बुधवार, 23 सितंबर 2020

दिल्ली: अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, सत्येंद्र जैन बोले- राजस्थान को पहले सप्लाई से समस्या


 

दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन कुछ सप्लायर को कहा गया है कि राजस्थान में पहले सप्लाई करेंगे. इस समस्या को बातचीत करके सुलझाया जा रहा है. दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई उत्तरप्रदेश और राजस्थान से आती है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं है. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 6 से 7 दिन की ऑक्सीजन का स्टॉक है. हालांकि 7 दिन का स्टॉक होना ही चाहिए और कुछ अस्पतालों में 7 दिन से कम का स्टॉक है.

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 56 लाख 43 हजार 481 हो गई है। उधर, अच्छी खबर यह है कि पिछले पांच दिनों से नए मरीज की तुलना में लोग ज्यादा स्वस्थ हो रहे हैं। मंगलवार को 80 हजार 321 मरीज मिले, जबकि 87 हजार 7 लोग ठीक हो गए। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

मंगलवार को 1056 लोगों ने दम तोड़ा। इस तरह मरने वालों की संख्या 90 हजार 22 हो चुकी है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि हमारे देश में आबादी के अनुपात में कम मौतें हो रही हैं। प्रति 10 लाख की आबादी में भारत में 62 मरीज दम तोड़ रहे हैं, जबकि ब्राजील में सबसे ज्यादा 642 और अमेरिका में 615 हैं।

5 दिनों से नए मरीज की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा

तारीखनए मरीजठीक हुए लोग
18 सितंबर92,96995,512
19 सितंबर92,57494,384
20 सितंबर87,39292,926
21 सितंबर74,4931,02,070
22 सितंबर80,32187,007

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह 9 बजे अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, 22 सितंबर को 83 हजार 347 मरीज बढ़े। वहीं, 1085 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 56 लाख 46 हजार 11 हो गई। वहीं, एक्टिव केस 9 लाख 68 हजार 377 हैं और ठीक हुए मरीजों की संख्या 45 लाख 87 हजार 614 पर पहुंच गई। उधर, अब तक 90 हजार 20 लोगों की जान जा चुकी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि 22 सितंबर को 9 लाख 53 हजार 683 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ देश में अब तक 6 करोड़ 62 लाख 79 हजार 462 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
राज्य में मंगलवार को 2544 नए संक्रमित मिले, जबकि 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया। नए संक्रमितों में मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, हरदीप सिंह डंग और भीकनगांव से कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी भी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब तक सरकार के 13 मंत्री और पक्ष-विपक्ष के 44 विधायक संक्रमित हो चुके हैं।

सितंबर के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि सितंबर में हर दिन औसतन 29 मौतें हुईं। कुल मौतों (2035) में से 31.5% सिर्फ बीते 22 दिन में हुई हैं। यह किसी एक महीने में अब तक की सर्वाधिक कोरोना मौतें हैं।

चिंता की बात यह है कि मंगलवार को संक्रमण दर में फिर बढ़ोतरी हुई। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 698 सैंपल की जांच हुई। संक्रमण की दर 14.3% रही। जबकि सोमवार को यह 11.5% थी। पिछले चार दिनों में 10 हजार 253 नए मरीज मिले।

2. राजस्थान
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 27 जिले ऐसे हैं, जिनमें एक हजार से ज्यादा रोगी मिल चुके हैं। बाकी छह जिले- हनुमानगढ़ में 693, प्रतापगढ़ में 731, करौली में 777, सवाई माधोपुर में 799 और दौसा में 846 केस हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 18 हजार 242 पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर में 17 हजार 623 हैं। राज्य में 1.18 से ज्यादा केस हैं। अच्छी खबर यह है कि इनमें 98 हजार 812 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज यह संख्या एक लाख के पार हो सकती है।

3. बिहार.
राज्य में 28 सितंबर से 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जा सकेंगे। इसके लिए पैरेंट्स की अनुमति जरूरी है। इस दौरान प्रार्थना सत्र, खेलकूद और अन्य गतिविधि नहीं होगी। स्कूल स्टाफ की संख्या 50% से ज्यादा नहीं होगी। उधर, राज्य में 24 घंटे में 1,609 नए केस बढ़े, जबकि 1,232 लोग ठीक हो गए। 3 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

4. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को संक्रमितों से ज्यादा लोग ठीक हुए। 24 घंटे में जहां 18 हजार 390 नए मामले सामने आए, वहीं रिकॉर्ड 20 हजार 206 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य में अब तक 12 लाख 42 हजार 770 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 9 लाख 36 हजार 554 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 72 हजार 410 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में मंगलवार को 5650 नए केस सामने आए। वहीं, 6589 मरीज रिकवर हुए। प्रदेश में अब तक 3 लाख 64 हजार 543 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 96 हजार 183 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 63 हजार 148 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 5,212 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 08 April 2025

HOME PAGE