Sunday, April 18, 2021

बठिंडा जिले में कोरोना ने बढ़ाया कहर, प्रतिदिन 150 से ऊपर नए केस आने लगे सामने, 280 की हो चुकी मौत ,रविवार को 163 नए केस ने बढ़ाई कम्युनिटी इफेक्शन के खतरे की घंटी, 10 से 30 केस एक ही इलाकों से मिलने लगे


बठिंडा।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 150 से ऊपर केस आने लगे हैं। रविवार को भी जिलेे में 163 नए पोजटिव केस मिले हैं। वर्तमान में जिस तरह से एक ही स्थान से 10 से 30 मामले आ रहे हैंं उससे कम्युनिटी में उक्त संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ गई है। रविवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी संक्रमित की लिस्ट चिंता में डालने वाली है। इसमें सर्वाधिक 30 मामले पहले लहर में जिले में आगे रहे रामा मंडी से ही मिले हैं जबकि पंजाब की एकमात्र सेंट्रेल यूनिवर्सिटी में 12, सैनिक छावनी परिसर में 12, एयरफोर्स में 10, स्पोर्टकिंग जिंदा में 9, मौड़ मंडी में 9, रामपुरा फूल में 11 व हरदेव नगर सिविया में चार, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में चार पोजटिव केस सामने आए। 

इसके इलावा बरनाला रोड, माडल टाउन, ग्रीन एवन्यू, बड़ा गुरुद्वारा सिरसा, टीडीपी मालवा कालेज रामपुरा,  विर्क खुर्द व थर्मल कालोनी बठिंडा में दो-दो केस हर जगह पर मिले हैैं। वही बानावाली, सीएचसी संगत, जस्सी बागवाली, सिविया, राजा बस्ती गोनियाना, मानसा रोड, सरकारी क्वार्टर ब्लाक, नई बस्ती, अजीत रोड, ग्रीन सिटी, 100 फीट रोड, पावर हाउस रोड, हरबंस नगर, कैंटी रोड, स्टाफ कालोनी, डबवाली रोड. भुच्चो खुर्द, शक्ति बिहार, धोबिनाया बस्ती, विशाल नगर, माइसर खाना, मौड़ चढ़त सिंह वाला, टड्ढेे, भगता भाई, कोठे गुरु, बडिंगखेड़ा, फूला,  भुच्चो खुर्द, दयालपुरा भाआका, भगता, अशोका फैक्ट्री गोनियाा, लेलेवाला रोड, हस्सू नजदीक स्कूल, बग्गी निहाल सिंह वाला, संधु खुर्द, डीडी मित्तल, सराभा नगर, वर्धमान कालोनी, गुरुसर सेनेवाला, नछत्तर सिंह नर, हाउसफैैड कालोनी, हरवंश नगर व बच्चन कालोनी में एक-एक केस पोजटिव मिला है। दूसरी तरफ सेहत विभाग की तरफ से भेजे गए सैपलोंमें 435 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली जबकि 25 लोगों के सैंपल संदिग्ध होने के कारण फिल से भेजने के लिए कहा गया है।   

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पहले संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को था, लेकिन दूसरी लहर में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। अप्रैल माह के 17 दिनों में अब तक 3194 नए केस सामने आए हैं। इसमें करीब 1340 से अधिक मरीज 17 से 40 वर्ष की आयु वाले हैं। 3 किशोर और बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। कोरोना का असर खत्म मान चुके लोगों को इस बार अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। मार्च में जिला कोरोना मुक्त होने की कगार पर पहुंच गया था। मार्च माह के अंतिम सप्ताह यानी 30 मार्च को जिले में 709 एक्टिव केस थे जाे अब 2189 हो गए हैं। शनिवार को 196 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जबकि चार लाेगाें की माैत हाे गई थी। वही मौत का आकड़ा भी अब 300 तक पहुंचने वाला है।

वहीं 17 दिनों में 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। सेहत अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर व्यक्ति को सतर्कता बरतने की अपील की है। किसी भ्रम में न रहें। कोरोना जाति, धर्म और उम्र पूछकर चपेट में नहीं लेगा। रविवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14637 हो गई है। जबकि गत दिवस 235 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 12188 लाेग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 280 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

मार्च 2020 में सेहत विभाग की ओर से लॉकडाउन के वक्त लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के समाधान के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के रूम नंबर 3 में कंट्रोल रूम बनाया गया था। जहां कर्मचारियों को 24 घंटे तैनात किया गया। लोगों की मदद के लिए 0164-2212501 और मोबाइल नंबर 70871-69731 नंबर जारी हुए थे। तभी से इन नंबरों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लग रही थी, लेकिन इन दिनों मोबाइल नंबर सेवा में ही नहीं है और लैंड लाइन नंबर काे 3 बजे के बाद व छुट्टी वाले दिन रिसीव करने के लिए कोई नहीं होता।

इस संबंध में सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने कहा कि कंट्रोल रूम को डीएमसी आफिस में शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं नंबर भी बदल गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी किसी भी जानकारी के लिए जरूरतमंद लोग 78885-53010 व 78387-28141 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों के इलाज से लेकर उन्हें फतेह किट के उपयोग तक की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।


No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE