भोपाल। द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मोदी के पीएम बनने को लेकर पूछे गए सवाल पर एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ये लोग मोदी को चर्चा में बनाएं रखने के लिए ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी पीएम बने या न बने इससे मुझसे कोई मतलब नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती गुरुवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी मंदिर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान जब एक पत्रकार ने शंकराचार्य से नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर सवाल किया तो उन्होंने गुस्से में एक थप्पड़ जड़ दिया।
शंकराचार्य ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा कि मुझे राजनीति की बातें नहीं करनी है। हालांकि इससे पहले भी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से राजनीति पर सवाल पूछे जाते रहे हैं और वे बेबाक बयान भी देते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment