बुधवार, 23 सितंबर 2020

कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को होने वाले पंजाब बंद के लिए 31 किसान संगठन एकजुट हुए



  • संसद में हाल ही में पास हुए तीन कृषि विधेयकों (Three Farm Bills) के लिए केंद्र सरकार को पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) के किसानों की ओर से भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. 
  • इतना ही नहीं NDA के सबसे पुराने सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद और मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इन विधेयकों का विरोध करते हुए मंत्रिमंडल (Ministry) से इस्तीफा भी दे दिया था.


 चंडीगढ़. कृषि विधेयकों (Farm Bills) के विरोध में 25 सितंबर को पंजाब बंद (Punjab Bandh) का आयोजन किसान संगठनों (Farmer Organisations) की ओर से किया गया है. इसके लिए 31 किसान संगठन एक साथ आने के लिए तैयार हुए हैं. 25 तारीख के बंद का आह्वान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (All India Kisan Sangrash Coordination Committee) की ओर से किया गया है. इस संबंध में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों (representatives) ने शनिवार को ही मोगा में एक बैठक की थी. किसान मजदूर संघर्ष समिति (Kisan Mazdoor Sangharsh Samiti) ने पहले ही 24 से 26 सितंबर के बीच रेल रोको आंदोलन (Stop the Rail movement) का आह्वान किया हुआ है.

क्रांतिकारी किसान यूनियन (Revolutionary Farmers Union) के अध्यक्ष दर्शन पाल ने बताया कि पंजाब बंद (Punjab Bandh) को समर्थन देने वालों में मुख्य तौर पर भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी), कीर्ति किसान यूनियन, भारती किसान यूनियन (एकता उगराहां), भाकियू (दोआबा), भाकियू (लाखोवाल) और भाकियू (कादियां) आदि संगठन शामिल हैं. बता दें कि संसद में हाल ही में पास हुए तीन कृषि विधेयकों (Three Farm Bills) के लिए केंद्र सरकार को पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) के किसानों की ओर से भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं NDA के सबसे पुराने सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद और मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इन विधेयकों का विरोध करते हुए मंत्रिमंडल (Ministry) से इस्तीफा भी दे दिया था.

किसानों के 25 सितंबर के पंजाब बंद के आह्वान को समर्थन देगा आम आदमी पार्टी
वहीं पंजाब में मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 25 सितंबर के किसानों के राज्यव्यापी बंद का समर्थन करने की घोषणा की है. कृषि संबंधी तीन विधेयकों के खिलाफ किसानों के बुलाये बंद के बारे में आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने कृषि विरोधी कानून के खिलाफ किसानों के 25 सितंबर के राज्य व्यापी बंद के आह्वान का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की है.' देश के कई हिस्सों उठ रहीं बिल के विरोधों के आवाज के बीच भी केंद्र सरकार इस मसले पर अडिग बनी हुई है.

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE