- BCA की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट से सोशल मीडिया पर की दोस्ती, होशियारपुर से रात के अंधेरे में मिलने बुलाया था जालंधर
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, कार से पहुंचा जालंधर कुंज
BMC चौक के नजदीक APJ कॉलेज में BCA की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि वह आर्य नगर होशियारपुर का रहने वाला है। उसकी इंस्टाग्राम पर रवीना अग्निहोत्री-8 नाम से बने प्रोफाइल वाली लड़की से दोस्ती हो गई। इसके बाद लड़की ने उसे मिलने के लिए होशियारपुर से जालंधर बुलाया। सोमवार को वह अपनी होंडा सिटी कार से वह जालंधर कुंज पहुंचा।
एक्टिवा-बाइक सवारों ने लोहे की राड़ से किया हमला
स्टूडेंट ने बताया कि जब वह लड़की के बताए पते पर पहुंचा तो एक लड़की और एक लड़का साथ खड़े थे। उस लड़की ने कहा कि उसके साथ का लड़का उसका भाई है। लड़की ने कहा कि वह उनके घरवालों से मिल ले। इतनी देर में दो लड़के एक्टिवा व दो लड़के बाइक पर सवार होकर वहां पहुंच गए। लोहे की रॉड लेकर पहुंचे चारों लड़कों ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने स्टूडेंट के सिर, पैर, पीठ व अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ वार किए। स्टूडेंट को बुरी तरह जख्मी करने के बाद आरोपियों ने कार की चाबी छीन ली। हाथ में पहना चांदी का ब्रेसलेट भी उतार लिया। इसके बाद उसकी जेब से I Phone X और I Phone 6 भी निकाल ले लिया। रात करीब 7:30 बजे हुए वारदात के बाद आरोपी स्टूडेंट की कार, ब्रेसलेट और दोनों मोबाइल लेकर भाग निकले।
पहली बार मिलने गया, भरोसे में लेकर लूट लिया
स्टूडेंट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर रवीना अग्निहोत्री नाम से बने प्रोफाइल वाली लड़की ने उससे संपर्क कर दोस्ती की। फिर भरोसे में लेकर पहली बार मुलाकात के लिए बुलाया। यहां पहुंचने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मारपीट की और कार, मोबाइल, ब्रेसलेट लूट लिया।
पुलिस पहुंची तो बयान देने की हालत में नहीं था स्टूडेंट
तीन दिन पहले हुई वारदात को लेकर पुलिस ने बुधवार देर शाम केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मारपीट के बाद स्टूडेंट को उसके पिता ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। इसकी जानकारी के बाद पुलिस जब सोमवार को बयान लेने पहुंची तो स्टूडेंट बयान देने की हालत में नहीं था। इसके बाद पुलिस वापस लौट आई। बुधवार को बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment