- जिले में 977 हुए एक्टिव केस, अब तक 3408 लोग ठीक हाे चुके
कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं। पिछले डेढ़ महीने से रोजाना दो से चार लोगों की जान काेरोना से जा रही है। मरने वालों के अधिकतर मरीज सांस, शुगर, किडनी आदि बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं। मंगलवार को भी जिले में चार कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
हालांकि जिला प्रशासन ने सिर्फ तीन लोगाें की कोरोना से मौत की पुष्टि की है जबकि समाजसेवी नौजवान सोसायटी ने प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से चार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार किया। वहीं मंगलवार को कोरोना के 74 केस सामने आए।
डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन के अनुसार अब तक जिले में 5145 केस पॉजीटिव आ चुके हैं जिसमें से 3408 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा मंगलवार को 100 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई। नए केसों को मिलाकर अब जिले में 977 एक्टिव केस हाे गए हैं। मंगलवार को 3 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। वहीं 577 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
मृतकों की आयु 39 से 67 के बीच, संस्था ने किया संस्कार
मंगलवार को 67 साल की गांव कल्याण सुखा बठिंडा वासी सुरजीत कौर कोरोना से मौत हो गई। महिला को दो दिन पहले खासी के साथ छाती जाम होने व सास लेने में दिक्कत के चलते सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था जहां कोरोना टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें हालत गंभीर होने के बाद महिला को फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड सेंटर में दाखिल करवाया गया जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
वही दूसरी मौत गांव कोठा गुरु का बठिंडा वासी राजकुमार की हुई है। करीब 39 साल के राज कुमार को कुछ दिन पहले कोरोना की पुष्टि के बाद निवारण अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इसी तरह कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत अशोक कुमार उम्र 63 साल वासी बसंत बिहार गली नंबर 5-1 की हुई है। उन्हें कोरोना पॉजीटिव आने के बाद एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
चौथी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत गांव बल्लो रामपुरा वासी मलकीत सिंह की हुई है। 57 साल के मलकीत सिंह को सास में दिक्कत व तेज बुखार की शिकायत के बाद बठिंडा के निवारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इन सभी मृतकों का समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के सदस्यों जनेश जैन, राकेश जिंदल, सोनू माहेश्वरी, रोहित गर्ग, जसकरन रॉयल, निर्भय सिंह, मनिक गर्ग, अमित गर्ग द्वारा दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ की अगुवाई में कर दिया गया।
मानसा में 2 की मौत 15 नए पॉजिटिव मामले आए सामने
मंगलवार को मानसा में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें मानसा में 10, सरदूलगढ़ में 1, बुढलाडा में 1, ख्याला कलां में 3 मरीज शामिल हैं वही 21 मरीजों को ठीक होने के बाद आज छुट्टी देकर घर भेजा गया है। सेहत विभाग की ओर से अब तक 28818 व्यक्तियों के नमूने लिए जा चुके हैं। मानसा जिले में अब तक 139 केसा सामने आ चुके है जिसमे से 961 लोग तंदरुस्त होने के बाद अपने घरों को लौट गए है।
मंगलवार को 400 व्यक्तियों के कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं। मानसा में इस समय 404 कोरोना एक्टिव केस हो चुके हैं। मंगलवार को बुढलाडा व मानसा में दो व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या 25 हो चुकी है, जो बाहरी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे थे।
No comments:
Post a Comment