बठिंडा. नगर निगम चुनाव बठिंडा में वार्ड नंबर 44 से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरविंदर शर्मा एमसी(गंजू) के पक्ष में इलाके में मुहिम चल रही है। हरविंदर शर्मा घर-घर जाकर लोगों को अकाली दल के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। आज आयोजित सभा में हरविंदर शर्मा गंजू ने कहा कि पंजाब का विकास केवल शिरोमणि अकाली दल ही करवा सकती है। पंजाब व पंजाबियत के हित के लिए काम कर रही शिअद के कार्यकाल में जितना विकास पंजाब व खासकर बठिंडा में हुआ इससे पहले कभी भी नहीं हो सका है।
पिछले चार साल में कांग्रेस ने अकाली दल की तरफ से शुरू की गई विकास योजनाओंं को ठडे बस्ते में डालकर साबित कर दिया कि उनका इलाके के विकास से कोई वास्ता नहीं है। नगर निगम बठिंडा को अकाली सरकार के समय में जमकर फंड मिले जिसका नतीजा रहा कि शहर में शत प्रतिशत पानी व सीवरेज की सुविधा मिली। जो शहर रेगिस्तान के तौर पर पहचान बना चुका था उसे पंजाब का सबसे विकसित व चंडीगढ़ के बराबर का शहर बनाने का काम अकाली दल के समय मेें ही हुआ है। शहर को अंडरब्रिज व ओवरब्रिजों से जोड़ने के साथ रिंग रोड बनाने का काम किया गया जिससे शहर की सबसे विकराल ट्रैफिक समस्या को हल किया गया। वर्तमान में विकास का दूसरा नाम अकाली दल बना है व लोग फिर से उसकी सरकार बनाने को अतुर है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य में फिर से अकाली दल की सरकार बनने जा रही है व शहर के विकास के लिए जरूरी है कि नगर निगम बठिंडा में अकाली दल का मेयर बने। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वार्ड नंबर 44 में लंबित सभी विकास कार्य को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा जो वायदे उन्होंने चुनाव में किए है उन्हें पहल के आधार पर चुनाव जीतते ही करवाएंगे। उन्होंने लोगों से एक बार फिर अपील की कि वह बिना किसी भय व शहर के विकास के लिए चुनाव वाले दिन तगड़ी पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाए। गौरतलब है कि गत दिवस शिअद के बठिंडा शहरी क्षेत्र से पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला, मेयर बलवंत राय नाथ ने हरविंदर शर्मा गंजू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था जिसमें सैकड़ों समर्थकों ने हिस्सा लेकर उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment