बठिंडा। एसएसपी बठिंडा को दी शिकायत में संगुआना बस्ती गली नंबर 2 की रहने वाली उषा रानी पत्नी भोज राज ने बताया कि उसके बेटे अतुल कुमार ने बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर रखी है। वो उसे उच्चशिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया भेजना चाहती थी। वो प्रताप नगर में कपड़े प्रेस करने का काम करते हैं। उनकी दुकान पर कपड़े प्रेस करवाने के लिए अक्सर प्रताप नगर गली नंबर 21/4 का रहने वाला युवक आता था। उक्त युवक ने अजीत रोड गली नंबर 16 में इमीग्रेशन का दफ्तर खोला हुआ था। दुकान में कपड़े प्रेस करवाने के लिए आने वाले उक्त ट्रैवल एजेंट से उनकी अच्छी जान पहचान हो गई थी। जिसने उसे एक दिन बताया कि वो इमीग्रेशन का काम करता है, उसने कई लोगों को विदेश भेजा है।
उषा के अनुसार उसने अपने बेटे अतुल के
बारे में उक्त ट्रैवल एजेंट से बात की तो उसने कहा कि 10 लाख रुपए का इंतजाम
कर लो, वो उनके बेटे का अस्ट्रेलिया का स्टडी वीजा लगवाकर उसे विदेश भेज
देंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने ट्रैवल एजेंट पर विश्वास करके अपने बड़े बेटे जतिन
कुमार के नाम पर 5 लाख रुपए का लोन लिया और एक लाख रुपए की अपनी जमा पूंजी करके 6 लाख रुपए उक्त
ट्रैवल एजेंट के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा दो लाख रुपए उसने अपने
रिश्तेदारों से पकड़े और दो लाख रुपए खुद ब्याज पर लेकर कुल 10 लाख रुपए उक्त
ट्रैवल एजेंट को दे दिए। लेकिन एक साल बीतने के बावजूद आरोपी ने न तो उसके बेटे का
वीजा लगवाया और न ही पैसे वापिस किए।
कुछ समय बाद आरोपी ने अजीत रोड पर
खोले अपने इमीग्रेशन के दफ्तर को भी बंद कर दिया। इसके बाद वो बड़े बेटे जतिन को
लेकर आरोपी के घर गई तो आरोपी ने कहा कि उसने ठगी मारनी थी ली, जाे करना है करलो।
पीड़िता ने बताया कि उसने इस संबंध में 25 दिसंबर 2020 को आरोपी के खिलाफ
शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी थी। एसएसपी ने मामले की जांच डीएसपी ईओ विंग के पास
भेज दी। पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया, जहां आरोपी ने पुलिस के सामने इस बात
पर 1 फरवरी 2011 को समझौता किया िक हर महीने की पहली तारीख को उक्त आरोपी उसके खाते
में एक लाख रुपए डालेगा। लेकिन आरोपी ने आज तक एक पैसा भी उसके खाते में नहीं
डाले। पीिड़ता ने बताया कि उन्होंने जो लोन ले रखा है, उसकी किश्तें भरनी
मुश्किल हो रखी हैं। जब भी आरोपी से पैसे मांगते हैं तो अारोपी उनसे जान से मारने
की धमकियां देता है और सरेआम कहता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
शिकायतकर्ता उषा रानी ने एसएसपी बठिंडा से इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर मामले की
जांच कर रहे डीएसपी गुरदेव सिंह भल्ला का कहना था कि मामले की जांच के बाद रिपोर्ट
बनाकर एसएसपी बठिंडा को भेजी गई है। शिकायत काफी हद तक सही पाई गई है।इस मामले
कानूनी राय लेने के अनुसार जो आदेश मिलेंगे,उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।