-फरीदकोट मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित 31 केस आए सामने,
बठिंडा.
बुधवार को बठिंडा में कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई। इस तरह से जिले
में कोरोना पोजटिव केस के बाद मृतकों की तादाद 100 का आकड़ा पार कर 104 पहुंच गई
है। वही जिले में बुधवार को 31 नए पोजटिव केस आते ही संक्रमितों की संख्या 5176 हो चुकी हैं जिसमें से 3408 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा गत मंगलवार को 100 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई। नए केसों को मिलाकर अब जिले
में 1008 एक्टिव केस हो गए हैं।
गत मंगलवार को 3 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से दम तोड़ दिया था। वहीं 577 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी वही आज फरीदकोट मेडिकल कालेज के कोविड टेस्ट सेंटर की
रिपोर्ट में 43 रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि 5 लोगों के फिर से टेस्ट करवाए गए।
वही रेपिड टेस्ट में प्रतिदिन एक सौ के करीब लोग कोरोना से संक्रमित आ रहे थे जो
पिछले दो दिनों से कम होकर 50 से 70 के बीच रह गए है।
बुधवार को कोरोना संक्रमण से पहली मौत
परमजीत सिंह आयु 50 साल वासी बुर्ज सिधाना मलोट की हुई है। वह दो दिन से बठिंडा के
सत्यम अस्पताल में दाखिल थे व उन्हें खासी, बुखार व सांस दी दिक्कत के बाद टेस्ट
करवाया था जो पोजटिव मिलने के बाद सत्यम अस्पताल में उपचार शुरू किया गया था जहां
बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत जगदेव सिंह उम्र 65 साल वासी भगता भाईका
की हुई है। उन्हें भी गत दिवस सास की दिक्कत के बाद बठिंडा के प्राइवेट प्रैगमा
अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां 23 सितंबर की सुबह उनकी मौत हो गई। तीसरी
मौत 55 साल के पवन कुमार वासी दिगड़ नगर मानसा की हुई है। फेफड़ों में फेक्शन के
साथ तेज बुखार व सास की दिक्कत का सामना कर रहे पवन कुमार को दो दिन पहले कोरोना
टेस्ट पोजटिव मिलने के बाद आईवीवाई अस्पताल मोहाली में दाखिल करवाया गया था जहां
22 सितंबर की देर रात उनकी मौत हो गई। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने एबुलेंस
से मृतक की देह को बठिंडा के मौड़ मंडी में पहुंचाया व प्रशासकीय अधिकारियों व
परिवारिक सदस्यों की हाजरी में अंतिम संस्कार करवाया गया। चौथी मौत प्रेमलत्ता
उम्र 68 साल वासी 205 गली नंबर सात पुखराज कालोनी बठिंडा की हुई है। बुखार की
शिकायत के बाद उनका दो दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया गया जो पोजटिव आने के बाद
बठिंडा के डीडीआरसी सेंटर में दाखिल करवाया गया था जहां मंगलवार की देर रात उनकी
मौत हो गई। इसी तरह पांचवी मौत 75 साल के बंतराम वासी गांव सेमा कला बठिंडा की हुई
है। उन्हें गत दिवस सास लेने में दिक्कत के बाद फेफड़ों में इफेक्शन के चलते
फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
छेंवी मौत 43 साल की महिला लखबीर कौर वासी जौधपुर पाखर की हुई है। उन्हें कोरोना
रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद निवारण अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया जहां 23
सितंबर की सुबह उनकी मौत हो गई। सातवीं मौत 40 साल से गुरसेवक सिंह वासी बरान
मानसा की हुई है। उन्हें मानसा में कोरोना पोजटिव रिपोर्ट के बाद गत दिवस बठिंडा
के सत्यम अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इस
तरह से बठिंडा में एक ही दिन में सात से 8 लोगों की मौत का दूसरा दिन है। इससे
पहले एक दिन में 8 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
वही कोरोना से पोजटिव मामलों में सेहत
विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि पुलिस लाइन में सर्वाधिक 8 मामले सामने आए है
वही कैंट क्षेत्र में चार केस मिले हैं। रामा मंडी में विभिन्न स्थानों में दो,
माडल टाउन एमआईजी फ्लैट में एक, तपा मंडी में एक, गिल कला में एक, गांव बल्लों में
एक, भैणी जस्सी सिंह में एक, गांव भूदड़ में एक, बालियावाली में एक, गांव मजूके
में एक, एम्स बठिंडा में एक, अमरपुरा बस्ती गली नंबर 2-5 में एक, हरि नगर लाल सिंह
नगर में एक, एसएसपी दफ्तर से संबंधित ईओ विंग में एक, थाना फूल में एक, लहरा स्थित
एलट्रा सिमेट में एक, पट्टी सूलपिंड में एक, खट्टी बाजार रामपुरा में एक, पक्का
कला में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है। यह सभी मामले फरीदकोट मेडिकल कालेज
में भेजे गए सैंपलों से संबंधित है जबकि रेपिड टेस्ट की रिपोर्ट में 60 मामले
सामने आए है।
x
No comments:
Post a Comment