लगातार बढ़ रही है। समाज सेवी मनोज जिंदल ने कहा कि इलाके के लोगों को जिस तरह से उनकी चुनावी मुहिम को समर्थन मिल रहा है वह उनका हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि वह इन चुनावों में भरी मतों से विजयी होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें