बठिंडा. दो माह पहले दुकान में कब्जा करने व सामान से तोड़फोड़ करने के मामले में सिविल लाइन पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाले व्यक्ति पर करीब 13 लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें अब कोतवाली पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज किया है। मामले में प्रभावित व्यक्ति संदीप पाठक वासी थर्मल कालोनी ने शिकायत दर्ज करवाई कि बठिंडा वासी नरिंदरपाल सिह, साधू सिंह, अजैब सिंह, राजनदीप सिंह, गुरजीत सिंह भाटी, तजिंदर कुमार, जगसीर सिंह मान के साथ गणेशा बस्ती गोनियाना रोड पर एक दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसमें आरोपी दुकान पर कब्जा करना चाहते थे व पिछले दिनों उक्त लोगों ने दुकान में रात के समय दाखिल होकर कब्जा करने की कोशिश की थी व साजों सामान भी चोरी कर लिया था। इसमें उसने आरोपी लोगों पर सिविल लाइन थाने में केस भी दर्ज करवाया था। इसी रंजिश में उक्त आरोपियों ने करीब 9 अन्य साथियों के साथ मिलकर गत दिवस उसे गोनियाना रोड पर उस समय रोकने की कोशिश की जब वह अपनी कार में सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। दो कारों में सवार आरोपियों ने पिस्तोल निकालकर उसकी तरफ तान ली व मार देने की नियत से हमला करने लगे तो वह अपनी कार लेकर भागने लगा लेकिन रास्ते में उन्होंने लोहे की हत्थी से उसकी कार पर वार कर शीशे तोड़ दिए व उसे कार से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागने मे सफल रहा। इसमें आरोपी काफी दूर तक उसका पीछा करते रहे। फिलहाल पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है व गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए है।
21 हजार नशीली गोलियों, हेरोइन व लाहन की तस्करी करने वाले चार नामजद, तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस
ने नशीली गोलियों, हेरोइन व लाहन की तस्करी करने वाले चार लोगों को तीन स्थानों
में नामजद किया है। इसमें तीन लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। सिविल
लाइन पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि राहुल मिड्डा वासी गुरु
तेगबहादुर नगर बठिंडा को घर के पास एक कार में जाते शक के आधार पर रोका गया जिसमें
जांच के दौरान 21 हजार नशीली गोलियां आरोपी के पास से जब्त की गई है। आरोपी को
मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। फूल थाना के इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि
गुलविंदर सिंह वासी जोगानंदर रोड बठिंडा व अमनदीप सिंह वासी नेशनल कालोनी को कार
में जाते फूल रोड चोटियां पर रोककर तलाशी ली गई जिसमें दोनों आरोपी के पास 5 ग्राम
हेरोइन बरामद की गई है दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। बालियावाली पुलिस
के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि हाकम सिंह वासी बालियावाली के पास से 70
लीटर लाहन जब्त की गई। यह लाहन कच्ची अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जानी थी।
आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
गली को लेकर झगड़े में तीन लोगों ने रास्ते में रोक पीटकर किया गंभीर घायल
बठिंडा. गांव बाजक में गली संबंधी झगड़े में तीन लोगों ने
मिलकर एक व्यक्ति को घेरकर मारपीट की व गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। नंदगढ़ पुलिस
थाना ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो
सकी है। नंदगढ़ पुलिस के पास गुरप्रीत सिंह वासी बाजक ने शिकायत दी कि गांव के गेजा
सिंह, काला सिंह, राजू सिंह के साथ गली को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था व इसी
बात को लेकर ए दिन तकरारबाजी होती थी। गत दिवस उक्त तीनों लोगों ने रंजिशन उसे
रास्ते में रोककर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया व मौके से
फरार हो गए। गांव के लोगों ने घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पुलिस ने
घायल व्यक्ति के बयान पर तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें