शुक्रवार, 6 मई 2022

लोगो ने कहा-जब तक पालीथिन उत्पादन बंद नहीं होगा तब तक होगा उपयोग. पॉलीथिन घोल रहा हवा में जहर,शहर में हर रोज सीवरेज जाम से लोग बेहाल

 


कपूरथला(राजेश तलवाड़)
.पॉलीथिन को लेकर कपूरथला प्रशासन गंभीर नहीं है।शहर में अभी भी बेखौफ होकर लोग पॉलीथिन और डिस्पोजेबल का इस्तेमाल कर रहे हैं।शहर में कोई धार्मिक प्रोग्राम हो या फिर शादी विवाह समारोह,पॉलीथिन और डिस्पोजेबल का इस्तेमाल निश्चिंत होकर हो रहा हैं।इसके लिए नगर निगम की ओर से कोई विशेष कार्रवाई नहीं हो रही।शहर का कोई मोहल्ला नहीं होगा जहां पर पॉलिथीन की वेस्टेज ना पड़ी हो।पॉलिथीन के लिफाफे लगातार धरती को जहरीला बनाने के साथ-साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति को भी खत्म कर रहे हैं।अभी कुछ लोग छिपकर और कुछ लोग सरेआम इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।रेहड़ी वाले और दुकानदार इसका उपयोग बेखौफ कर रहे हैं।शहर में  बारिश के मौसम में जलबराव की गंभीर समस्या उत्पन होती है जिससे नेताओ से लेकर आम लोग भी बहुत परेशान होते है।सीवरेज में भारी मात्रा में पॉलिथिन,घरेलू कचरा और प्लास्टिक की बोतले फंसी रहती है,जो पानी निकासी को अवरुद्ध करती है।इसी वजह से सामान्य बरसात होने पर ही घंटों तक पानी की निकासी नहीं होती।मानसून सीजन में ये कचरा ही शहर के लिए आफत बनता है।यानि हमारी लापरवाही ही हमें भुगतनी पड़ती है।

निर्माणपर लगे पाबंदी,,अवि राजपूत

यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत ने कहा कि पॉलीथिन से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।कूड़ा में पड़े प्लास्टिक को खाकर पशु बीमार पड़ रहे हैं।अधिकतर की तो इसके कारण मौत हो रही है।अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।अवि राजपूत कहते हैं कि पॉलीथिन पर पाबंदी के साथ ही जिले में इसके माकूल निस्तारण के लिए संयंत्र की स्थापना करनी चाहिए।इस्तेमाल के बजाए निर्माण पर पाबंदी लगाया जाना काफी कारगर होगा।

विशेष अभियान चलाकर दुकानदारों को पॉलीथिन रखने से मना करना होगा.पियूष मनचंदा

भाजपा जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा कि पॉलीथिन से बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए इसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए हम सब को संकल्प लेना होगा। साथ ही अन्य को भी इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की शपथ दिलानी होगी।विशेष अभियान चलाकर नगर में दुकानदारों को पॉलीथिन रखने से मना करना होगा।साथ ही उनको बताना होगा कि प्लास्टिक का जहर वातावरण में फैलता ही जा रहा है इसलिए इस पर रोग लगानी जरूरी है।

सालों साल नहीं गलता पॉलीथिन.डा.संदीप भोला

डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा.संदीप भोला कहते हैं कि पॉलीथिन इतना खतरनाक पदार्थ है कि सालों साल इसे धरती में दबाने के बाद भी नहीं गलता।पॉलीथिन पर प्रभावी ढंग से अंकुश तभी लग सकता है जब प्रशासन द्वारा अभियान छेड़ा जाए और इस अभियान में निरंतरता बनी रहे।साथ ही लोगों को भी जागरूक होना होगा।पॉलीथिन की बिक्री पूरी तरह बंद न होने तक लोगों को चाहिए कि वे पॉलीथिन का कचरा बजाए गली में फैंकने के कूड़ेदान में डालें,ताकि कोई पशु अकाल मौत का शिकार न हो।

पर्यावरण के लिए ज्यादा घातक है कि पॉलीथिन..रिंपी शर्मा

भाजपा जिला सचिव रिंपी शर्मा का कहना है कि पॉलीथिन प्रतिबंध होना अच्छी पहल थी,पर यह खबर पर्यावरण के लिए ज्यादा घातक है कि पॉलीथिन उत्पादन पर बैन नहीं लग रहा।क्योंकि कोई भी दुकानदार ग्राहक को पॉलीथिन देने से मना नहीं कर पाएगा।क्योंकि कंपनी तो पॉलीथिन का उत्पादन कर रही है।जनजागरण से लोग पॉलीथिन का कुछ समय के लिए उपयोग नहीं करेंगे।अगर उत्पादन बंद होता तो लोग हमेशा के लिए पॉलीथीन उपयोग करना बंद कर देते।

पॉलीथिन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है.विशाल सोंधी

भाजपा नेता विशाल सोंधी ने कहा कि पॉलीथिन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है।खरीदी से पहले क्षेत्रवासी घर से ही कपड़े की थैली लेकर निकलें।दूध या अन्य पेय पदार्थ पॉलीथिन में देने से व्यवसायी को रोकें।दुकानदार कागज की थैलियों का उपयोग करें।जरूरी होने पर निर्धारित मापदंड की पॉलीथिन का ही उपयोग करें।क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं को आगे आना होगा।क्षेत्र सहित स्वास्थ्य अमला समय-समय पर कार्रवाई करें।

पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बिगड़ रही.धंजल

पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह धंजल ने कहा कि दिनोंदिन बढ़ते पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है।डिस्पोजल और प्लास्टिक का सबसे अधिक उपयोग पार्टियों और विवाह आयोजनों में होता है।खाने की कटोरी हो या फिर चम्मच,सभी जगह डिस्पोजल का ही उपयोग किया जा रहा है।जोकि बहुत ही खतरनाक है।पॉलिथीन में सामान देने वाले दुकानदारों पर रोक लगाए जाने के लिए जागरूकता मुहीम शुरू की जानी चाहिए।



सिविल अस्पताल की जन औषधि केंद्र में मरीजों को नहीं मिल रही डाक्टरों की पर्ची पर लिखी दवाएं


 कपूरथला (राजेश तलवाड़).
सिविल अस्पताल कपूरथला के जन औषधि केंद्र में मरीजों को दवा नहीं मिल रही है। कभी कभार कुछ दवाएं मिल जाती है लेकिन अधिकांश जरुरी दवाएं जन ओषधि केंद्रों पर ना मिलने की वजह से मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा लेनी पड़ती है। अस्पताल के ज्यादातर डाक्टर भी साल्ट की बजाय ब्रांड लिख रहे है। सिविल अस्पताल व जन औषधि केंद्र का दौरा करने पर देखा कि वहां पर ब्रांड की दवाईयां ज्यादा एवं साल्ट की कम थी। उधर, सूत्रों के अनुसार डाक्टर जन औषधि केंद्र की दवाईयां नहीं लिखते और कहते हैं कि उन दवाईयों में कुछ नहीं होता।सिविल अस्पताल में कहीं भी जन औषधि दवाई के बारे में कहीं कोई सूची दिखाई देती है। पिछले सात सालों से केंद्र सरकार की ओर से भेजी जा रही साल्ट दवाईयां भी स्टोर पर पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि डाक्टर ब्रांड ही लिखेगा, तो अन्य कंपनी की वही साल्ट वाली दवाई कैसे मिलेगी। उधर, सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल की ओर से मुहैया करवाई गई दवाइयां भी नहीं मिल रही है। मरीजों का कहना है कि डाक्टरों की ओर से लिखी गई अधिकतर दवा उन्हें निजी मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है क्योकि वह जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध ही नही होती। हालाकि सिविल अस्पताल में दो जन औषधि केंद्र है लेकिन मरीजों को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है।गौरतलब है कि सिविल अस्पताल में हर रोज लगभग 750 मरीज उपचार के लिए आते हैं।अलग-अलग विभाग के ओपीडी में 11 माहिर डाक्टरों की ओर से मरीजों की जांच कर दवाइयां लिखी जाती है। डाक्टरों की ओर से लिखी गई दवा मरीजों को अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर नहीं मिलती। सिविल अस्पताल में कुल 125 किस्म की दवाईयां उपलब्ध है। इसके बावजूद भी डाक्टरों की तरफ से लिखी जाती दवाइयां सिविल अस्पताल के अंदर से मिलने की बजाए बाहर से मिलती है। फार्मासिस्ट गुरमुख सिंह ने बताया कि जेनरिक दवाईयां लगभग 250 तरह की उपलब्ध है। जो दवाईयां नहीं है, उसे मरीज बाहर से खरीदते हैं। जिले में दो औषधि केंद्र है, जहां पर डाक्टर की लिखी साल्ट दवाईयां ही दी जाती है।सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आई गांव किशन सिंह वाला निवासी महिदर कौर व अवतार सिंह ने बताया कि चेकअप करने के बाद डाक्टर ने पर्ची पर कुल चार दवा लिखी है। इनमें से सिर्फ एक दवा अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर मिली है। उन्हें बांकी दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ा है जिसमें 700 रुपये खर्च हुए हैं।गांव नवा ठट्टा निवासी सुरिदर कौर ने बताया कि वह हार्ट की समस्या के कारण सिविल अस्पताल से इलाज करवा रही है। डाक्टर की तरफ से लिखी गई सभी दवाईयां बाहर से ही लेनी पड़ती है। अस्पताल में दवा नहीं मिलने से उन्हें अधिक पैसे खर्च कर निजी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना पड़ता है।फूलेवाल निवासी राम सिंह ने बताया कि वह पेट की बीमारी से पीड़ित है तथा सिविल अस्पताल में उपचार करवा रहा है। डाक्टर की ओर से लिखी गई छह दवाइयों में से सिर्फ तीन दवाईयां ही अस्पताल से मिली है। बाकी दवाइयां बाहर के मेडीकल स्टोर से खरीदनी पड़ी।इस संबंध में एसएमओ डा. संदीप धवन से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि डाक्टर साल्ट लिखते है और जन औषधि केंद्र पर सभी साल्ट की दवाईयां उपलब्ध है। यदि कोई डाक्टर ब्रांड लिखता है तो उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी।



विरासती शहर कपूरथला में ब्लडमैन के नाम के साथ जाने जाते सचिन अरोड़ा को मिलेगा स्वस्थ भारत सारथी अवार्ड

कपूरथला(राजेश तलवाड़). विरासती शहर कपूरथला में ब्लडमैन के नाम के साथ जाने जाते सचिन अरोड़ा को स्वस्थ भारत ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से स्वस्थ भारत सारथी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।शिक्षा विभाग में बतौर क्लर्क काम कर रहे सचिन अरोड़ा कपूरथला में दा लाइफ हेल्पर्स के नाम के साथ संस्था चला रहे हैं।वह संस्था खूनदान कैंप लगाने के साथ साथ बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत डालने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट की किताबें भी वितरित करते है।सचिन अरोड़ा की संस्था की ओर से लाकडाउन दौरान जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाने के साथ साथ शहर के कई इलाकों को सैनिटाइज भी किया गया था।स्वस्थ भारत ट्रस्ट नई दिल्ली जेनेरिक दवाईयां की उपलब्धता की वकालत करता है।इस ट्रस्ट की ओर से कंट्रोल मेडीसन मैक्सीमम रिटेल प्राइस,जेनरिक लाओ,पैसे बचाओ,तुलसी लगाओ,रोग भगाओ,नो यूअर मेडीसीन व स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज व कंपेन चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है।इन कंपेन में सहयोग देने व सेहत के साथ जुड़े क्षेत्रों में वालंटियर के तौर पर काम कर रहे समाज सेवकों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात व आठ मई को करवाए जा रहे दो दिवसीय समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।सारथी सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल,पदमश्री मालिनी अवस्थी एवं अन्य शख्शियतों की ओर से दिए जाएंगे।

अब तक 43 बार रक्तदान कर चुके हैं सचिन

जिला शिक्षा अधिकारी (सें) दफ्तर में कार्यरत सचिन अरोड़ा अभी तक खुद 43 बार खून दान कर चुका है और उसकी लाइफ हेल्पर संस्था सैकड़ों लोगों की जिदगी बचा चुकी है।रियासती शहर की संस्था द लाइफ हेल्पर्स'देश के लगभग हर हिस्से में भ्रातृ संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे देश में स्वैच्छिक तौर पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवा रही है।संस्था के ज्यादातर सदस्य शिक्षा विभाग के सरकारी कर्मचारी हैं।यह संस्था न केवल जरुरत के समय बल्कि नियमित तौर पर रक्तदान कैंप आयोजित कर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करती है। 2016 में लगाए गए पहले कैंप में 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था। साल 2016 में कुल 155,2017 में 131 यूनिट और 2018 से अब तक 349 यूनिट अलग अलग कैंप लगाकर एकत्र किया जा चूका है।संस्था की मुहिम की सराहना कामेडियन कपिल शर्मा भी कर चुके हैं।अपने शो में भी उन्होंने संस्था का जिक्र करते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी।

पिता को समर्पित करेंगे अवार्ड

इस अवार्ड बारे सचिन अरोड़ा का कहना है कि यह उनके और उनकी संस्था के लिए गर्व की बात है।इस अवार्ड के बाद उनकी जिम्मेदारी ओर ज्यादा बढ़ जाएगी।वह यह अवार्ड अपने पिता को समर्पित करना चाहेंगे।






तेजिंदर पाल सिंह गिरफ्तार, दिल्ली में दर्ज हुई पंजाब पुलिस के खिलाफ FIR; लगाई गई अपहरण की धारा

 


BJP Leader Tejinder Pal Singh भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में हड़कंप की स्थिति है। भाजपा इसके खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार किया है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई और उन्हें पंजाब के मोहाली ले जाया जा रहा था, लेकिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया। कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस भी कुरुक्षेत्र पहुंच रही है। वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अपहरण मामले में पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 365,342,392, 395ए, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।  

वहीं, उनकी गिरफ्तारी का भाजपा ने विरोध किया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपराह्न तीन बजे आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि आप पंजाब में मिली सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा इससे डरने वाली नहीं है।

उधर, जनकपुरी थाने पहुंचे दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि  पंजाब पुलिस मिलने से बौखलाए हुए हैं। उनका   तानाशाही और हिटलरशाही भरा रवैया नजर आ रहा है। इस बीच थाने में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता की ओर से शिकायत की गई है।  उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को पंजाब पुलिस की कार्रवाई की सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के लोकेशन का अभी तक पता नहीं चला है। 

वहीं, खबर आ रही है कि तेजिंदर के पिता का दिल्ली पुलिस मेडिकल कराएगी। वहीं, पंजाब पुलिस के खिलाफ जनकपुरी थाना में मामला दर्ज हुआ है जिसमें अपहरण की धारा लगी है।

वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता बग्गा के घर पहुंचकर उनजे स्वजनों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया। उनकी माता के अनुसार पंजाब पुलिस के लगभग 50 जवान उनके घर आकर बग्गा को साथ ले गए। उनके पिता के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा बग्गा सहित अन्य भाजपा नेता आप की दिल्ली सरकार, पंजाब सरकार और आप नेताओं की सच्चाई जनता के सामने रख रहे हैं। उसके नेताओं, विधायकों, मंत्रियों के भ्रष्टाचार उजागर किए जा रहे हैं। इससे आप नेतृत्व परेशान और हताश है। वह विरोधियों को डराने के लिए पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी इस अलोकतांत्रिक कदम का विरोध करेगी।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष करेगी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा आप सरकार की इस तरह की अलोकतांत्रिक कदम से बग्गा व अन्य भाजपा नेता डरने वाले नहीं हैं। पूरी पार्टी बग्गा के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।



गुरुवार, 5 मई 2022

अश्वनी शर्मा के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने पंजाब भर में भगवंत मान सरकार के विरुद्ध किए प्रदर्शन


300 यूनिट मुफ्त बिजली देना तो दूर, पैसे देकर भी तीन घंटे मिलनी हुई मुश्किल: बिंटा

पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत बदतर, अपराधी पुलिस की नाक के नीचे कर रहे हत्याएं व लूटपाट: सिंगला

भगवंत मान अपने राज्य को राम-भरोसे छोड़ पडोसी चुनावी राज्यों में कर रहे पंजाब के नाम से झूठा प्रचार: मित्तल
 
पंजाब सरकार द्वारा लगाए जा रहे बिजली कटों को लेकर भाजपा ने किया डी.सी. कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन।
 
बठिंडा, 5 अप्रैल (हरिदत्त जोशी), भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब के शहरों और गाँवों में लगाए जा रहे 12 से 14 घंटे के बिजली कटों से परेशान जनता तथा किसानों की आवाज़ मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनकी सरकार के कानों तक पहुँचाने लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता जनता के हकों के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी बठिंडा के  अध्यक्ष विनोद बिंटा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए भगवंत मान सरकार के विरुद्ध धरना दिया। 
 बिंटा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा की गठबंधन सरकार के समय सरप्लस बिजली थी और हम दूसरे राज्यों को भी बिजली देने लगे थे। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही ऐसा क्या हो गया कि पंजाब में इतना बड़ा बिजली संकट आ खड़ा हुआ? पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से पंजाब की जनता मुख्यमंत्री भगवंत मान को सिर्फ अख़बार में छपी फ़ोटोज़ में ही देख रही है। चुनाव से पहले पंजाब की जनता को 24 घंटे निर्विघन बिजली तथा हर घर को 300 यूनिट प्रति महीना मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता को निर्विघन या मुफ्त बिजली देना तो दूर, जो मिल रही थी उसे भी छीन लिया है। जनता को पैसे देकर भी बिजली नहीं मिल रही है। शहरों और गाँवों में 12 से 14 घंटे के लंबे-लंबे बिजली के कट लग रहे हैं। उपर से मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण बड़ी भीषण गर्मी ने आम जनता का जीना दूभर कर रखा है। ऐसे में भगवंत मान सरकार द्वारा लगाए जा रहे बिजली के कटों ने जनता का तेल निकाल दिया है। किसान बिजली आपूर्ति की माँग को लेकर भगवंत मान सरकार के विरुद्ध बिजली मंत्री के घर के बाहर तथा सड़कें रोक कर प्रदर्शन करने लगे हैं। दु:खी जनता की आवाज़ भगवंत मान सरकार के कानों तक पहुँचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देशों पर डिप्टी कमिशनर कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर जनसमर्थन से प्रदर्शन कर रही है। 
प्रदेश मीडिया इंचार्ज सुनील सिंगला ने कहा कि पंजाब में अगर इसी हिसाब से बिजली के कट लगते रहे तो फ्री मिलने वाले 600 यूनिट तो आने वाली दिवाली तक भी पूरे नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी के झूठे वादों से तंग आ चुकी जनता भी अब कहने लगी है ‘हो देवो ओका आप नूं, ना बत्ती दिन नूं, ते ना बत्ती रात नूं’। 
 बिंटा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले कहते थे कि यदि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो 1 अप्रैल के बाद पंजाब में कोई भी किसान आत्महत्या नहीं करेगा। लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार बने हुए डेढ़ महीने से उपर हो गया है और 1 अप्रैल के बाद से अभी तक पंजाब में विभिन्न जिलों में 14 किसान खुदखुशी कर चुके हैं। लेकिन किसानों की हितैषी होने के बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने या उनके किसी नेता ने इन पीड़ित किसान परिवारों को मुआवज़ा देना तो दूर उनकी सुध तक नहीं ली। पंजाब में उन्हीं किसानों द्वारा भगवंत मान सरकार से अपनी खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग करने पर भगवंत मान सरकार द्वारा उन्हीं किसानों पर लाठियां बरसाई गई हैं, जिसमें कई किसान बुरी तरह घायल हुए हैं। इसके बाद किसानों को सम्मन भेजे गए, जिससे किसान बुरी तरह डरे हुए हैं। इतना ही नहीं भगवंत मान सरकार द्वारा अब तो किसानों से बिजली के बिलों की भी रिकवरी शुरू कर दी है।
बिंटा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी के मुख्यमंत्री बनने के दो दिन बाद ही उसके घर के बाहर पक्का धरना लग गया हो। जी हाँ भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के दो दिन बाद ही उनके घर के बाहर पुलिस भर्ती के नाम पर भगवंत मान से धोखा खाए पुलिस कर्मियों द्वारा पक्का धरना लगाया गया है और वह आज तक जारी है। इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या होगी? पंजाब में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिन-दिहाड़े पुलिस की नाक के नीचे हत्याओं व् लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। भगवंत मान सरकार बनने के बाद अभी तक डेढ़ महीने में बेख़ौफ़ अपराधियों द्वारा 5 कब्बडी खिलाडियों सहित 35 से ऊपर लोगों की हत्याएं की जा चुकी हैं और अपराधी पुलिस के पहुँच से दूर हैं। 
वरिष्ठ नेता नरिंदर मित्तल ने कहा कि पटियाला हिंसा में अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान इस हिंसा को भाजपा व् कांग्रेस द्वारा प्रायोजित बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। मित्तल ने सवाल किया कि भगवंत मान तथा केजरीवाल बताएं कि जब आम आदमी पार्टी पर शुरू से खालिस्तानियों के साथ संपर्क तथा फंडिग के आरोप लग रहे हैं और खालिस्तानी पन्नू ने भी इसकी पुष्टि कर दी है, तो भगवंत मान या केजरीवाल इस पर अपना स्पष्टीकरण जनता के समक्ष क्यूँ देते? क्यूँ मुंह छुपाए फिरते हैं? आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी नाकामियों का ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ना केजरीवाल की बहुत पुरानी आदत है और अब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। भगवंत मान ने केजरीवाल सरकार से ‘ज्ञान समझौता’ कर पंजाब को दिल्ली के हाथों बेच दिया है। 
विनोद बिंटा ने कहा कि भगवंत मान सरकार जनता के लिए करती तो कुछ नहीं सिर्फ झूठे वादे और लारे दे कर जनता को मुर्ख बना रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जनता के साथ धोखा नहीं होने देगी। भाजपा एक ही लक्ष्य है ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास’ और इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।


बुधवार, 4 मई 2022

विशेषज्ञों ने हानिकारक खाद्य उत्पादों के हेल्थ स्टार लेबलिंग पर एफएसएसएआई के फैसले को नकारा

बठिंडा, 4 मई (हरिदत्त जोशी). एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा ब्रांच) सहित बाईस भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य और उपभोक्ता संगठन भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की योजना का विरोध करने के लिए एक मंच पर आए है। इसमें अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों को ‘हेल्थ स्टार रेटिंग’ के साथ लेबल कर डिजाइन किया गया है। इसमें उपभोक्ताओं को गुमराह करने और भ्रमित करने के लिए खाद्य व पेय उत्पादों पर फ्रंट-ऑफ-पैक लेबलिंग (एफओपीएल) का समर्थन किया गया है। इससे पहले से सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे भारत के लोगों पर असर पड़ेगा व कई ऐसे खानपान के साजों सामान को प्रोत्साहन मिलेगा जो बच्चों के लिए हानिकारक है। विशेषज्ञों ने सरकार से मांग रखी है कि वह नियमों को तय करने से पहले इसमें ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे आम लोगों को पता चल सके कि वह जिस खानपान व पैक खानपान का इस्तेमाल कर रहा है उसमें उनकी सेहत को खराब करने वाले तत्वों की मात्रा सामान्य, कम व अधिक है। इस नीति से शूगर, हार्ट जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे लोग जागरुक हो सकेंगे व तय कर सकेंगे कि उन्हें उक्त खानपान का इस्तेमाल करना है या फिर नहीं। समूह ने मांग रखी कि सरकार ऐसे सभी खान-पान व पेय पदार्थों पर पूर्ण पाबंदी लगाए जो बच्चों के लिए हानिकारक है। 

डा. वितुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इससे भारतीय खाद्य उत्पादों के बारे में यथार्थवादी जानकारी प्रस्तुत करके अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों की खपत को कम करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा। इस ‘स्थिति में  खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों की सिफारिश करता है, जिसमें डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के आधार पर सभी पैकेट अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों पर एक चेतावनी लेबल शामिल है, जो प्रकृति में अनिवार्य है और इसे विनियमित होने के एक वर्ष के भीतर लागू किया जाना चाहिए। एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा ब्रांच) के अध्यक्ष और स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रो. डॉ. वितुल के. गुप्ता ने ‘पोजिशन स्टेटमेंट’ का समर्थन करते हुए कहा कि भारत मोटापे की महामारी के सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है, जिसका मुख्य कारण गैर- जंक फूड, अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, पोषण की दृष्टि से अनुपयुक्त खाद्य पदार्थ, कैफीनयुक्त, रंगीन कार्बोनेटेड खाद्य व पेय पदार्थ और चीनी-मीठे पेय पदार्थों से युक्त सेहत के लिए हानिकारक खाद्य व पेय उत्पादों (यूपीएफ) की बढ़ती खपत के कारण गंभीर रोग (एनसीडी) बढ़ रहे हैं। 

इन खाद्य उत्पादों के पैक लेबलिंग (एफओपीएल) के सामने चेतावनी पर सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेल्थ स्टार रेटिंग के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की पहल पर सवाल उठा रहे हैं। इसमें डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुशंसित पोषक तत्व सामग्री से 2-3 गुना अधिक लेबल रखा है। इससे 4 से 5 साल की असाधारण लंबी संक्रमण की संभावना रहेगा और जो आगे भी जारी रहता है। स्वास्थ्य स्टार रेटिंग की बजाय संगठन व सरकार को प्रतीक, उच्च  या अधिक जैसे लेबल  के चेतावनी पर जोर दिए बिना भ्रामक स्थिति बनाने की कोशिश की जा रही है। खानपान के सामान की बिक्री से पहले इसे बच्चों को ट्रागेट कर डब्ल्यूएचओ सिरो पोषक तत्व प्रोफाइल के मॉडलिंग को अपनाया जाना चाहिए। वही ऐसे खाद्य पदार्थों व पेय पदार्थ को तत्काल बंद किया जाना चाहिए जो बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं। वही खाद्य उद्योग को नियमों की पालन करने के लिए अधिकतम 18 महीने का समय दिया जाना चाहिए और सरकार को कॉर्पोरेट हितों की बजाय सार्वजनिक स्वास्थ्य हितों पर ध्यान देना चाहिए। इस विशेषज्ञ समूह में प्रमुख तौर पर प्रो. के श्रीनाथ रेड्डी, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएचएफआई) के अध्यक्ष, डॉ. संजय राय, एम्स, नई दिल्ली के सामुदायिक चिकित्सा के प्रोफेसर, इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन (आईपीएचए) के अध्यक्ष और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की डीजी सुनीता नारायण शामिल है। विशेषज्ञों के समूह ने नोट किया कि फाइबर, फल, सब्जी, नट्स जैसे खाद्य उत्पादों में जोड़े गए अलग-अलग घटक, भोजन के स्वस्थ होने का गलत प्रभाव दे सकते हैं और अधिक खपत को जन्म दे सकते हैं। इसलिए एफएसएसआई के निर्णय में बदलाव की जरूरत हैं। एनएपीआई के संयोजक डॉ अरुण गुप्ता ने कहा कि हालांकि एफएसएसएआई के अधिकांश परामर्श एक हितधारक के रूप में खाद्य उद्योग से काफी प्रभावित थे, लेकिन इसे लागू करने का निर्णय एचएसआर के लिए आश्चर्य की बात नहीं थी। सितंबर 2021 में खाद्य सुरक्षा नियामक भारतीय आबादी का अध्ययन करने के लिए आईआईएम अहमदाबाद के संक्षिप्त विवरण में एचएसआर की ओर झुका हुआ लग रहा था। 



सोमवार, 2 मई 2022

रेलवे सुरक्षा बल ने किया लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक

 

रामा मंडी, 2 मई(असीजा).
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी के इंचार्ज ए.एस. आई रविकेश के दिशा निर्देशों के अनुसार ए.एस. आई राजकुमार, कांस्टेबल राजपाल और कांस्टेबल सुमित के द्वारा बाघा रेलवे फाटक नंबर 169 पर लोगों को गाड़ी के समय फाटक के नीचे से ना गुज़रने के लिए जागरूक किया गया।पत्रकारों से बातचीत करते  चौकी इंचार्ज रविकेश ने बताया कि फाटक बंद होने के समय लोग फाटक के नीचे से गुज़रकर ना केवल अपनी बल्कि गाड़ी में सवार सैंकड़ों यात्रियों की जान को भी ख़तरे में डालते हैं और इसी दौरान कई दुःखद घटनाएं भी जिसमें तीन दिन पहले एक व्यक्ति के ऑफ साइड से गाड़ी में चढ़ते वक्त गाड़ी के नीचे आ गया जिसमें व्यक्ति की दोनों टांगे कट गईं भी शामिल है। उन्होंने लोगों से फाटक बंद होने के समय नीचे से ना गुज़रने की अपील की वही सुरक्षा नियमों की सख्ती से पालना करने की अपील की तांकि जानी नुकसान को रोका जा सके।




रविवार, 24 अप्रैल 2022

रेल मुलाजिमों के लिए हर संघर्ष करने को वचनबद्ध है URMU और NFIR: संजीव चौहान

पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूआरएमयू और एनएफआईआर ने बीसी शर्मा के नेतृत्व में कसी कमर,यूआरएमयू के शाखा सचिव संजीव चौहान और प्रधान मंगल सैन बोले, रेल मुलाजिमों के हको के लिए लड़ते जान गंवाने से नहीं करेंगे गुरेज

बठिंडा, 24 अप्रैल. (ऋतेश श्रीवास्तव). पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) और एनएफआईआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन) ने आंदोलन की तैयारी कर ली है। इस संबंध में रणनीति बनाई जा रही है। एनएफआईआर के महामंत्री बीसी शर्मा के नेतृत्व में अंबाला मंडल के सचिव मनमीत सिंह विभिन्न स्टेशनों पर रेल मुलाजिमों से विचार चर्चा कर रहे हैं। उक्त जानकारी आज बठिंडा में उत्तरीय रेलवे मज़दूर यूनियन (यूआरएमयू) के शाखा सचिव संजीव चौहान और प्रधान मंगल सैन ने दी। दोनों नेताओं ने कहा कि

संगठन ने रणनीति तैयार की है कि हर रेलवे स्टेशन पर गेट मीटिंग का आयोजन कर रेल कर्मचारियों को आंदोलन से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि रेल मुलाजिमों के हको के लिए लड़ते जान गंवाने से वह गुरेज नहीं करेंगे। चौहान ने कहा कि  जब तक नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं की जाती तब तक आंदोलन शांत नहीं होगा। एनएफआईआर और यूआरएमयू के सभी सदस्यों ने कमर कस ली है। चौहान और सैन ने कहा कि सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है। 

सरकार रेलवे की मुद्रीकरण नीति का सहारा लेकर कुछ व्यक्तिगत एकाधिकारवादियों को लाभ पहुंचना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को ध्यान देने चाहिए कि कई देशों ने निजीकरण प्रयास विनाशकारी रहे हैं। निजी कंपनियों द्वारा जो भी नीति लागू करेगी उसका असर आम जनता पर भारी पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने महंगाई भत्ते की तीनों किश्तों के एरियर का शीघ्र भुगतान करने निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा बंद करने, वर्कशाप प्रोडक्शन यूनिट एवं प्रिटिग प्रेस को नहीं बेचने, जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने, ट्रैकमैन को पदोन्नति ओपन टू आल किए जाने, एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, रेलकर्मियों के आश्रित माता-पिता को मेडिकल व पास सुविधा दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को उठाया। रेलवे यूनियन नेताओं ने कहा कि रेल मुलाजिमों के लिए वह हर संघर्ष करने को वचनबद्ध है। 

इस दौरान ओमप्रकाश, हेमराज, अमित ओबराय, संजीव कुमार, राज कुमार, काला राम, हरजिंदर सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किए। वही सरकार से कर्मचारी विरोधी नीतियों पर फिर से विचार कर इसे वापिस लेने व मांगों को पूरा करने के लिए कहा है.। 


रविवार, 17 अप्रैल 2022

बठिंडा में ट्रेवल एजेंट ने ही रची थी फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर 42 लाख रुपये लूट की साजिश, पुलिस ने अमृतसर निवासी ट्रेवल एजेंट और उसके दूसरे साथी लुधियाना निवासी समेत 4 अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज




 - बठिंडा के हनुमान चौंक स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए थे पीड़ित नौजवान फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आए चार लोगों ने दो युवक को होटल से अगवा कर लूटे थे 42 लाख रुपये

बठिंडा। शनिवार तड़के करीब पांच बजे फिल्मी स्टाइल में फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर आए चार अज्ञात लोगों ने शहर के हनुमान चौंक स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए दो नौजवानों को अगवाकर उनसे 42 लाख रुपये लूट के मामले का मास्टरमाइंड कोई ओर नहीं बल्कि अमृतसर की एएम कालोनी रंजीत एवन्यू सी ब्लाक का निवासी जगदीश सिंह उर्फ लक्की व नूरपुर लुधियाना रूलर निवासी निशान सिंह ही है। पीड़ित युवकों के दोस्तों को कनाडा भेजने की बजाएं उनके 42 लाख रुपये हड़पने के लिए उक्त लोगों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। जिसकी प्लानिंग उन्होंने पहले ही कर ली थी। इसके चलते एजेंट ने पूरी वारदात को असल लूट में बदलने के लिए पीड़ित युवकों के साथ अपने एक साथी को छोड़ दिया, ताकि वह दोनों युवकों पर हर समय नजर रख सके और मौका देखकर वारदात को अंजाम दे सके। इसलिए तय योजना के अनुसार चार अज्ञात लोगों में से दो लोग पुलिस की वर्दी पहनकर होटल में आए और दोनों युवकों को नशा तस्करी करने और नशा का पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर उन्हें होटल से अगवा किया और कुछ दूरी पर ले जाकर उनसे पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई लूट की वारदात के बाद ना पीड़ित युवकों को कुछ समझ आ रहा था और नहीं पुलिस को कुछ पता चल रहा था, लेकिन होटल में ठहरने वाले एजेंट का साथी निशान सिंह वारदात के बाद से वह घटनास्थल से गायब हो गया। इसके बाद से पुलिस को शक हुआ और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पूरी कहानी समझ अा गई और पुलिस ने पीड़ित युवकों के बयानों पर आराेपित ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की व निशान सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर अपहरण, लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अमृतसर के ट्रेवल एजेंट समेत फरार चल रहे उसके साथी की गिरफ्तरी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है,जबकि फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आरोपितों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमे अलग-अलग जगहाें पर उनकी तलाश कर रही है।


ट्रेवल एजेंट ने पीड़ित युवकों को ठहराया था बठिंड के होटल में

थाना सिविल लाइन पुलिस कोे शिकायत देकर पटियाला की गोबिंद इनक्लेव अर्बन फेस तीन निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2021 में पंजाब इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी राजपुरा में पढ़ाई करता था। इस दौरान उसकी दोस्ती पटियाला की प्रोफेसर कालोनी निवासी शविंदरप्रीत सिंह के साथ हो गई। इसके चलते वह अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते थे। गुरप्रीत सिंह के मुताबिक उसके दोस्त शविंदरप्रीत सिंह व उसका दोस्त माकरल नजदीक सनौरी अड्डा पटियाला निवासी दीपक शर्मा उर्फ दीपू ने कनाडा जाना था। इसके चलते बीती 14 अप्रैल को वह और उसका दोस्त जर्मन कालोनी पुरानी कैंट रोड फरीदकोट निवासी वरिंदर सिंह 42 लाख रुपये, जिसमें 17 लाख रुपये भारतीय करंसी और 25 लाख रुपये अमरीकी डालर देकर उन्हें बठिंडा भेज दिया था, चूकिं पटियाला में ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की से बातचीत हुई थी कि शविंदरप्रीत सिंह व दीपक शर्मा को कनाडा भेजने के बदले 42 लाख रुपये खर्च आएगा, जोकि उन्होंने शविंदरप्रीत सिंह व दीपक कुमार के जयपुर हवाई अड्डे से कनाडा पहुंचने के बाद आरोपित एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की की तरफ से भेजे गए आरोपित निशान सिंह नूरपुर वेट लुधियाना को देने थे।

--------

गुरप्रीत सिंह के अनुसार वह 42 लाख रुपये लेकर 14 अप्रैल को शविंदरप्रीत सिंह की स्कोडा गाड़ी के जरिए बठिंडा के हनुमान चाैंक स्थित फाइव रिवर होटल में दाेपहर 1 बजे पहुंचे । इसके बाद एजेंट लक्की उसके दोस्त शविंदरप्रीत सिंह व दीपक कुमार को लेकर जयपुर चला गया, जबकि उसे और उसके दोस्त वरिंदर सिंह के साथ अपने साथी निशान सिंह को बठिंडा में छोड़ दिया। इसके बाद वह तीनों होटल के कमरा नंबर 203 और 204 में ठहर गए। 15 अप्रैल की रात करीब 9 बजे आरोपित निशान सिंह उनके कमरे में आया और पैसे चेेक करके चला गया। 16 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे उनके कमरे के दरवाजा आरोपित निशान सिंह ने खड़का। आरोपित निशान सिंह की अावाज सुनकर उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो चार अज्ञात लोग साथ आए। इसमें 2 लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि दो सिविल वर्दी में थे। इसके बाद आरोपित निशान सिंह समेत उक्त चार अज्ञात लोग उसके कमरे में दाखिल हुए और उन्हें कहने लगे कि आप लोग चिट्टे का काम करते हो, और उनके पास ड्रग मनी की बात कहकर उन्हें डरना धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर कहां कि वह सीआईए स्टाफ के कर्मचारी है। इसके बाद पुलिस पूछताछ करने के लिए उनसे पैसे वाला बैग लिया और उन्हें अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजाइर कार में बिठाकर अपने साथ ले गए। कुछ दूर जाने के बाद मलोट रोड पर स्थित एक होटल के बाहर आरोपितों ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतरा दिया और पैसे वाला बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद वह मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर वापस होटल अाए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

----------

थाना सिविल लाइन के प्रभारी हरविंदर सिंह सरा ने बताया कि पीड़ित युवकों के बयानों पर आरोपित ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की और निशान सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी: मनिंदर सिंह सेखो


मौड़ मंडी, 15 अप्रैल. ( हरमिंदर 
अविनाश) .हलका मौड़ के सेवादार मनिंदर सिंह सेखों ने पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि राजा वडिंग युवाओं में लोकप्रिय है, उनकी नियुक्ति से कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हुआ है ‌। 

मनिंदर सिंह सेखों ने डिप्टी सीएलपी लीडर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू को भी बधाई दी। संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस वर्कर्स में उत्साह का आलम है। सभी साथियों को नई टीम से ढ़ेरों उम्मीदें हैं। हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को यकीन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। युवा नेता होने के चलते उनकी नौजवानों के साथ हर वर्ग में पैठ मजबूत है जिसका लाभ पंजाब कांग्रेस को  मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक सुलझे हुए नेता व उन्हें संगठन  में काम करने व वर्करों को साथ लेकर चलने का लंबा अनुभव है। इसके चलते चुनावी रणनीति से लेकर संगठन  को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव कांग्रेस को फायदा देंगे व कांग्रेस पहले से मजबूत होकर उभरेगी व आने वाले लोगसभा चुनावों में कांग्रेस सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों के अंदर राजा बडिंग को लेकर भारी उत्साह है। आने वाले समय में पार्टी  में बड़े स्तर पर संगठन तौर पर बदल  होगा जिसमें नौजवानों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के प्रधान बनने के बाद  विरोधियों में बेचैनी  पनपने लगी है। विधानसभा में बेबाक व जोर शोर से लोगों की आवाज उठाने वाले राजा वडिंग पंजाब के हकों की लड़ाई को तेज करेंगे व विरोधी दल खासकर आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव से पहले लोगों को गुमराह कर जीत हासिल करने का भी पर्दाफाश करेंगे। आप सरकार  पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। 



पंजाब के बाद अब Himachal Pardash के लोग रिवायती पार्टियों का करेंगे सफाया-अजय दत्त/ कांगडा में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए लोगों में भारी उत्साह, भाजपा के नेता अरविंद केजरीवाल की हिमाचल ऐंटरी से बौखलाए

 

चंडीगढ, 15 अप्रैल (श्रीवास्तव) .
पंजाब में हुए विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बडी सफलता के बाद नवम्बर महीने को हिमाचल प्रदेश में होने जा रही विधान सभा चुनाव में लोग रिवायती पार्टियों का सफाया करके आम आदमी पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश में लाने का उत्साह दिखा रहे है। यह विचारों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के चुनाव को इंचार्ज व दिल्ली के विधायक अजय दत्त ने एक मुलाकात दौरान करते हुए किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कनवीनर व दिल्ली प्रदेश के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में लोगों को दी गई मूलभूत सुविधाए, शिक्षा, स्वास्थ सुविधा,युवाओं को रुजगार आदि कार्यो से देख कर पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को रिकार्ड तोड जीत दिलाई है। इस तरह अब नवम्बर 2022 को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव मेंआम आदमी पार्टी की सरकार बने के लिए भारी उत्साह दिखा रहे है और आप की लोगों को दी जाने वाली सुविधायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है, हिमाचल प्रदेश में आप पार्टी की दिन ब दिन लोगों में बढ़ रही लोकप्रियता को देख कर भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नेताओं को घबराहट हो रही है। इस लिए वह आम आदमी पार्टी के वर्करों को डरा धमका कर पार्टी प्रचार के लिए रोकना चाहते है। परन्तू आप के वर्क वह योद्धा है जो शहीदों के सपनों को पुरा करने के लिए प्रण लेकर अपने घरों से चल पड़े है। वह किसी के डराने धमकाने से नहीं रूकेंगे।  अजय दत्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने पहले और भाजपा अब राज कर रही है इस देवभूमि हिमाचल प्रदेश का विकास व उन्नति जो होनी चाहिए थी, वह नहीं हो सकी। इस लिए आप पार्टी की सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश के युवायों के लिए रोजगार,शिक्षा व विभिन्न तरह की सुविधायों का प्रबंध किया जाएगा और साथ में भ्रष्टाचार व महंगाई मुक्त किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कुछ दिनों में होने वाली आम आदमी पार्टी की कांगडा रैली में मंडी की रैली से भी ज्यादा लोग पहुंचने की संभावना है। इसके लिए आप पदाधिकारियों व वर्करों ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है व लोगों का भारी जनसमर्थक उन्हें हर जगह से मिल रहा है। इससे विरोधी भी परास्त हो रहे हैं। 



गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल बठिंडा द्वारा डाक्टर बी आर अम्बेडकर के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया


बठिंडा, 14 अप्रैल (pks)। 
भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल बठिंडा द्वारा डाक्टर बी आर अम्बेडकर के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेश मेहता ने की। इसमें भाजपा नेता राज नंबरदार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले सभी उपस्थित सदस्यों ने डाक्टर अंबेडकर साहब को  पुष्पांजलि अर्पित भेंट की गई। इस अवसर पर राज नंबरदार ने कहा कि डाक्टर अंबेडकर साहब के पास इतनी डिग्रियां थीं जितनी किसी के पास नहीं। डाक्टर साहब ने हमेशा समाज में ऊंच नीच का भेदभाव समाप्त करने के लिए अपना जीवन गुजार दिया। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए कानून बनाए। राज नंबरदार ने कहा कि डाक्टर अंबेडकर साहब का बनाया संविधान ही आज पूरे भारत को एक धागे में पिरोए हुए है जबकि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का संविधान सरकार बदलते ही बदल जाता है। कार्यक्रम में पूर्वी मंडल अध्यक्ष नरेश मेहता, पंजाब सह मीडिया प्रभारी सुनील सिंगला, जिला उपाध्यक्ष अशोक बालियां वाली, बबीता गुप्ता, जसवीर महराज, वीनू गोयल, कुलवंत पूहला, लव सचदेवा, अनूप गर्ग, विनोद मित्तल, विजय कांसल, दिनेश सिंगला, नरिन्द्र कुमार व अन्य सदस्य शामिल हुए। काफी सदस्यों ने डाक्टर अंबेडकर साहब के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं बारे जानकारी सांझा की। बैठक में देशवासियों को सभी सदस्यों द्वारा खालसा पंथ के साजना दिवस व महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी गईं।

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

Bathinda- नकली आईपीएस व आरपीएफ जवान बन लोगों को गुमराह करने वाले महिला सहित दो गिरफ्तार, पुलिस चौकी सींगो इंचार्ज को फोन कर बंगार डाली तो पकड़ा गया, आरोपी से पुलिस ने वर्दी की बरामद


बठिंडा. 
जिला पुलिस ने दो स्थानों में नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। पहले मामले में तलवंडी पुलिस ने नकली आईपीएस को गिरफ्तार कर उससे पुलिस अफसर की वर्दी बरामद की है। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी रायपुर जिला मानसा के तौर पर हुई है। आरोपी थाना मोड़ के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ले चुका था और अब सींगो पुलिस चौकी से बंगार लेने पहुंचा तो पकड़ा गया। 

सीआईए स्टाफ बठिंडा के इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी बड़े पुलिस अफसरों के पास बतौर लांगरी बठिंडा, मानसा, चंडीगढ़ में काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि सुखविंदर पिछले डेढ़ वर्ष से अपने आप को आईपीएस जसविंदर सिंह बताकर लोगों और पुलिस वालों के साथ ठगी कर रहा था। आरोपी ने थाना मोड के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ली थी और तीन चार दिन पहले आरोपी ने सींगो पुलिस चौकी के इंचार्ज को बंगार डाली और जब आरोपी बंगार लेने तलवंडी पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से होंडा सिटी कार और आईपीएस को वर्दी बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना तलवंडी में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।

