-जमीन के मालिकों ने अब मामले में अदालत जाने का लिया फैसला, सोमवार को दायर होगी याचिका
बठिंडा, 18 दिसंबर(जोशी). बठिडा डबवाली रोड को सिक्स लेन करने संबंधी की जाने वाली जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर प्रशासन व जमीन मालिकों के बीच पैदा हुआ विवाद में अब कोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला लिया गया है। पंजाब सरकार ने बठिडा के एसडीएम अमरिदर सिंह टिवाणा का तबादला कर उनकी जगह पर नए एसडीएम को तैनात किया है। इसके बाद वीरवार से पक्का धरना लगाने वाले जमीन के मालिकों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर सोमवार को कोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला लिया है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन कमर्शियल जगह का भी रिहायशी रेट दे रहा है।
इससे पहले लोगों ने बुधवार को बठिडा-डबवाली रोड को दो घंटे के लिए ब्लाक भी किया था। जमीन मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि सड़क को चौड़ा करने के लिए प्रशासन की ओर से जमीन को एक्वायर किया जा रहा है। इसका उनको रेट सिर्फ 18.5 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जा रहा है, जो मार्केट रेट से भी काफी कम है। जबकि यहां पर इस समय कमर्शियल रेट दो करोड़ के लगभग है। लेकिन प्रशासन उनको रिहायशी रेट दे रहा है, जिसके विरोध में वह संघर्ष कर रहे हैं। इसी के चलते अब एसडीएम बठिडा का तबादला हो गया है तो वह कोर्ट में जाएंगे, जिसकी तैयारी को पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर जमीन मालिक विनोद बांसल, जेके गर्ग, मोहित गुप्ता, गुरदीप सिंह, गहरीब बुट्टर, रशपाल सिंह, कृष्ण सिगला आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि बठिडा डबवाली रोड को सिक्स लेन करने के लिए जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर प्रशासन व जमीन मालिकों के बीच विवाद चल रहा है। जमीनों के मालिक मुआवजा कम देने के आरोप लगा रहे हैं तो अधिकारी सारा कुछ नियमों के अनुसार होने की बात कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कामर्शियल जमीन का भी रिहायशी रेट दिया जा रहा है। जमीन मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि सड़क को चौड़ा करने के लिए प्रशासन की ओर से जमीन को एक्वायर किया जा रहा है। इसका रेट सिर्फ 18.5 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जा रहा है, जो मार्केट रेट से भी काफी कम है। यहां पर कामर्शियल रेट 2 करोड़ के लगभग है। जमीन मालिक विनोद बांसल, जेके गर्ग, मोहित गुप्ता, गुरदीप सिंह, गहरीब बुटर, रशपाल सिंह, कृष्ण सिगला ने बताया कि बठिडा डबवाली रोड को नेशनल हाईवे की ओर से सिक्स लेन किया जा रहा है। इस संबंध में 3ए नोटिफिकेशन के बाद 3डी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब अवार्ड सुनाकर 3जी नोटिफिकेशन ही आना है। लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले बठिडा-श्री अमृतसर साहिब रोड को फोरलेन करने के समय 40 हजार रुपये प्रति गज का मुआवजा गांव गिलपत्ती के पास दिया जा चुका है। उनको यहां पर सिर्फ 250 रुपये प्रति गज के दिए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment