बठिंडा। शहर में हुंडई कंपनी की कारों का नकली सामान बेचा जा रहा है और आगे सप्लाई किया जा रहा था। इस बात का खुलासा कंपनी के ऑप्रेशन विंग के अधिकारियों के पुलिस की टीमों को साथ की छापामारी के बाद हुआ। थाना कोतवाली और थाना सिविल लाइन की पुलिस ने मंगलवार को शहर के गोनियाना रोड पर एक और फाैजी चौक के पास स्थित दो स्पेयर पार्ट्स की दुकानों पर रेड कर लाखों की कीमत का हुंडई कंपनी का डुप्लीकेट सामान बरामद किया। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में उक्त सामान जब्त करने के के बाद तीनों स्पेयर पार्ट्स के संचालकों को हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएचओ कोतवाली के नाम दी शिकायत में राजेश कुमार फील्ड मैनेजर स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि उन्होंने अपनी टीमों के साथ बठिंडा में सर्वे किया तो पता चला कि दिल्ली हार्ट अस्पताल के पास एक और फौजी चौक के पास दो स्पेयर पार्ट्स की दुकान हमारी अधिकृत कंपनी मोवीज इंडिया लिमिटेड(हुंडई ) के रजिस्टर्ड ब्रांड सेंटरों, वरना, आई-10, आई-20 आदि के नाम से मिलते जुलते स्पेयर पार्ट्स सप्लाई करते हैं और बेचते हैं। पुलिस ने करीब 25 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।
कंपनी के सामान की कॉपी बेचते थे आरोपी
स्पीड नेटवर्क के डायरेक्टर रमेश दत्त ने बताया कि नकली सामान बेचने की पुख्ता जानकारी एकत्र करने के लिए कई दिन पहले उन्होंने कंपनी के मुलाजिमों को दुकान में ग्राहक बना भेजकर सामान खरीदा। लैब की रिपोर्ट में सामान नकली पाए जाने के बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की। उधर जब डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा से इस संबंध में कार्रवाई के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है, इसके बारे में एसएचओ कोतवाली से जानकारी ले सकते हो। एसएचओ कोतवाली दलजीत सिंह बराड़ का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।