-वित्तमंत्री की जहाजों वाली फैक्ट्री की तरह कांग्रेस का जहाज भी डूबा: सरूप सिंगला
-अरविंद केजरीवाल का पंजाब
विरोधी चेहरा हुआ नंगा, आप का
नहीं रहा कोई अस्तित्व
बठिंडा। शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठबंधन के हक में लहर चल पड़ी है जो आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार का आधार बनाएगी। उपरोक्त बातें विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार,
पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, प्रधान व्यापार विंग ने विभिन्न
वार्डों में मीटिंगें करते समय कही। इस मौके कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सीनियर वर्कर व कई परिवार शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए। जिनको पूर्व विधायक ने पार्टी का झंडा गले में डालकर पार्टी में शामिल किया और पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। प्रभावशाली समारोम दौरान गुरू की नगरी से जश्न बराड़ और एकम ग्रेवाल को विभिन्न परिवारों समेत पार्टी में शामिल किया। जश्न बराड़ को यूथ अकाली दल वार्ड नंबर 15 का प्रधान
व एकम ग्रेवाल को यूथ अकाली दल वार्ड नंबर 15 का सीनियर
उप प्रधान नियुक्त किया गया। पूर्व विधायक सरूप सिंगला ने बड़े एकत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की जहाजों वाली फैक्ट्री जो बठिंडा में लगनी थी, की तरह
कांग्रेस का जहाज भी डूब चला है, क्योंकि पांच सालों में कैप्टन सरकार ने पंजाब
के भले के लिए कुछ नहीं किया। वित्तमंत्री का चुनाव मैनीफैस्टो भी रद्दी की टोकरी में गायब हो गया। जिस कारण प्रत्येक वर्ग दुःखी है और शिरोमणी अकाली दल के नेतृत्व वाली सरकार चाहता है। शहर निवासी बड़ी संख्या में शिरोमणी अकाली दल का साथ देने के लिए साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के थर्मल प्लांट को बंद करवाने की डाली गई पटीशन से पंजाब विरोधी चेहरा नंगा हुआ है। जिस कारण अब यह भी साबित हो गया है कि पंजाब में आप का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त है। इस मौके परमपाल सिंह, आनंद गुप्ता, भुपिंद्र
भूपा, राजविंदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, रुपिंदर
सरां, मनप्रीत गोसल, राणा आदर्श नगर,
मनप्रीत बठिंडा, नरिंदरपाल सिंह, दीनव
सिंगला आदि उपस्थित थे।