वही एक अन्य मामले में आरपीएफ की वर्दी पहन बठिंडा रेलवे स्टेशन पर डयूटी करने पहुंची युवती को जीआरपी पुलिस ने पकडा है। आर पी एफ की वर्दी पहनकर बठिंडा रेलवे स्टेशन पर डयूटी करने पहुंची युवती को वर्दी में ही थाना जीआरपी पुलिस ने गिरफतार कर लिया। आरोपी युवती की पहचान रमनप्रीत कौर निवासी जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। थाना जी आर पी में आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधडी की एफआईआर नंबर 13 दर्ज की गई है। मामला रविवार का बताया जा रहा। थाना जीआरपी के एसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी युवती को अदालत में पेश कर बुधवार तक का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। थाना जीआरपी के एसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि रविवार को जब वो पुलिस टीम समेत रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे तो आरपीएफ की वर्दी पहने युवती रमनप्रीत कौर मिली। जिस से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वो आरपीएफ की कर्मचारी नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस को साथ लेकर उक्त युवती को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि ‌उक्त युवती के किसी जानने वाले ने उसे आरपीएफ में भर्ती होने संबंधी कहा था। जिस के बाद उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार युवती आरपीएफ की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन बठिंडा पर डयूटी करने पहुंच गई। 

एसआई ने बताया कि पुलिस ने युवती के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया था। जहां पर अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। एसआई ने बताया कि पुलिस उक्त पूरे मामलें की गहराई से जांच कर रही। एसआई के अनुसार जांच के दौरान कोई अन्य व्यक्ति भी आरोपी पाया गया तो उसे भी उक्त मामलें में नामजद किया जाएगा।

कंपनी के स्पोर्ट्स सामान की कापी करने वाले दुकानदार पर केस दर्ज 

बठिंडा. स्पोर्ट्स मार्किट स्थित खेलों का साजों सामान बेचने वाली एक दुकान के मालिक पर कोतवाली पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास सुबीन फरुकी वासी मलेरकोटला ने शिकायत दी कि उनकी कंपनी स्टार इंपैक्ट प्राइवेट लिमिटेंड स्पोर्ट्स का सामान बनाती है। उक्त नाम का उनके पास ट्रेडमार्का है। पिछले दिनों उन्हें सूचना मिली कि बठिंडा के स्पोर्ट्स मार्किट स्थित एक दुकान अरोड़ा स्पोर्ट्स इंपोरियम उनके ब्रांड की कापी कर उसमें नकली स्टीकर लगाकर ग्राहकों को गुमराह कर सामान बेच रहा है। मामले में जांच पड़ताल के बाद लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। इसमें पुलिस ने अरोड़ा स्पोर्ट्स इंपोरियम के मालिक विनोद अरोड़ा के खिलाफ कापी राइट एक्ट की धारा 63 के तहत केस दर्ज किया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत, एक पर केस 

बठिंडा. नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। इसमें कनाल कालोनी पुलिस ने मृत युवक के परिजनों के बयान पर नशा खिलाने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास राजू सिंह वासी हंस नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका 22 साल का बेटा ख्वाइश प्रताप नगर में एक व्यक्ति के पास रहता था। उक्त व्यक्ति ने पिछले दिनों उसे नशे की ओवरडोज दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रताप नगर में रहने वाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केंद्रीय जेल में 9 कैदियों व हवालातियों से 9 मोबाइल फोन, एक हैडफोन व चार बैटरियां बरामद

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने 9 कैदियों व हवालातियों से 9 मोबाइल फोन, एक हैडफोन व चार बैटरियां बरामद की है। कैंट पुलिस थाना के पास सहायक सुपरिटेंडेट गौरवदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय जेल गोविंदपुरा बठिंडा में जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों के बैरकों की जांच की गई। इस दौरान जसविंदर सिंह, कैदी जगतार सिंह, दीपक, कुलविंदर सिंह, सन्नी, हवालाती काका सिंह, लखबीर सिंह, अजय कुमार, काका सिंह के बैरक में 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए। वही उक्त लोगों के पास एक हैडफोन व 4 मोबाइल की बैटरियां भी जब्त कर केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि उक्त लोगों के पास मोबाइल फोन व अन्य साजों सामान जेल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद कैसे पहुंचा। इसी तरह एक अन्य मामले में सहायक सुपरिटेंडेट जेल सरुपचंद ने कैंट पुलिस के पास शिकायत दी कि विकास संगल व एक अज्ञात व्यक्ति के पास तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन व दो सीमकार्ड बरामद किए गए। इसमें दूसरे आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।  

सात लोगों को नामजद कर 65 लीटर लाहन, 30 किलोग्राम भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन बरामद

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में सात लोगों को नामजद कर 65 लीटर लाहन, 30 किलोग्राम भुक्की व 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। नथाना पुलिस के होलदार रपिंदरपाल सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह वासी गांव तुंगवाली को गांव में 35 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार अमरिक सिंह ने बताया कि प्रगट सिंह वासी तुंगवाली से 30 लीटर लाहन बरामद की गई। इसमें भी आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि गुरबचन सिंह, वरिंदरजीत सिंह, गुरचरण सिंह वासी कोठा गुरुका को 20 किलोग्राम भुक्की के साथ गांव कोठा गुरुका में नामजद किया गया जिसमें गुरबचन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी फरार है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार महिंगा सिंह ने बताया कि बलकरण सिंह वासी फतूहीवाला को गांव चक्क अतर सिंह वाला के पास एक मारुति कार में संदिग्ध अवस्था में जाते रोककर तलाशी ली गई जिसके पास 10 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। थर्मल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जसकरण सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बठिंडा की थर्मल झीलों के पास आरोपी रतन सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा को रोककर तलाशी ली। उसके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसमें आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

घर से गैंस सिलेंडर चोरी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

बठिंडा. घर से गैंस सिलेंडर चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के पास रजिंदर कौर वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि परमिंदर सिंह वासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी व एक अज्ञात व्यक्ति ने पिछले दिनों उसके घर से एक गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। इसमें पुलिस के पास शिकायत देने के बाद आरोपी परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। वही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। 

मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रैक्टर सवार ने कुचला, एक की मौत

बठिंडा. रामपुरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक ट्रैक्टर सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर रामपुरा पुलिस के पास सुखदेव सिंह वासी गांव चाउंके ने शिकायत दी कि उसका लड़का सहिजदीप सिंह, लवदीप सिंह व कोमलप्रीत सिंह वासी चाउंके मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि इसी दौरान सुखचैन सिंह वासी चाउंके एक बिना नंबर प्लेट वाला टैक्टर लेकर आया व मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। इसमें तीनों घायल हो गए व सहिजदीप सिंह की कुछ समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE