बठिंडा। चुनाव के सीजन में लोग विकास न होने पर अक्सर गली-चौराहे और चाैकों पर अपने इलाके के पार्षदों को कोसते दिखाई देते हैं। कई लोग सरेआम वोट मांगने वालों का बहिष्कार कर देते हैं तो कई लोग चुनाव में सही को वोट का प्रयोग करके अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। चुनाव को पांच दिन रह गए हैं और प्रचार जोरों-शोरों पर है। कई इलाके आज भी ऐसे में हैं जहां राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करके चले जाते है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उक्त इलाकों की सुध तक नहीं ली जाती। ऐसा ही एक इलाका वार्ड नंबर 19 का है बंगी नगर।
यहां के लोगों ने इस बार पूरे मोहल्ले की गलियों में वोट मांगने के लिए पोस्टर लगा दिए हैं, जिसमें लिखा है इस गली विच वोट मंगणा सख्त मना है। ये बात पूरे बंगी नगर निवासियों की तरफ से लिखी गई है। पोस्टर में लिखा है इस गली विच वोट मंगणा सख्त मना है, कारण ये है कि गली में सफाई नहीं होती, यहां पर वाटर सप्लाई सुविधा नहीं है, सड़कें नहीं बनाई गई और सीवरेज-नालियों का प्रबंध नहीं है। ये पोस्टर पिछले तीन दिनों
से सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं। इलाके के लाेगों का कहना है कि हर पांच साल बाद नेता वोट मांगने के लिए आते हैं और समस्याओं का समाधान का वादा करके चले जाते हैं, जीत के बाद दुबारा कोई नहीं आता। उनका कहना है कि अगर एक एमसी अपने इलाके में मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं करवा सकता तो उसे वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है।
No comments:
Post a Comment