-खेल स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड के इलावा बास्केटबाल कोर्ट, टैनिस कोर्ट, जिंम और कैफिट एरीया का भी किया गया प्रबंध
बठिंडा. मित्तल ग्रुप बठिंडा की तरफ से बनाए गए टूलिप्प खेल स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन वित्तमंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से किया गया। इस मौके वित्तमंत्री की तरफ से जहां खेल स्टेडियम का रशमी उद्घाटन किया वही उन्होंने क्रिकेट, बास्केटबाल और टैनिस खेल भी खेलें।
इस मौके मित्तल ग्रुप के एमडी राजिन्दर मित्तल और ज्वाइंट एमडी कुशल मित्तल के इलावा कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता जैजीत सिंह जौहल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, शहरी प्रधान अरुण वधावन, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल समेत स्थानिक शीश महल और गणपति इनक्लेव कालोनी निवासी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि मित्तल ग्रुप की तरफ से बठिंडा-डब्बवाली मार्ग पर स्थित शीश महल कालोनी के पिछले तरफ अधुनिक सहूलत वाला खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया है। जिसमें क्रिकेट ग्राउंड के इलावा बास्केटबाल कोर्ट और टैनिस कोर्ट के इलावा जिंम, कैफिट एरिया के इलावा बीआईपी गैलरी जैसी सहूलतें भी मुहैया करवाई गई हैं। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने टूलिप्प खेल स्टेडियम के उद्घाटन करते कहा कि मित्तल ग्रुप की तरफ से बठिंडा के विकास में अहम रोल अदा किया गया है और यह अधुनिक सहूलतें वाला क्रिकेट स्टेडियम भी इसी लड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने इस मौके क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाते रास्ते के दोनों तरफ़ टायलें लगाने और रोशनी का पूरा प्रबंध करने का भी ऐलान किया।
इस मौके बोलते मित्तल ग्रुप के एमडी राजिन्दर मित्तल ने बताया कि हमारा मुख्य मंतव्य है कि लोगों को हर तरह की सहूलतें प्रदान की जाए और जिस तरह आज कल अच्छी सेहत लोगों के लिए सब से अहम विषय है उसे देखते हुए इस स्टेडियम का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि यह टूलिप्प स्टेडियम वास्तव में उनके पुत्र व ग्रुप के ज्वाइंट एमडी कुशल मित्तल का सपना था और उनकी तरफ से ही पूरी देख रेख में इस,का निर्माण करवाया गया है। प्रोग्राम के अंत में मैनेजमेंट की तरफ से वित्त मंत्री और पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। जिसके उपरांत कुशल मित्तल की तरफ से आए हुए मेहमानों को जी आया कहा। इस प्रोग्राम दौरान स्टेज का संचालन सीनियर एडवोकेट जयदीप नैयर की तरफ से बखूबी किया गया।
वित्तमंत्री की तरफ से भी की गई बैटिंग
इस प्रोगराम दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने टूलिप्प क्रिकेट ग्राउंड की नई पिच्च पर बैटिंग भी की। इस मौके उनके साथ सीनियर नेता जयजीत सिंह जौहल, अरुण वधावन के इलावा कुशल मित्तल भी खेले। इस उपरांत वह बास्केटबाल कोर्ट और टैनिस कोर्ट में भी खिलाड़ियों के साथ मिले और उन के साथ खेले।
फोटो सहित-बीटीडी-3,4,5-बठिंडा में टूलिप्प क्रिकेट खेल स्टेडियम का उद्घाटन करते एमडी रजिंदर मित्तल, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व ज्वाइंट एमडी कुशल मित्तल। वही उद्घाटन के बाद क्रिकेट खेलकर मैदान की वित्तमंत्री ने शुरूआत की।
No comments:
Post a Comment