Tuesday, February 7, 2023
Saturday, February 4, 2023
Tuesday, August 16, 2022
किड्स एजुकेयर प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम में नन्हें मुन्नों ने बांधा समां
-प्रिंसिपल सुनिधि साजवान और एमडी विनोद साजवान के नेतृत्व में कराए उक्त कार्यक्रम में डांस और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित
बठिंडा, 16 अगस्त. किड्स एजुकेयर प्ले स्कूल, हरि नगर, निकट कैनाल थाना बठिंडा में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रिंसिपल सुनिधि साजवान और एमडी विनोद साजवान के नेतृत्व में कराए उक्त कार्यक्रम में विभिन्न डांस और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। इनमें नन्हें मुन्नों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समां बांध दिया। इस दौरान नर्सरी -ए में पहली पोजीशन पर हार्दिक, दूसरी पर तुशिता श्रीवास्तव, तीसरे नंबर पर अनमोलप्रीत कौर रहीं। इसी तरह नर्सरी -बी में पहले नंबर पर अथरा, दूसरे पर रणवीर सिंह, तीसरे स्थान पर पुनीत कुमार का नाम रहा। प्री नर्सरी के स्टूडेंट्स में करवाए कंपीटिशन में प्रथम स्थान पर गुंतज सिंह और आदिश, दूसरे स्थान मेहताब सिंह और तीसरे पर देवांश सिंह रहे। कक्षा एक में मनकीरत कौर प्रथम और विश्वप्रीत कौर द्वितीय रही। जबकि कक्षा दो में मनत कुमार प्रथम रुहानिका दूसरे स्थान पर रही।
फोटो - किड्स एजुकेयर प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम में नन्हें मुन्नों ने बांधा समां, फौजी बनी नन्हीं तुशिता।
Monday, July 25, 2022
रामपुरा फूल के गांधी नगर में खस्ता सीवरेज व्यवस्था को लेकर लोगों ने जताया विरोध
प्रशोतम मन्नू रामपुरा फूल : नगर कौंसिल रामपुरा फूल के अधिकारियों की लापरवाही आने वाले दिनों में शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। हालत इस कदर गंभीर हैं कि शहर के बाजारों और गली-मोहल्लों में जगह-जगह सीवरेज का गंदा पानी जमा होने के साथ अब गलिया में डाले गए सीवरेज के ढक्कन टूट चुके हैं जो गली व _ सड़क के बीच में पड़े हादसों का कारण बन रहे हैं l
Saturday, July 23, 2022
ਰਾਮਪੁਰਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਹਰ ਵਾਰਡ 'ਚ ਕੀਤੀ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਟੀਮ ਤਿਆਰ
ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ 'ਤੇ ਸੁੰਦਰਤਾ ਲਈ ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕਾਰ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਵਚਨਬੱਧਤਾ ਦੁਹਰਾਈ।
ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਤੋਂ ਮੰਗਿਆ ਸਹਿਯੋਗ ਹਰ ਵਾਰਡ ਦੀ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਕਮੇਟੀ ਵਾਰਡ ਦੀ ਭਲਾਈ ਲਈ ਕੰਮ ਕਰੇਗੀ :- ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕਾਰ ਸਿੱਧੂ
ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ, 23 ਜੁਲਾਈ (ਪ੍ਰਸੋਤਮ ਮਨੁ):ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ ਦੇ ਸ਼ਹਿਰ ਰਾਮਪੁਰਾ 'ਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਜਥੇਬੰਦਕ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮਜ਼ਬੂਤ ਕਰਨ ਲਈ ਹਰ ਵਾਰਡ ਦੀ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਕਮੇਟੀ ਬਣਾਈ ਗਈ ਤਾਂ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦਾ ਵਿਕਾਸ ਜ਼ਮੀਨ ਪੱਧਰ ਤੇ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕੇ ਤੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦੀਆਂ ਛੋਟੀਆਂ ਛੋਟੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਜਿਵੇਂ ਸੀਵਰੇਜ, ਗਲੀਆਂ, ਨਾਲੀਆਂ ਤੇ ਸਟਰੀਟ ਲਾਈਟਾਂ ਆਦਿ ਦਾ ਵਧੀਆ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ। ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਇਹਨਾਂ ਸਾਰੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦੀ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਪੰਚਾਇਤੀ ਧਰਮਸਾਲਾ ਵਿੱਚ ਰੱਖੀ ਗਈ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਹਰ ਇੱਕ ਵਾਰਡ ਦੇ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸਾਰੇ ਪੋਲਿੰਗ ਬੂਥਾਂ ਦੇ ਪੋਲਿੰਗ ਏਜੰਟ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।
ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹਨਾ ਨੂੰ ਹਲਕੇ ਦੇ ਵੋਟਰਾਂ ਨੇ ਦੋ ਸਾਬਕਾ ਮੰਤਰੀਆਂ ਨੂੰ ਨਕਾਰ ਕੇ ਉਸ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਵੋਟਾਂ ਪਾਕੇ ਜਿਤਾਇਆ ਜਿਸ 'ਚ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਵੋਟਾਂ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਨੇ ਪਾਈਆਂ ਤੇ ਮੈਂ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਨਾਲ ਵਾਅਦਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਕਲੀਨ ਅਤੇ ਗਰੀਨ ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ਤੇ ਹੁਣ ਮੈ ਆਪਣੇ ਵਾਅਦੇ ਅਨੁਸਾਰ ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਕਲੀਨ ਅਤੇ ਗਰੀਨ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਵੱਚਨਬੱਧ ਹਾਂ। ਅਜਿਹਾ ਕਰਨ ਲਈ ਮੈਨੂੰ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ ਤਾਂ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦਾ ਵਿਕਾਸ ਜ਼ਮੀਨੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ।
ਇਸ ਲਈ ਸਾਰੇ ਵਾਰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਕਮੇਟੀ ਬਣਾਈ ਗਈ ਹੈ ਸੋ ਆਪਣੇ ਆਪਣੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਕੰਮਾਂ ਦਾ ਨਿਰੀਖਣ ਕਰੇਗੀ ਤੇ ਗਲੀ ਮੁਹੱਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਛੋਟੇ ਛੋਟੇ ਕੰਮਾਂ ਨੂੰ ਕਰਵਾਉਣ ਵਿੱਚ ਮਦਦ ਕਰੇਗੀ ਤਾਂ ਕਿ ਮੁਹੱਲਾ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਕਿਸਮ ਦੀ ਕੋਈ ਪ੍ਰੇਸ਼ਾਨੀ ਨਾ ਆਵੇ।
ਇਸ ਮੌਕੇ ਹੋਰਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਹੀ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ, ਵਲੰਟੀਅਰ, ਪੋਲਿੰਗ ਏਜੰਟ ਆਦਿ ਵੀ ਹਾਜਰ ਸਨ।
Thursday, July 14, 2022
गुरू पूर्णिमा पर संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शुरू करवाए दो नए कार्य -हर घर मे तिरंगा, देश की आन, बान और शान को ऊँचा रखने का संकल्प -बड़े रास्तों व शहरों में लगाएंगे मोबाइल टॉयलेट
बरनावा/ सिरसा। गुरू पूर्णिमा का पर्व डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने ऑनलाइन हर्षोल्लास, अद्भुत गुरु भक्ति और देशभक्ति के साथ मनाया। इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने दो नए मानवता भलाई कार्य शुरू करवाए, जिनमें साध-संगत ने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' स्थापित करने की शपथ ली। वहीं देश में स्वच्छ भारत मुहिम को गति देने के लिए हाइवे और बड़े शहरों में मोबाइल टायलेट का प्रबंध करने का प्रण लिया। इसके साथ ही मानवता भलाई कार्यों की संख्या 142 पहुंच गई।बुधवार सायं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी के पावन सान्निध्य में देश-विदेश में सैकड़ों स्थानों पर डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने ऑनलाइन गुरु महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर गुरु महिमा को दर्शाते भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं सतगुरु पर दृढ़ विश्वास को दर्शाती एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि गुरु शब्द अपने आप में बहुत बड़ा शब्द है। 'गु'' का मतलब अंधकार और 'रू' का मतलब प्रकाश होता है। जो अज्ञानता रूपी अंधकार में ज्ञान का दीपक जला दे और बदले में किसी से कुछ ना ले वही सच्चा गुरु होता है। गुरू की जरूरत हमेशा से थी, है और हमेशा रहेगी। खास करके रूहानियत, सूफियत, आत्मा, परमात्मा की जहां चर्चा होती है, उसके लिए गुरू तो अति जरूरी है।
इस अवसर पर साध-संगत ने प्रण किया कि हमें अपने देश हिन्दुस्तान पर गर्व है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन हम सब अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दिखाए देशभक्ति के रास्ते पर चलते हुए ये कसम खाते हैं कि हम अपने 'तिरंगे' की आन, बान और शान को हमेशा ऊँचा रखेंगे। अपने देश की महान संस्कृति को बचाएंगे और अपने देश का झंडा अपने घर में स्थापित करेंगे। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया कि बहुत लम्बी रोड़ के किनारों पर या बड़े-बड़े शहरों में मोबाइल टायलेट का प्रबंध किया जाए, जहां सीवरेज की पाइप हों। ताकि हमारा देश स्वच्छ रहे, इस आह्वान पर साध-संगत ने दोनों हाथ खड़े करके संकल्प लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में इस पर जल्द कार्य शुरू करने की हामी भरी। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने प्रशासन की अनुमति से कानूनी रूप से इस कार्य को करने के लिए कहा। पूज्य गुरु जी ने कहा कि इससे हमारा देश स्वच्छ रहेगा और कोई बाहर से आकर हमारे देश को डर्टी इंडिया भी नहीं कहेगा। अक्सर देखने में आता है कि कुछ लोग सड़क किनारे पर पेशाब या गंदगी फैलाते हैं तो बड़ा दु:ख होता है, ऐसा नहीं करना चाहिए। इसलिए ये मुहिम शुरू कर रहे हैं। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने विदेश की साध-संगत से आह्वान किया कि वो अपने यहां जहां मोबाइल टॉयलेट का प्रबंध करें तो उस पर 'भारत' शब्द जरूर लिखें ताकि पता चले कि स्वच्छ भारत की मुहिम अकेले भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी चल रही है। इस अवसर पर साध-संगत को सर्व धर्म का प्रशाद बूंदी, हलवा, सेवईयाँ व केक का प्रशाद भी बांटा गया। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने 'शाह सतनाम जी हो गया है मेरा' भजन व मैशअप भी सुनाया।
Wednesday, July 13, 2022
जुझार सिंह नगर में जमीनी विवाद में जिला अदालत मे जारी किया स्टे आर्डर, पुलिस को दिया नोटिस
हरिदत्त जोशी
बठिंडा, 13 जुलाई :मेन परिंदा रोड बठिंडा वासी एक व्यक्ति ने राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी व जिले के एसएसपी बठिंडा को शिकायत भेजकर जुझार सिंह नगर में पुस्तैनी जमीन में अवैध तौर पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की थी।
मामले में पुलिस की तरफ से पुख्ता कारर्वाई नहीं करने के बाद मामला जिला अदालत में पहुंच गया जहां अदालत ने पुलिस को नोटिस जारी कर स्टे आर्डर जारी कर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है। इसमें दूसरे पक्ष की तरफ से प्लाट में किसी भी तरह के निर्माण पर भी रोक लगाने के लिए कहा गया है। इस मामले में आरोप लगाया है कि थाना कैंट पुलिस की तरफ से मामले में कब्जा करने वाले लोगों के बयान पर झूठा मामला दर्ज किया है व इसमें एसएसपी बठिंडा की तरफ से जांच के आदेश देने के बावजूद किसी तरह की कानूनी कारर्वाई नहीं की जा रही है।
जिला अदालत में जज हरजोत सिंह गिल की अदालत में शिकायतकर्ता गुरसेवक सिंह वासी मेन परिंदा रोड बठिंडा की तरफ से एडवोकेट विक्कर सिंह अहलुवालिया ने शिकायत दी थी कि एक साजिश के तहत थाना कैट पुलिस को गुमराह कर झूठी शिकायत देकर जगसीर सिंह व परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जगसीर सिंह व गुरसेवक सिंह का प्लाट 395 मरबा गज गली नंबर तीन जुझार सिंह नगर पति महिणा बठिंडा में स्थित है। यह प्लाट उनका पुस्तैनी है व इसमें परिवारिक कब्जा है। इसका बकायदा रैवन्यू रिकार्ड में भी लिखित है। इसमें गत 22 जून 2022 को प्लाट की दीवार पर लगा घर के पत्ते का बोर्ड किसी अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से तोड़कर खुर्दबुर्द कर दिया गया।
व इसमें अपनी फ्लैक्स लगा दी जिसमें कहा गया है कि इस प्लाट पर बैंक का लोन है व इसे खरीद विक्री नहीं कर सकते हैं। इसके नीचे एक मोबाइल नंबर भी लिखा गया है। मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर उन्हें धमकिया दी जा रही है। प्लाट में करीब पांच लोगों ने दीवार गिरा दी है व कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में गुरसेवक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना भी दी है।
वही उसके पिता जगसीर सिंह व छोटे भाई के नाम पर उक्त प्लाट है। उक्त दोनों जब प्लाट में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले की जानकारी वकील बिक्कर सिंह अहलुवालिया के माध्यम से एसएसपी बठिंडा को संपर्क किया व लिखित शिकायत देकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व उनके जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की थी। इस मामले में एसएसपी की तरफ से जांच के आदेश जारी करने के बावजूद प्लाट में निर्माण व कब्जा करने का काम जारी रहा व थाना कैंट पुलिस की तरफ से इसमें जांच करने व कब्जाधारकों को हटाने की कोशिश नहीं की जा रही थी। इसके बाद मामला अदालत में दायर कर इंसाफ की गुहार लगाई गई। जिला अदालत ने एडवोकट विक्कर सिंह अहलुवालिया की दलील सुनने के बाद मामले में स्टे आर्ड जारी कर यथा स्थिति बनाने के निर्देश दिए व अगली सुनवाई के लिए पुलिस को दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया गया है।
Monday, July 11, 2022
जमीनों के कलैक्टर रेट बढ़ाने के विरोध में रामपुरा फूल में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, तहसील घेरी
रामपुरा फूल, 11 जुलाई : जिला प्रशासन की तरफ से जमीनों के कलैक्टर रेट बढ़ाने का लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सोमवार को रामपुरा फूल तहसील के समूह प्रापर्टी डीलरों व लोगों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया व तहसील दफ्तर का घेराव कर दिया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ को एक मांग भी सौंपा व चेतावनी दी कि अगर बढ़ाएं गए कलेक्टर रेट में पूर्व की स्थिति बरकरार नहीं रखा गई तो समूह शहर के व्यापारी सड़कों में उतरकर प्रदर्शन करेंगे व मंडी को बंद रखने का फैसला लेंगे। प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत सिंह गौरा का कहना है कि डीसी बठिंडा की तरफ से जारी नए क्लेक्टर रेट वर्तमान तय कीमत से करीब तीन से चार गुणा तक अधिक हो गए है। इससे मंदी की मार झेल रहे लोगों को घर बनाने के लिए अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी। बठिंडा में जमीन का कलैक्टर रेट रिवाइज किया गया है। प्रशासन का कहना है कि जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिससे सरकारी रेट बढ़ाना जरूरी हो गया है लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि व्यापार में मंदी के चलते व्यापार पूरी तरह से ठप पड़े हैं। पहले कोरोना काल के चलते हुए नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो रही है वही अब तहसील दफ्तरों में घर बनाने के लिए खरीदी जमीन पर अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ेगी जबकि सरकार ने एनओसी जैसे दूसरे कई नियम बनाकर पहले ही व्यापारियों पर लाखों रुपए का अतिरिक्त बोझ डाल रखा है।
रामपुरा में इसको लेकर प्रॉपर्टी डीलरों में आक्रोश है, जिसके चलते यहां जमीनी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने धमकी दी है कि अगर इन रेटों को वापस नहीं लिया गया तो रामपुरा फूल में कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्री नहीं करवाएगा। इसके अलावा क्रमवार भूख हड़ताल भी की जाएगी। वही सोमवार को प्रदर्शन के चलते तहसील में किसी तरह का कामकाज नहीं हो सका है।
प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत सिंह गोरा, प्रमोद कुमार एमसी, टोनी चूचा आदि ने बढ़े रेट को लेकर नारेबाजी करते तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत सिंह गोरा, प्रमोद कुमार एमसी, टोनी चूचा, विनोद कुमार, अमित कुमार, जस पिपली, संजीव कुमार नत्थू खैराती राम, रमेश मेशा, धरमिंदर गोयल, जगपाल सिंह, कूका, रिंकू, दाता राम, प्रीतम सिंह, लक्ष्मण सिंह ज्ञानी, बिंदरी, राजीव गर्ग, कृष्ण कुमार, राज कुमार, मनी बांसल आदि ने सरकार को जम कर कोसा। बता दें कि जमीनों के कलैक्टर रेट रिवाइज करने की प्रशासन की यह जद्दोजहद पिछले काफी समय से चल रही थी।
हालांकि कलैक्टर रेट को सामान्य 15 से 20 फीसदी तक बढ़ाने के विपरीत दो से पांच गुणा तक करने को सरकार के रैवेन्यू बढ़ाने के उद्देश्य से जोड़ा जा रहा है। इससे आम व मध्यम वर्ग की जेब पर बहुत अधिक बोझ पड़ेगा। वर्तमान में जहां बठिंडा जिला में प्रतिमाह अनुमानित 3000 से 3500 तक रजिस्ट्रियां होती हैं, से प्रशासन 15 से 20 करोड़ तक रैवेन्यू हासिल करता है, वहीं अब इसे बढ़ाकर 30 करोड़ करने का है।
इंद्रजीत सिंह गोरा ने कहा कि यह आम आदमी की जेब काटने के बराबर है व इसे किसी भी सूरत में लागू नहीं होने दिया जाएगा। वही तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ का कहना है कि पिछले तीन साल में कोरोना के चलते जमीनों के रेट रिवाइज नहीं किए जा सके थे जबकि इन तीन सालों में जमीनों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी रेट जहां चार से पांच लाख रुपए प्रति एकड़ है जबकि असल बाजार कीमत 20 से 25 लाख रुपए प्रति एकड़ है इस स्थिति में सरकारी रैवन्यू को बैलेस करने के लिए रेट बढ़ाना जरुरी हो गया था।
Sunday, July 10, 2022
बठिंडा में बीबीवाला रोड पर डॉ वरिंदर इलेक्ट्रो होम्योपैथी हास्पिटल की शुरुआत, भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता पर कुछ ही माह में फैसला: डॉ हरविंदर अलकेमी
-कहा, ईएचएफ ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर रेलवे, बैंक, इंकम टैक्स, एन एफ एल, भारतीय खाद्य निगम आदि विभागों में कोरोनावायरस से बचाव को निःशुल्क इम्यूनिटी बूस्टर आवंटित करने की इजाज़त मांगी
बठिंडा, 10 जुलाई (जोशी) .भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता पर कुछ ही माह में फैसला होने वाला है। आईडीसी को इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्रपोजलिस्ट कमेटी आफ इंडिया की ओर से डाक्यूमेंट्स सबमिट किए जा चुके हैं। इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह (एमडी अलकेमी) ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि उनके संगठन की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर रेलवे, बैंक, इंकम टैक्स, एन एफ एल, भारतीय खाद्य निगम आदि विभागों में कोरोनावायरस से बचाव को निःशुल्क इम्यूनिटी बूस्टर आवंटित करने की इजाज़त मांगी है।
इन विभागों में पब्लिक डीलिंग का काम ज्यादा है। इसलिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन, उपरोक्त विभागों में कोरोनावायरस से बचाव के लेक्चर के साथ ईएच इम्यूनिटी बूस्टर आवंटित करना चाहता है ताकि कर्मचारी कोरोना की नामुराद बीमारी से सचेत रह सकें और इनका शरीर स्वस्थ रहें। डॉ हरविंदर सिंह आज
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए बठिंडा में बीबीवाला रोड पर डॉ वरिंदर इलेक्ट्रो होम्योपैथी हास्पिटल की शुरुआत दौरान एक सैमीनार में मुखातिब थे। उन्होंने कहा यह एक इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति से जुड़ा अस्पताल है। जहां कैंसर, काला पीलिया, लीवर सोरायसिस, गठिया, पथरी से लेकर हर असाध्य रोग का इलाज किया जाएगा। बताते चलें कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पूर्ण रूप से हर्बल 114 पौधों पर आधारित है। इसमें 38 तरह की दवाओं (पौधों के स्पैजरिक एसेंस) से लिंप्फ और ब्लड में आई अशुद्धियां दूर करके हर बीमारी का इलाज किया जाता है। 1865 में इटली के डाक्टर काउंट सीजर मैटी ने इस पद्धति का अविष्कार किया था। डाक्टर वरिंदर इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन आफ इंडिया (रजि.) संस्था में पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के तौरपर काम कर रही हैं। संस्था के साथ पूरे देश में 550 से अधिक रैगुलर मेंबर जुड़े हैं जबकि आंशिक सदस्यों के रुप में 6000 से ज्यादा डाक्टर वर्क कर रहे हैं। डॉ. प्रो.हरविंदर सिंह ने सैमीनार में जानकारी दी कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (रिसर्च डेस्क) की ओर से 5 मई 2010 को पत्र क्रमांक नंबर वी25011/276/2009-एच.आर
और इसी विभाग के लेटर नंबर आर.14015/25/96-7यू एंड एच(आर)पीटी दिनांक 25 नवंबर 2003 के मार्फत इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को डिवेलपमेंट आफ न्यू साइंस के तहत प्रेक्टिस, प्रचार, प्रसार की इजाज़त दी गई है। सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की सीडब्लयूपी 7493/2007 के फैसले और विभिन्न हाईकोर्टस पर 23572/2009 के दिए फैसले में लिखा है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में प्रेक्टिस पर किसी प्रकार का बैन नहीं है।
Wednesday, July 6, 2022
बठिंडा के DC शौकत अहमद पारे ने NCC के ATC-115 का किया प्रभावशाली दौरा
बठिंडा, 5 जुलाई (श्रीवास्तव) .शौकत अहमद पारे, आईएएस, उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट, बठिंडा ने आज मंगलवार को सुबह 20 पंजाब बीएन एनसीसी के एटीसी 115 का दौरा किया। कैंप कमांडेंट कर्नल के.एस माथुर, सीओ 20 पीबी बीएन एनसीसी, बठिंडा द्वारा डीसी को जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर की संख्या, कैडेटों की दिनचर्या और पिछले छह दिनों में आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डीसी ने कैडेटों को संबोधित किया और उच्च स्तर के कार्य और मनोबल के लिए अपनी खुशी और प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने यूनिट स्टाफ और एएनओ को सफल आचरण और कैडेटों के व्यक्तित्व को विकसित करने के सभी प्रयासों के लिए बधाई दी।
डीसी ने डॉ गुरमेल सिंह वीसी, अकाल विश्वविद्यालय और मेजर जनरल (डॉ) जी एस लांबा, वीएसएम (सेवानिवृत्त), अकादमिक डीन अकाल विश्वविद्यालय से भी मुलाकात की।
श्री शौकत अहमद पारे, आईएएस, उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट, बठिंडा ने भी अकाल विश्वविद्यालय के परिसर में यूनिट द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और सभी कैडेटों सैकैंड आफीसर व मीडिया इंचार्ज आदित्य प्रकाश शुक्ला को नेक काम में उनकी भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप जहां देश के प्रति एक नया जजबा पैदा करते हैं व सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाते हैं। उन्होंने इस कैंप के लिए प्रबंधकों की सराहना भी की।
Tuesday, July 5, 2022
वेदांता ने विभव अग्रवाल को सीईओ पावर और टीएसपीएल सीईओ की जिम्मेवारी सौंपी
बठिंडा: वेदांता लिमिटेड- भारत की अग्रणी विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनी ने विभव अग्रवाल को सीईओ- पावर नियुक्त किया है। वह 1 जुलाई 2022 से सीईओ और डब्ल्यूटीडी, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) का पदभार भी ग्रहण करेंगे। उनके पास मुख्य रूप से समूह के बिजली पोर्टफोलियो और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बिजली उत्पादन के विस्तार की ज़िम्मेदारी होगी। उनकी भूमिका में पारंपरिक बिजली और स्वच्छ ऊर्जा में विश्व स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पावर का निर्माण, बेंचमार्क प्रथाओं को लागू करना और दक्षता और सभी बिजली उत्पादन इकाइयों में सबसे कम लागत हासिल करना शामिल होगी। श्री अग्रवाल रतन इंडिया पावर लिमिटेड से वेदांता लिमिटेड में शामिल हुए हैं, जहां वे प्रबंध निदेशक के पद पर थे। पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 22 वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथवह रणनीति, नियामक मामलों, पॉलिसी एडवोकेसी, वित्तपोषण, एम एंड ए, कानूनी, वाणिज्यिक,संचालन, परियोजना प्रबंधन, कॉर्पोरेट मामलों और प्रतिभा प्रबंधन में माहिर हैं। उन्होंने एनआईटीवारंगलसे बी. टेक, एनआईटीआईई मुंबई से एमबीए और नेतृत्व एवं सामान्य प्रबंधन में आईएसबी हैदराबाद से प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।
Friday, July 1, 2022
जुझार सिंह नगर में अवैध कब्जा करने वालों को पुलिस संरक्षण का लगाया आरोप ,एसएसपी बठिंडा को दी शिकायत , SP(D) ने शुरू की जांच
बठिंडा. मेन परिंदा रोड बठिंडा वासी एक व्यक्ति ने राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी व जिले के एसएसपी बठिंडा को शिकायत भेजकर जुझार सिंह नगर में पुस्तैनी जमीन में अवैध तौर पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की है। इसमें आरोप लगाया है कि थाना कैंट पुलिस की तरफ से मामले में कब्जा करने वाले लोगों के बयान पर झूठा मामला दर्ज किया है व इसमें एसएसपी बठिंडा की तरफ से जांच के आदेश देने के बावजूद किसी तरह की कानूनी कारर्वाई नहीं की जा रही है। गुरसेवक सिंह वासी मेन परिंदा रोड बठिंडा ने बताया कि एक साजिश के तहत थाना कैट पुलिस को गुमराह कर झूठी शिकायत देकर उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनका प्लाट 395 मरबा गज गली नंबर तीन जुझार सिंह नगर पति महिणा बठिंडा में स्थित है। यह प्लाट उनका पुस्तैनी है व इसमें परिवारिक कब्जा है। इसका बकायदा रैवन्यू रिकार्ड में भी लिखित है। इसमें गत 22 जून 2022 को प्लाट की दीवार पर लगा घर के पत्ते का बोर्ड किसी अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से तोड़कर खुर्दबुर्द कर दिया गया। व इसमें अपनी फ्लैक्स लगा दी जिसमें कहा गया है कि इस प्लाट पर बैंक का लोन है व इसे खरीद विक्री नहीं कर सकते हैं। इसके नीचे एक मोबाइल नंबर भी लिखा गया है। मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर उन्हें धमकिया दी जा रही है। वही दोपहर के समय प्लाट के पडोस से एक जानकार का फोन आया कि प्लाट में करीब पांच लोगों ने दीवार गिरा दी है व कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में गुरसेवक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना भी दी है। वही उसके पिता जगसीर सिंह व छोटे भाई के नाम पर उक्त प्लाट है। उक्त दोनों जब प्लाट में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले की जानकारी वकील बिक्कर सिंह अहलुवालिया के माध्यम से एसएसपी बठिंडा को संपर्क किया व लिखित शिकायत देकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व उनके जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की है। वही जिला पुलिस कप्तान से उन पर दर्ज झूठे मामले को रद्द करने की मांग की है। वही एसएसपी बठिंडा ने मामले की जांच एसपी डी को सौंप दी है। वही शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस जांच के बावजूद थाना कैंट पुलिस मामले में आरोपियों पर किसी तरह की कारर्वाई करने व कब्जा छुड़वाने की बजाय संरक्षण दे रही है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मामले में हस्तक्षेप करने पर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग रखी है।
Wednesday, June 29, 2022
जोगी नगर में खुला इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक, बिना साइड इफेक्ट के हर बीमारी का होगा उपचार
बठिंडा, 29 जून(). शहर के जोगी नगर गली नंबर 10 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। एमएच नेचर हरब अलटरनेटिव मैडिसन सैंटर का उद्घाटन हरविंदर सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर अलकेमी फार्मा, नेशनल वाईस प्रेजिडेंट, इलेक्ट्रो होमियोपैथी फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से किया गया। उन्होंने आयोजित उद्घाटन समारोह में कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक वैज्ञानिक एवं पूर्ण चिकित्सा पद्धति है। इसके प्रभाव स्वरूप स्वयं इसकी औषधियां हानिरहित वैज्ञानिक विधि है। इस दवाई से अस्वस्थ मानव पर प्रयोग कर आरोग्य प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि जहां तक पूर्णता का प्रश्न है, तो एक चिकित्सा पद्धति के पूर्णता के लिए तीन बातों का होना आवश्यक है। पहला उसके अपने सिद्धांत, दूसरा उसका अपना मटेरिया मेडिका और तीसरा उसकी अपनी फॉर्मेन्सी एवं उनकी स्वतंत्र प्रयोग विधि। उपयुक्त सभी बातें इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा में है। इस पैथी का प्रचार-प्रसार में चिकित्सकों, शिक्षाविद व छात्रों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। वही उक्त प्रद्धति की मान्यता को लेकर तेजी से काम चल रहा है। एमएच नेचर हरब अलटरनेटिव मैडिसन सैंटर के डॉक्टर मनोहर सिंह पवार ने कहा कि सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी से संबंधित लोग अनुसंधान पूर्ण कर प्रैक्टिस करके आसान और लाभदायक चिकित्सा पद्धति को लेकर काम कर रहे हैं। वही सभी मिलकर मान्यता के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। डा. हरविंदर सिंह ने चिकित्सा पद्धति से जुड़े मान्यता व कानूनी सवालों का भी जवाब दिया।
फोटो - बठिंडा के जोगी नगर में इलैक्ट्रो होम्योपैथी क्लिनिंक का उद्घाटन करते डा. हरविंदर सिंह। वही डा. हरविंदर को सम्मानित करते।
मेयर ने अचानक अनिश्चितिकालीन समय के लिए जरनल हाउस बैठक रद्द की -17 पार्षदों ने खोला मेयर के खिलाफ मोर्चा, कमिश्नर से मिलकर जनहित में जल्द बैठक बुलाने की रखी मांग
-मेयर की कारगुजारी को लेकर कांग्रेस में ही उठने लगे विरोधी स्वर, बैठक में हंगामे की संभावना के चलते अंतिम समय में लिया फैसला
बठिंडा, 29 जून. नगर निगम बठिंडा में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के अंदर विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए है। इसी का नतीजा है कि बुधवार को आयोजित होने वाली जरनल हाउस की बैठक अंतिम समय में रद्द कर दी गई। इसके बाद कांग्रेस के ही करीब 17 पार्षदों ने बुधवार को कमिश्नर नगर निगम को मिलकर एक मांगपत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि शहर में बरसाते शुरू हो रही है व ड्रेन सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ शहर की लंबित योजनाओं को फंड जारी करने के लिए बैठक अहम थी। इसमें मेयर की तरफ से अचानक हाउस की बैठक रद्द कर दी गई जिसमें अभी अगली बैठक कब होगी इसके बारे में स्पष्ट नहीं है। इस स्थिति में शहर बरसाती पानी की मार झेलेगा व लोगों को परेशानी होगी। उन्होंने इस बाबत नगर निगम कमिश्नर से सीनियर डिप्टी मेयर की रहनुमाई में हाउस की बैठक बुलाने व लंबित प्रस्तावों को मंजूर करवाने की मांग रखी है। इस दौरान पार्षद बलजिंदर सिंह ठेकेदार, नेहा जिंदल, सिमरन, हरविंदर सिंह, प्रवीण गर्ग, बलराज सिंह पक्का, सुखदेव सिंह, पुष्पा रानी, ममता रानी, जसबीर सिंह जस्सा, सोनिया बांसल, मलकीत गिल, बंत सिंह रंधावा, कमलेश मेहरा, रत्न राही, विवेक गर्ग व उमेश गर्ग शामिल रहे व मांग पत्र में हस्ताक्षर किए।
गौरतलब है कि बुधवार को नगर निगम के जरनल हाउस की होने वाली मीटिंग को मंगलवार देर रात को अचानक रद्द कर दिया गया था। मेयर आफिस से जारी पत्र के अनुसार मेयर रमन गोयल को अचानक घरेलू काम से इमरजेंसी शहर से बाहर जाने का तर्क देकर यह मीटिंग अनिश्चतिकालीन समय के लिए रद्द कर दी गई है। कांग्रेसी सूत्रों की माने तो बुधवार को होने वाली जरनल हाउस की मीटिंग में कांग्रेसी पार्षदों द्वारा मेयर रमन गोयल का विरोध किया जाना था और उन्हें मेयर की कुर्सी से हटाने के लिए बकायदा प्रस्ताव कांग्रेसी पार्षदों की तरफ से रखा जाना था। इस बाबत कांग्रेसी पार्षदों का एक गुट अंदरखाते तैयारी भी कर चुका था। सूत्रों का कहना है निगम में 50 में से 40 पार्षद कांग्रेस के होने के बावजूद भी मेयर रमन गोयल की तरफ से कांग्रेसी पार्षदों के काम तक नहीं करवाएं जा रहे और न हीं पार्षदों की समस्या निगम अधिकारियों से हल करवाई जा रही है। बागी पार्षदों का कहना है कि ऐसे में रमन गोयल को मेयर की कुर्सी पर बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है। ऐसे में निगम की सत्ता पर कांग्रेस का कब्जा जमा रखने के लिए मेयर का बदलान बेहद जरूरी है। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल को मिली हार के लिए ज्यादातर पार्षदों ने मेयर रमन गोयल को जिम्मेवार ठहराया था और उसके बाद से ही उसे मेयर की कुर्सी से हटाने के लिए कई पार्षदों ने मांग उठानी भी शुरू कर दी थी, लेकिन ज्यादातर पार्षद खुलकर सामने आकर विरोध नहीं कर रहे थे, लेकिन अब कांग्रेसी पार्षदों की निगम अधिकारियों द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं करने और उनके वार्डों के विकास काम नहीं करवाएं जाने से दुखी कांग्रेसी पार्षदों के एक गुट ने अंदरखाते मेयर का विरोध करते हुए उसे हटाने के लिए तैयारी शुरू कर रखी और एक-एक पार्षद से मिलकर उन्हें मेयर के खिलाफ अपने गुट में शामिल करने का प्रयास कर रहे है।
फोटो- नगर निगम बठिंडा के कमिश्नर को मांग पत्र सैंपते पार्षद। इस दौरान मेयर के खिलाफ करीब 17 पार्षद इकट्ठा हुए।
Tuesday, June 28, 2022
पंजाब में सस्ती शराब की उम्मीद को झटका:हाईकोर्ट ने शराब ठेकों की अलॉटमेंट पर रोक लगाई; AAP सरकार से जवाब तलब
चंडीगढ़। पंजाब सरकार की सस्ती शराब वाली एक्साइज पॉलिसी को झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शराब ठेकों की अलॉटमेंट पर रोक लगा दी है। HC ने कहा कि ठेकों की अलॉटमेंट अब इन याचिकाओं की सुनवाई पर निर्भर करेगी। यह पॉलिसी 1 जुलाई से लागू होनी है। हाईकोर्ट ने नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ दायर 4 याचिकाओं की सुनवाई के दौरान यह फैसला दिया। इस बाबत अब पंजाब सरकार से जवाब मांगा गया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर आरोप है कि वह शराब कारोबार में मोनोपली को बढ़ावा दे रही है। इसलिए इस नीति को रद्द किया जाए। अगर पॉलिसी पर रोक लगी तो फिर पंजाब के लोगों को सस्ती शराब की उम्मीद खटाई में पड़ जाएगी। यह पॉलिसी 1 जुलाई से लागू हो रही है। जिसके बाद पंजाब में चंडीगढ़ से सस्ती बीयर और हरियाणा से सस्ती शराब मिलेगी।
पंजाब आबकारी एक्ट और लाइसेंस एक्ट का उल्लंघन
पिटीशन की पैरवी कर रहे एडवोकेट मोहन जैन के मुताबिक नई एक्साइज पॉलिसी में पंजाब एक्साइज एक्ट 1914 और पंजाब लिकर लाइसेंस एक्ट 1956 का उल्लंघन किया गया है। वहीं नई नीति से शराब कारोबार में एकाधिकार को बढ़ावा मिलेगा।
हाइवे पर ठेकों के लिए भी याचिका
चंडीगढ़ की अराइव सेफ नामक संस्था ने भी एक पिटीशन दायर की है। जिसमें कहा कि नेशनल हाइवे के करीब ठेके देने पर पहले रास्ते की इजाजत ली जाए। यह पिटीशन नेशनल हाइवे पर शराब से होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर दायर की गई है।
यह है नई पॉलिसी
नई पॉलिसी में सरकार ने पंजाब में शराब के ग्रुप 750 से घटाकर 177 कर दिए हैं। अब एक ग्रुप 30 करोड़ का कर दिया गया है। पहले यह 4 करोड़ का था। ऐसे में छोटे कारोबारी रेस से बाहर हो गए। पहले ड्रॉ के जरिए ठेके मिलते थे लेकिन अब इसका टेंडर ऑक्शन होगा। सरकार ने इससे पिछले साल 6158 करोड़ के मुकाबले 9647 करोड़ रुपए की कमाई का टारगेट रखा है।
गैंगस्टर मिंटू को बठिंडा जेल से बाहर लाई पुलिस:जेल से सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था तस्वीरें, मूसेवाला मर्डर में हो चुकी पूछताछ
बठिंडा. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक और दोषी गैंगस्टर सारज मिंटू पर पंजाब पुलिस ने शकंजा कसना शुरू कर दिया है। सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर सारज मिंटू को बठिंडा पुलिस रिमांड पर लेकर आई है। पुलिस ने आरोपी का चार दिन का रिमांड हासिल किया है। उस पर आरोप है कि वह जेल में बंद रहकर भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को अपलोड कर रहा है।
अमृतसर के रहने वाले सारज मिंटू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, नशा तस्करी, हथियार रखने के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। एक सप्ताह पहले सारज के इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट हुई थीं। सारज की यह तस्वीरें जेल के अंदर खींची गई थीं। एक तस्वीर खुले में जेल की दीवार के बिल्कुल पास खींची गई थी।
कुछ तस्वीरें उसने अपनी बैरक में साथियों के साथ खींच कर इंस्टाग्राम पर डाली थीं। पुलिस को शक है कि सारज मिंटू ने जेल के बाहर घूमने वाले साथियों को जेल की तस्वीरें भेजी हैं। मिंटू जेल में गुपचुप तरीके से मोबाइल फोन चला रहा है, जिस आधार पर अब बठिंडा पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर हिरासत में ले लिया है।
1 जून को CIA ने लिया था रिमांड पर
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में केंद्रीय जांच एजेंसी CIA ने सारज मिंटू को रिमांड पर लिया था। सारज पर आरोप लगे थे कि उसने सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले हत्यारों को गाड़ियां उपलब्ध करवाई थीं। CIA ने जांच पूरी होने के बाद कुछ समय पहले ही उसे दोबारा जेल भेज दिया था, लेकिन अब उसे दोबारा रिमांड पर लिया गया है।
2017 में हिंदू नेता को मारी थी गोलियां
अमृतसर में बटाला रोड पर हिंदू नेता का कत्ल करने के बाद वह लाइमलाइट में आया था। सराज मिंटू ने अक्टूबर 2017 में हिंदू नेता विपन शर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। गैंगस्टर मिंटू कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गिरोह का सदस्य है। इसके अलावा उस पर 18 के करीब हत्या, हत्या प्रयास, लूट, फिरौती आदि के मामले दर्ज हैं। जिनके ट्रायल कोर्ट में चल रहे हैं।
सफाई कर्मचारी यूनियन ने सेंटरी सुपरवाइजर राजिंदर कुमार नेगी की मौत की उच्चस्तरीय जांच की रखी मांग,चीफ सेंटरी इस्पेक्टर सतीश कुमार के तबादले के साथ अफसरों के घरों में काम कर रहे कर्मियों को फिल्ड में उतारने की रखी मांग
-एक दिन के संकेतिक प्रदर्शन में अधिकारियों की तरफ से कर्मचारियों को प्रताड़ित करने पर जताया रोष
बठिंडा, 28 जून(जोशी). सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर दफ्तर के बाहर एक दिवसीय संकेतिक हड़ताल की। इस दौरान यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि उनकी जायज मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह अनिश्चतकाल के लिए हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। यूनियन के प्रधान विक्रम कुमार विक्की की अगुवाई में इससे पहले समूह कर्मचारियों ने एक बैठक आयोजित कर निगम अधिकारियों को मांगों के संबंध में पूर्व में दिए अल्टीमेंट के बारे में विचार किया गया। वही फैसला लिया है कि आंदोलन शुरू करने से पहले निगम कमिश्नर को एक दिन का नोटिस दिया जाए। इसी कड़ी में समूह कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया व सरकार के साथ अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रधान विक्रम विक्की ने आरोप लगाया कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रखे गए सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों ने अपने घरों व कोठियों में तैनात कर रखा है जिससे जहां नियमों का उल्लघन हो रहा है वही शहर में सफाई व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने इस बाबत बिना किसी देरी के अधिकारियों के यहां लगा रखे कर्मियों को फिल्ड में उतारने की मांग रखी। वही पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारी कई बार सरकार, जनप्रतिनिधियों व निगम अधिकारियों को मांग पत्र दे चुके हैं लेकिन इस बाबत आज तक कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाया जा सका है। रैली के दौरान उच्च अधिकारियों की तरफ से कर्मचारियों को प्रताडित करने व मानसिक तौर पर परेशान करने पर कड़ी आपत्ति जताई गई। इसमें चीफ सेंटरी इस्पेक्टर सतीश कुमार पर कर्मचारियों को मानसिक तौर पर परेशान करने व उनके प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा वर्तमान सीट से तबदील करने की मांग की गई। कर्मचारी नेता विक्रम कुमार, वरिंदर नाथ, राम सिंह, लक्षमण व शेखर डिक्का ने कहा कि उक्त अधिकारी पिछले 10 साल से एक ही सीट पर तैनात है जबकि सरकार की हिदायतों के अनुसार की भी अधिकारी व कर्मचारी एक ही सीट पर लंबे समय तक नहीं रह सकता है। यही कारण है कि उक्त अधिकारी मनमानी कर रहे हैं व कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। हाल ही में एक अधिकारी की तरफ से मानसिक परेशान करने से आहत सेंटरी सुपरवाइजर राजिंदर कुमार नेगी ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आज तक किसी तरह की कारर्वाई नहीं की गई है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते पूरे मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है वही दोषी लोगों पर बनती कानूनी कारर्वाई करने के लिए कहा है। वही कर्मचारी संगठनों ने कहा कि जो कर्मचारी आउट सोर्स पर काम कर रहे हैं उन कर्मचारियों को नगर निगम के अधीन करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उक्त सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी अनिश्चकाल के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
फोटो-बठिंडा नगर निगम में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी यूनियन के वर्कर व नेता।
डेराबस्सी में परिवार से मारपीट करने के मामले में पंजाब भाजपा सचिव ने सीएम व डीजीपी को भेजी शिकायत
बठिंडा, 28 जून(जोशी). पंजाब के डेराबस्सी में परिवार के साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए युवक को गोली मारने का मामला तूल पकड़ रहा है। मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसे सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं घटना के दौरान मौके पर मौजूद 3 अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है।
दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने सीएम भगवंत मान और डीजीपी को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी पुलिस ने मानवता का गला घोंटते हुए महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इसका विरोध करने पर मौजूद पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने एक नौजवान को गोली मार कर जख्मी कर दिया।
उन्होंने कहा कि पूरी घटना को जहां बाकी पुलिसकर्मी तमाशबीन बन कर देखते रहे। वहीं जख्मी नौजवान को अस्पताल ले जाने की बजाए सड़क पर खून से लथपथ छोड़ कर मौके से गाड़ी भगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया। भाजपा सचिव ने मांग की है कि सब इंस्पेक्टर के साथ मौके पर मौजूद कर्मियों को भी नौकरी से बर्खास्त कर इरादा कत्ल सहित शांति भंग करने और महिला का अपमान करने का मामला दर्ज किया जाए।
सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार की सुरक्षा को यकीनी बनाएं। क्योंकि पुलिस मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव भी बना सकती है। सरां ने कहा कि पंजाब में बढ़ रहे अपराध को रोकने में नाकाम पुलिस आम लोगों को परेशान करने में लगी है। पंजाब का माहौल बिगाड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री पुलिस को सख्त निर्देश देकर लोगों की सुरक्षा पर चिंतन करें। अन्यथा भाजपा को प्रदर्शनों के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
फोटो -भाजपा प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां।
दहश्त में शहरवासी- गैंगस्टर गोल्डी बराड के नाम पर मांगी बठिंडा की महिला से दो लाख की फिरोती, पैसे नहीं देने पर पति को जान से मारने की धमकी दी
बठिंडा, 28 जून(जोशी). बठिंडा शहर के परस राम नगर निवासी एक महिला को उसके फोन पर एक विदेशी नंबर से आए फोन से फिरौती की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताते हुए धमकी दी है कि अगर शाम तक पैसे खाते में जमा नहीं करवाएं, तो वो उसके पति को जान से मार देंगे। फोन बीती 27 जून को किया गया था। पीड़िता महिला ने इस संबंध में थाना कैनाल पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने फोन काल व वाट्सएप काल करने वाले नंबरों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परसराम नगर निवासी एक महिला ने बताया कि बीती 27 जून की दोपहर के समय उसके मोबाइल नंबर पर एक विदेशी नंबर से फोन आया, जिसने उसे कहा कि वो गोल्डी बराड़ बोल रहा है, जिसने मूसेवाला का कत्ल करवाया है। उनको दो लाख रुपये शाम तक उनके बैंक खाते में डाल दो, अगर नहीं डाले तो उसके पति को जान से मार देंगे। वहीं थाना कैनाल कालोनी के इंचार्ज संदीप सिंह भाटी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गोल्डी बराड के नाम पर फिरोती मांगने का बठिंडा में ही चौथा मामला है। इसमें पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी लेकिन आज तक किसी तरह के नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। वही बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्व गैंगस्टर गोल्डी बराड के नाम पर शहर के व्यापारियों पर दहश्त बनाने की कोशिश करते हैं व उनसे अवैध वसूली करते हैं। इससे पहले गोनियाना व बठिंडा के एक ज्वैलर को भी इसी तरह के फोन पर फिरोती मांगी गई थी जबकि माडल टाउन में फ्लैक्स व्यापारी के यहां तो फिरोती मांगने के बाद डराने के लिए पैट्रोल बंम फैंका व गोलियां चलाई गई थी। इन तमाम मामलों में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
कौन है गोल्डी बराड़
पंजाब के मानसा में ताबड़तोड़ 30 से ज्यादा गोलियां बरसा कर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिलाने वाले गोल्डी बरार का पूरा नाम है सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार.
सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार 1994 में पैदा हुआ और BA की डिग्री हासिल कर चुका है. सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की 5 अलग अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के इस डोजियर में है, तस्वीरें देखने से पता चलता है की वक्त के साथ गोल्डी बरार अपना हुलिया बदलता रहा है। गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है. डोजियर में गोल्डी बरार के 12 सहयोगियों का पूरा खुलासा किया गया है जो अपराधिक गतिविधियों में उसके साथ हैं और उन सहयोगियों में पहले नंबर पर नाम है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का गोल्डी के सहयोगियों में राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का नाम भी है. वही नेहरा जिसने साल 2018 में मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी.
गोल्डी बरार पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, गोल्डी पर पंजाब में कुल 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 4 मामले ऐसे हैं जिनमें वो बरी हो चुका है. कनाडा भागने से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में क्रिमिनल एक्टिविटी ज्यादा थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस के जेल जाने के बाद अब गैंग की कमान कनाडा में बैठकर सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार संभालता है. जेल में बैठा लारेंस जेल से बस इशारा करता है जो कनाडा में बैठे गोल्डी तक पहुंचती है, उसके बाद गोल्डी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में बैठे शूटर से कांटेक्ट करता है उनको तैयार करता है उसके बाद टास्क देता है और वारदातों को अंजाम दिलवाता है.
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-